Posts

Showing posts with the label कृष्ण भजन

निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम मेरे घर भी आएंगे घनश्याम लिरिक्स - Niklega Meri Bhakti Ka Parinaam Mere Ghar Bhi Aayenge Ghanshyam Lyrics

Image
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम मेरे घर भी आएंगे घनश्याम लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले  राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे, अरे बरसाना कहाँ दूर है , ये वृंदावन कहाँ दूर है तेरी नज़र का कसूर है. राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे, निकलेगा मेरी हरि भक्ति का परिणाम, मेरे घर भी आएंगे घनश्याम, मैं भी प्यासा हरिदास हूँ, राधा जी का खासम खास हूँ, सुनकर देर ना लगाएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे,   लाखों से किसी एक को चुनते है, अंदर की आवाज को सुनते है बस याद कर फरियाद कर  ना यु जीवन बर्बाद कर, बीते दिन लौट न आएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं, उनके तो हरि  संग में रहते है मैं भी प्यासा हरिदास हूँ, राधा जी का खासम खास हूँ, सुन कर हरि देर न लगाएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे न देखे कोई धर्म कर्म कोई जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात वो सब जान के पहचान के , एक बार वो अपना मान ले, फिर आकर गले लगाएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे न बस याद कर फ़रियाद कर, न यू जी

ज़रा चल के वृंदावन में देखो कान्हा बंसी बजाते मिलेंगे लिरिक्स - Jara Chal ke Vrindawan Me Dekho Kanha Bansi Bajate Milenge Lyrics

Image
ज़रा चल के वृंदावन में देखो कान्हा बंसी बजाते मिलेंगे लिरिक्स ज़रा चल के वृंदावन में देखो, कान्हा बंसी बजाते मिलेंगे. झूला झूल रही होंगी राधा प्यारी, श्याम झूला झुलाते मिलेंगे. ज़रा चल के वृंदावन में देखो..... कभी रूठ गयी होंगी राधा प्यारी, मेरे मोहन मनाते मिलेंगे, ज़रा चल के वृंदावन में देखो..... माँ यशोदा के व्याकुल अधर भी, कान्हा कान्हा बुलाते मिलेंगे. ज़रा चल के वृंदावन में देखो Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Jara Chal ke Vrindawan Me Dekho Kanha Bansi Bajate Milenge   Singer:- देवी चित्रलेखा जी   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स - Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics

Image
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स साथी हमारा कौन बनेगा  तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये जिंदगी से दुखो की,  विदाई हो जाये एक नजर कृपा की करदो  मानूंगा अहसान  तेरा मानूंगा अहसान संकट हमारा कैसे टलेगा तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.. पानी हे सर से ऊपर, मुसीबत आन पड़ी है आज हमको तुम्हारी, जरुरत आन पड़ी हे अपने हाथ में हाथ पकड़लो, मानूंगा अहसान तेरा मानूंगा अहसान साथ हमारे कौन चलेगा तुम ना चलोगे तो कौन चलेगा ओ मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे  ओ खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे ओ मेरे बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे तुमसे मिलना बाते करना  बड़ा अच्छा लगता है  क्या है ये क्यों है ये  क्या खबर क्यों मगर जो भी है  बड़ा अच्छा लगता है  जब तक सांसे चलेगी  तुझको ही चाहूँगा श्याम  मर भी गया तो भी तुझे  करूँगा मै प्यार  Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega   Singer:- Dhishtha Anushka   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स - Phoolo Me Saj Rahe Hai Shri Vrindawan Bihari Lyrics

Image
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी।  और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी॥ टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से, करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से। बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी॥ बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते, सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते। इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी॥ श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी, इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी॥ नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा। इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी॥ चुन चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया, दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया, उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी॥ Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Phoolo Me Saj Rahe Hai Shri Vrindawan Bihari   Singer:-Rekha Rao   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा लिरिक्स - Maine Mohan Ko Bulaya Hai Vo Aata Hoga Lyrics

Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा लिरिक्स श्याम के जब से नैन हुए है चार  श्याम बने है राधिका और राधा बन गयी श्याम सामने आओगे या आज भी परदा होगा रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा वो आता होगा वो आता होगा वो आता होगा वो आता होगा मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा मौत आती है तो आ जाए नहीं गम कोई  वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा हम गुहगारो ने सोचा ही नहीं था कभी जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा  जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा  तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Maine Mohan Ko Bulaya Hai Vo Aata Hoga   Singer:-Sumit Saini   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स - Shyama Preet Main Tose Laga Baitha Hu Lyrics

Image
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हे बाबा श्याम जिंदगी तेरे नाम  दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू, दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू, दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू, दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू मुझको सताए जो आ के कभी दर्द, बस नाम है तेरा लेना, गम मेरे हर के तू आ मेरे बाबा, बस खुशिया मुझको तू देना, तेरा ही नाम ले कर मैं बाबा, रोज चलता रहता हूं। श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं। शीश जो मांगा हरि ने, एक बार में दे डाला, कलयुग में रूप हरि का  ले के संसार को पाला, हारे का तुम ही केवल, हो एक सहारा, जिसका ना कोई जगत में, श्याम हमारा तेरी बदौलत हर कष्ट रोज, हंसते हुए ही तो सहता हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसेलगा बैठा हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं। तीन बाण धारी हारे, युद्ध के सहाये शीश से बाबा तुम, शिरगुल कहलाये माता मोरब के हो राज दुलारे, कृष्ण कन्हैया के भी, हो अति प्यारे। एक तुम ही श्यामा मेरे हो, बाकी सबको पराया मैं कहता हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं

मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊं लिरिक्स - Mera Man Panchi Ye Bole Ud Vrindavan Jaau Lyrics

Image
मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊं लिरिक्स मेरा मन पंछी ये बोले,  उड़ वृन्दावन जाऊं, बृज की लता पता में,  मैं राधे राधे गाऊँ, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, वृन्दावन की महिमा प्यारे,  कोई ना जानें, प्रेम नगरिया मनमोहन की,  प्रेमी पहचानें बृज गलियों में झूम झूम के, मन की तपन बुझाऊं,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, निधिवन जी में जहाँ कन्हियाँ,  रास रचाते हैं, प्रेम भरी अपनी बासुरियाँ,  आप बजाते हैं, राधा संग नाचे सांवरिया, दर्शन करके आऊँ,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, छैल छबीले कृष्ण पीया तेरी,  याद सताती है, कूहू कूहू कर काली कोयल,  मन तड़पाती है, छीन लिया सब तूने मेरा,  यार कहाँ अब जाऊं,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, राधे राधे जपले मनवा,  दुःख मीट जायेंगे, राधा राधा सुनके कान्हा,  दौड़े आयेंगे, प्यारे राधा रमण तुम्हारे,  चरणों में रम जाऊँ,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, मेरा मन पंछी ये बोले,  उड़ वृन्दावन जाऊँ, बृज की लता पता में, 

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more