Posts

Showing posts with the label गुरुदेव भजन

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो लिरिक्स - Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics

Image
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो लिरिक्स तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे कोई ना अपना सिवा तुम्हारे तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो जो खिल सके ना वो फूल हम हैं तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं दया की दृष्टि, सदा ही रखना तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho   Singer:-  Master Rana   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

एक डाल दो पंछी बैठा कौन गुरु कौन चेला लिरिक्स - Ek Dal Do Panchi Baitha Koun Guru Koun Chela Lyrics

Image
एक डाल दो पंछी बैठा कौन गुरु कौन चेला लिरिक्स एक डाल दो पंछी बैठा,कौन गुरु कौन चेला, गुरु की करनी गुरु भरेगा, चेला की करनी चेला रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | माटी चुन-चुन महल बनाया, लोग कहे घर मेरा, ना घर तेरा,ना घर मेरा, चिड़िया रैन-बसेरा रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी, जोड़ भरेला थैला, कहत कबीर सुनो भाई साधो, संग चले ना ढेला रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | मात कहे ये पुत्र हमारा, बहन कहे ये वीरा, भाई कहे ये भुजा हमारी, नारी कहे नर मेरा रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | देह पकड़ के माता रोये, बांह पकड़ के भाई, लपट-झपट के तिरिया रोये, हंस अकेला जाई रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | जब तक जीवे,माता रोये, बहन रोये दस मासा, बारह दिन तक तिरिये रोये, फेर करे घर वासा रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | चार गज़ी चादर मंगवाई, चढ़ा काठ की घोड़ी, चारों कोने आग लगाई, फूँक दियो जस होरी रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | हाड़ जले हो जैसे लाकड़ी, केश जले जस धागा, सोना जैसी काया जल गयी, कोई ना आया पैसा रे साधुभाई, उड़ जा हंस अकेला | घर की तिरिया ढूंढन लागि, ढूंढ

जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी लिरिक्स - Jite Bhi Lakdi Marte Bhi Lakdi Lyrics

Image
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी लिरिक्स  जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,  देख तमाशा लकड़ी का, क्या जीवन क्या मरण कबीरा, खेल रचाया लकड़ी का, जिसमे तेरा जनम हुआ, वो पलंग बना था लकड़ी का, माता तुम्हारी लोरी गाए, वो पलना था लकड़ी का, जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का, पड़ने चला जब पाठशाला में, लेखन पाठी लकड़ी का, गुरु ने जब जब डर दिखलाया, वो डंडा था लकड़ी का, जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का, जिसमे तेरा ब्याह रचाया, वो मंडप था लकड़ी का, जिसपे तेरी शैय्या सजाई, वो पलंग था लकड़ी का, जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का, डोली पालकी और जनाजा, सबकुछ है ये लकड़ी का, जनम-मरण के इस मेले में, है सहारा लकड़ी का, जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का, उड़ गया पंछी रह गई काया, बिस्तर बिछाया लकड़ी का, एक पलक में ख़ाक बनाया, ढ़ेर था सारा लकड़ी, जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का, मरते दम तक मिटा नहीं भैया, झगड़ा झगड़ी लकड़ी का, राम नाम की रट लगाओ तो, मिट जाए झगड़ा लकड़ी का, जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी, द

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं लिरिक्स - Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi Lyrics

Image
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं लिरिक्स कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा कभी गिरते हुए को उठाया नहीं बाद आंसू बहाने से क्या फायदा ओ ओ ओ… मैं तो मंदिर गया पूजा आरती की पूजा करते हुए ये ख्याल आ गया मैं तो मंदिर गया पूजा आरती की पूजा करते हुए ये ख्याल आ गया कभी माँ बाप की सेवा की ही नहीं सिर्फ पूजा के करने से क्या फायदा कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।। मैं तो सतसंग गया गुरूवाणी सुनी गुरू वाणी को सुनकर ख्याल आ गया हो हो हो… मैं तो सतसंग गया गुरूवाणी सुनी गुरू वाणी को सुनकर ख्याल आ गया जन्म मानव का लेके दया न करी फिर मानव कहलाने से क्या फायदा कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।। ओ ओ ओ… मैंने दान किया मैंने जपतप किया दान करते हुए ये ख्याल आगया हो मैंने दान किया मैंने जपतप किया दान करते हुए ये ख्याल आगया कभी भूखे को भोजन खिलाया नहीं दान लाखो का करने से क्या फायदा कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।। गंगा नहाने हरिद्वार काशी गया गंगा नहाते ही मन में ख्याल आ गया हो ओ… हो गंगा नहाने हरिद

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो मे लिरिक्स - He Gurudev Pranam Aapke Charano Me Lyrics

Image
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो मे लिरिक्स सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी,  कंठ शारदा माता है जो भी मुख से वचन कहें,  वो वचन सिद्ध हो जाता है हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु,  हैं शंकर भगवान आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में जनम के दाता मात पिता हैं,  आप करम के दाता हैं आप मिलाते हैं ईश्वर से,  आप ही भाग्य विधाता हैं दुखिया मन को रोगी तन को,  मिलता है आराम आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में निर्बल को बलवान बना दो,  मूर्ख को गुणवान प्रभु ‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी  ज्ञान का दो वरदान गुरु Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  He Gurudev Pranam Aapke Charano Me   Singer:-   Poonam Didi   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

काल करे सो आज करे कबीर दोहे लिरिक्स - Kal Kare So Aaj Kare Kabir Dohe Lyrics

काल करे सो आज करे कबीर दोहे लिरिक्स काल करे सो आज करे आज करे सो अब पल में परलय होयेगी बहुरी करेगा कब कबीरा.... बुरा जो देख मैं चला बुरा ना मिलया कोई जो मन खोजा आपका मुझसे बुरा ना कोई कबीरा....   दुख में सुमिरन सब करे सुख में करे ना कोई जो सुख में सुमिरन करे तो दुख कहे होए  कबीरा.... पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया ना कोई ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय  कबीरा.... माटी कहे कुम्हार से तू क्या रौंदे मोय एक दिन ऐसा आयेगा मैं रौंदूंगी तोय  कबीरा.... मेरा मुझे कुछ नहीं जो कुछ है सो तेरा तेरा तुझको सौंपते क्या लागे है मेरा  कबीरा.... निंदक नियरे राखिये आंगन कुटी छवाई बिन पानी साबुन बिन निर्मल करे सुहाय  कबीरा.... काल करे सो आज करे कबीर दोहे लिरिक्स - Kal Kare So Aaj Kare Kabir Dohe Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Kal Kare So Aaj Kare Kabir Dohe   Singer:-  jubin Nautiyal   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more