Posts

Showing posts with the label देश भक्ति

झण्डा ऊँचा रहे हमारा लिरिक्स - Zanda Uncha Rahe Hamara Lyrics

झण्डा ऊँचा रहे हमारा लिरिक्स झण्डा ऊँचा रहे हमारा  विजयी विश्व तिरंगा प्यारा सदा शक्ति बरसानेवाला प्रेम सुधा सरसानेवाला वीरों को हर्षानेवाला मातृभूमि का तन-मन सारा झण्डा ऊँचा ... स्वतंत्रता के भीषण रण में लखकर कर जोश बढ़े क्षण-क्षण में काँपे शत्रु देख कर मन में मिट जावे भय संकट सारा झण्डा ऊँचा ... इस झण्डे के नीचे निर्भय हो स्वराज जनता का निश्चय बोलो भारत माता की जय स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा झण्डा ऊँचा ... शान न इस की जाने पावे चाहे जान भले ही जावे विश्व विजय कर के दिखलावे तब होवे प्रण पूर्ण हमारा झण्डा ऊँचा ... झण्डा ऊँचा रहे हमारा लिरिक्स - Zanda Uncha Rahe Hamara Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Zanda Uncha Rahe Hamara   Singer:-  B. S . Nanji and Chorus   Lyrics  :- श्यामलाल गुप्त ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमा

कदम-कदम बढ़ाये जा ख़ुशी के गीत गए जा लिरिक्स - Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics

कदम-कदम बढ़ाये जा ख़ुशी के गीत गए जा लिरिक्स कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा  ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी ना डर उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... तेरी हिम्मत बढ़ती रहे, खुदा तेरी सुनता रहे जो सामने तेरे अड़े, तो ख़ाक में मिलाये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... चलो दिल्ली पुकार के, गम-ए-निशां सम्भाल के लाल किले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा कदम-कदम बढ़ाये जा ख़ुशी के गीत गए जा लिरिक्स - Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Kadam Kadam Badhaye Ja   Singer:-  पंडित वंशीधर शुक्ला   Lyrics  :- पंडित वंशीधर शुक्ला ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्म

ये देश है वीर जवानों का लिरिक्स - Ye Desh Hai veer Jawano Ka Lyrics

ये देश है वीर जवानों का लिरिक्स ये देश है वीर जवानों का  अलबेलों का मस्तानों का,  ओ ... अति वीरों की, ये देश है वीर जवानों का , अलबेलों का मस्तानों का, इस देश का यारों , इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का गहना, ओ... ओ... यहाँ चौड़ी छाती वीरों की, यहाँ भोली शक्लें हीरों की, यहाँ गाते हैं राँझे , यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में, मस्ती में झूमें बस्ती में, ओ... ओ... पेड़ों में बहारें झूलों की, राहों में कतारें फूलों की, यहाँ हँसता है सावन , यहाँ हँसता है सावन बालों में, खिलती हैं कलियाँ गालों में, ओ... ओ... कहीं दंगल शोख जवानों के, कहीं कर्तब तीर कमानों के, यहाँ नित नित मेले , यहाँ नित नित मेले सजते हैं, नित ढोल और ताशे बजते हैं, ओ... ओ... दिलबर के लिये दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिये तलवार हैं हम, मैदां में अगर हम दट जाएं, मुश्किल है के पीछे हट जाएं, ये देश है वीर जवानों का लिरिक्स - Ye Desh Hai veer Jawano Ka Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Ye Desh Hai veer Jawano Ka   Singer:-     Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि मे

अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे लिरिक्स - Ab Ke Baras Tujhe Dharti Ki Rani Kar Denge Lyrics

अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे लिरिक्स अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे,  अब के बरस तेरी प्यासों मे पानी भर देंगे, अब के बरस तेरी चुनर को धानी कर देंगे, अब के बरस ये दुनिया तो फानी है हो, बहता सा पानी है हो, तेरे हवाले ये ज़िंदगानी, ये ज़िंदगानी कर देंगे, अब के बरस....... दुनिया की सारी दौलत से, इज़्ज़त हम को प्यारी, मुट्ठी मे किस्मत है अपनी, हम को मेहनत प्यारी, मिट्टी की कीमत का जग में, कोई रतन नही है, ज़िल्लत के जीवन से बदतर, कोई कफ़न नही है, देश का हर दीवाना अपने, प्राण चीर कर बोला, बलिदानों के खून से अपना, रंग लो बसंती चोला, अब के हमने जानी है हो, अपने मन में ठानी है हो, हमलावरो की ख़तम कहानी, ख़तम कहानी कर देंगे, अब के बरस....... सुख सपनो के साथ हज़ारों, दुख भी तू ने झेले, हंसी खुशी से भीगे फागुन, अब तक कभी ना खेले, चारों ओर हमारे बिखरे बारूदी अफ़साने, जलती जाती शमा जलते जाते हैं परवाने, फिर भी हम ज़िंदा हैं, अपने बलिदानों के बाल पर, हर शहीद फरमान दे गया, सीमा पर जल जल कर, यारों टूट भले ही जाना, लेकिन कभी ना झुकना, कदम कदम पर मौत

मेरा रंग दे बसंती चोला लिरिक्स - Mera Rang De Basanti Chola Lyrics

मेरा रंग दे बसंती चोला लिरिक्स मेरा रंग दे...  मेरा रंग दे बसंती चोला माए रंग दे, मेरा रंग दे बसंती चोला माए रंग दे | निकले हैं वीर जिया ले यूं अपना सीना ताने, है है के जान लुटाने,आज़ाद सवेरा लाने | मर के कैसे जीते हैं,इस दुनिया को बतलाने, तेरे लाल चले हैं माए,अब तेरी लाज बचाने | आज़ादी का शोला बन के खून रगों में डोला, मेरा रंग दे… मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे | दिन आज तो बड़ा सुहाना मौसम भी बड़ा सुनहरा हम सर पे बाँध के आये बलिदानों का ये सेहरा बेताब हमारे दिल में इक मस्ती सी छायी है ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घडी आई है महकेंगे तेरी फिज़ा में हम बन के हवा का झोंका किस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौका निकली है बरात सजा है इंक़लाब का डोला मेरा रंग दे… मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे.. रंग दे बसंती चोला माये रंग दे..  Mera Rang De Basanti Chola Lyrics  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Mera Rang De Basanti Chola   Singer:-  Udit Narayan ,Bh

इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चल के लिरिक्स - Insaf Ki Dagar Pe Baccho Dikhao Chalke Lyrics

इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चल के लिरिक्स इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चल के  ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदल के इन्साफ की डगर पे... अपने हों या पराए, सब के लिए हो न्याय देखो कदम तुम्हारा, हरगिज़ ना डगमगाए रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना संभल-संभल के इन्साफ की डगर पे... इन्सानियत के सर पे, इज़्ज़त का ताज रखना तन मन की भेंट देकर, भारत की लाज रखना जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के इन्साफ की डगर पे... Bhakti Bhajan Song Details (  फिल्म - गंगा जमुना (1961)   Song  :- Insaf Ki Dagar Pe Baccho Dikhao Chalke   Singer:-  हेमंत कुमार   Lyrics  :- शकील बदायुनी ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन लिरिक्स - Mera Mulk Mera Desh Mera Ye Watan Lyrics

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन लिरिक्स मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन  शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन आ.. हा.. आहा.. आ.. इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन जीने का चलन.. इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे जश्न होगा ज़िन्दगी का, होंगे सब मगन होंगे सब मगन.. इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जाने

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more