Posts

Showing posts with the label देवी भजन

नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है लिरिक्स - Nau Devi Nayan Kholo Pujari Dwar Aaya Hai Lyrics

Image
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है लिरिक्स नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है मैया के द्वारे मेरे ब्रह्मा जी पधारे, शंख दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है, नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है.... मैया के द्वारे मेरे विष्णु जी पधारे, चक्र दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है, नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है.... मैया के द्वारे मेरे भोले जी पधारे, डमरु दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है, नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है.... मैया के द्वारे मेरे रामा जी पधारे, धनुष दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है, नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है.... मैया के द्वारे मेरे कान्हा जी पधारे, मुरली दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है, नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है.... मैया के द्वारे तेरे भगत पधारे, दरस दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है, नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Nau Devi Nayan Kholo Pujari Dwar Aaya Hai   Singer:-Sheela Kalson   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे

तेरा दर तो हक़ीकत में दुखियों का सहारा है देवी भजन लिरिक्स -Tera Dar To Haqikat Me Dukhiyo Ka Sahara Hai Devi Bhajan Lyrics

Image
तेरा दर तो हक़ीकत में दुखियों का सहारा है देवी भजन लिरिक्स | |  श्लोक  || बोलो अम्बे मात कि जय  नमो नमो विन्धेश्वरी  नमो नमो जगदम्ब  भक्त जनों के काज में  मैया करती नहीं विलम्ब  दरबार तेरा दरबारों में  कुछ खास अहमियत रखता है  और जिसको जितना मिलता है  जो जैसी नियत रखता है  हे माँ ....  तेरा दर तो हकीकत में  दुखियों का सहारा है, दरबार तेरा मैया  जन्नत का नजारा है  बिगड़ी हुई तकदीरें  माँ पल में बनाती हो , अब लाज रखो मैया हम सब ने पुकारा है  हम सब ने पुकारा है  जो बंदिशे थी ज़माने कि  वो तोड़ आया हु  आया तेरे दर पे  दिवाना  आया हो आया  आया तेरा दिवाना  तेरा दिवाना तेरा दिवाना तेरा दिवाना  आया तेरे दर पे  दिवाना  आया तेरे दर पे  दिवाना  जिसने भी पुकारा है  माँ दौडी चली आये   दरबार तेरा मैया  जन्नत का नजारा है  जन्नत का नजारा है  तेरे दर के ही टुकडो पर  हम सब का गुजारा है  तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है टूटी हुई कश्ती है  बड़ी दूर किनारा है  मैया तेरे टुकडो पर  हम सब का गुजारा है  हम सब का गुजारा है  Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Tera Dar To Haqikat Me Dukhiyo Ka Sahara Ha

मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ लिरिक्स - Main Pardesi Hoon Pahli Baar Aaya Hu Lyrics

Image
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ लिरिक्स मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ, दर्शन करने मैया के दरबार आया हूँ । ऐ लाल चुनरिया वाली बेटी ये तो बताओ माँ के भवन जाने का रास्ता किधर से है इधर से है या उधर से सुन रे भक्त परदेशी, इतनी जल्दी है कैसी अरे जरा घूम लो फिर लो रौनक देखो कटरा की जाओ तुम वहां जाओ, पहले पर्ची कटाओ ध्यान मैया का धरो, इक जैकारा लगाओ चले भक्तों की टोली, संग तुम मिल जाओ, तुम्हे रास्ता दिखा दूँ, मेरे पीछे चले आओ ये है दर्शनी डयोढ़ी, दर्शन पहला है ये करो यात्रा शुरू तो जय माता दी कह यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ... इतना शीतल जल ये कौन सा स्थान है बेटी ये है बाणगंगा, पानी अमृत समान, होता तन मन पावन, करो यहाँ रे स्नान माथा मंदिर में टेको, करो आगे प्रस्थान, चरण पादुका वो आई, जाने महिमा जहान मैया जग कल्याणी माफ़ करना मेरी भूल, मैंने माथे पे लगाई तेरी चरणों की धूल अरे यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ न मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ... ये हम कहा आ पहुंचे ये कौन सा स्थान है बेटी ये है आदि कुवारी महिमा है इसकी भ

मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ तू मुझे दर्शन दे लिरिक्स - Mere Naino Ki Pyas Bujha De Maa Tu Mujhe Darshan De Lyrics

Image
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ तू मुझे दर्शन दे लिरिक्स शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ जग जननी है मेरी भोली भाली माँ हो… जग जननी है मेरी भोली भाली माँ जग जननी है मेरी भोली भाली माँ मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ तू मुझे दर्शन दे अपने चरणों का दास बना ले माँ तू मुझे दर्शन दे शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ जग जननी है मेरी भोली भाली माँ हो… जग जननी है मेरी भोली भाली माँ जग जननी है मेरी भोली भाली माँ   दयालु तू है माँ क्षमा कर देती है सभी के कष्टों को माँ तू हर लेती है जय कारा शेरां वाली दा बोल साचे दरबार की जय तू ही जग जननी है तू ही जग पालक है चराचर की मैया तू ही संचालक है तू ही संचालक है, तू ही संचालक है अपनी ज्योत में मुझको समा ले माँ तू मुझे दर्शन दे माँ तू मुझे दर्शन दे मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ तू मुझे दर्शन दे माँ तू मुझे दर्शन दे दूर अब तुझसे माँ मैं ना रह पाउँगा प्यास तेरे दर्शन की माँ

अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां लिरिक्स - Amba Mayi Utari Hai Baag Me Ho Maa Lyrics

Image
अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां लिरिक्स अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां  मैया अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां मैया हाथ मैं कलशा ले खड़ी हो मां  मैया हाथ मैं कलशा ले खड़ी हो मां  अरे कुम्हरन बन के आ गई वो  राजा की मलनियां अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां मैया हाथ में डबला तेल को हो मां  मैया हाथ में डबला तेल को हो मां  अरे तेलन बन के आ गई हो वो  राजा की मलनियां अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां मैया हाथ में त्रिशूल ले खड़ी हो मां मैया हाथ में त्रिशूल ले खड़ी हो मां अरे लोहरन बन के आ गई वो,  राजा की मलनियां अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां मैया हाथ में साठे ले खड़ी हो मां  मैया हाथ में साठे ले खड़ी हो मां  अरे अहरन बन के आ गई वो,  राजा की मलनियां अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां मैया हाथ में नीबुआ ले खड़ी हो मां  मैया हाथ में नीबुआ ले खड़ी हो मां  अरे काछन बन के आ गई वो,  राजा की मलनियां अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Amba Mayi Utari Hai Baag Me Ho Maa   Singer:-SHAHNAZ AKHTAR   Lyrics  :-SHAHNAZ AKHTAR ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे द

माई देने वाली है हम लेने वाले हैं लिरिक्स - Maiya Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics

Image
माई देने वाली है हम लेने वाले हैं लिरिक्स दुनियाँ से क्या लेना हमको, जब मईया देने वाली है  भर देगी भण्डार भवानी, जिस की भी झोली ख़ाली है  माई देने वाली है हम लेने वाले हैं  अरे आज ख़ाली हाथ नहीं जाना, जिसे चाहिए तो हाथ उठाना जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना रोज़ रोज़ मांगने का,  झँझट ही छोड़ दो जिसे जितना चाहिए,  वो माँ से जा के बोल दो आज अच्छा मौका है,  तुमको किसने रोका है अरे सबसे पहले अर्ज़ी लगाना जिसे चाहिए तो  हाथ उठाना जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना हाथ मे ना आए तो,  झोलीयाँ पसार ले खूब ले के जाना आज,  मईया के दरबार से बात बन जाएगी,  झोली भर जाएगी ज़ोरदार तालियाँ बजाना जिसे चाहिए तो हाथ उठाना जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना लाखों भक्त लेने वाले, मईया यह एक है पल में बदल देती,  किस्मत के लेख है काम बन जाए तो झोली भर जाए तो  झूम जयकारे लगाना, जिसे चाहिए तो हाथ उठाना जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Maiya Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai   Singer:-Shahnaaz Akhta   Lyrics  :-Shahnaaz Akhta ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी क

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more