Posts

Showing posts with the label हनुमान भजन

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स - Shri Ram Janaki Baithe Hai Mere Sine Me Lyrics

Image
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स नहीं चलाओ बाण व्यंग के ऐ विभीषण, ताना ना सेह पाऊं, क्यों तोड़ी है यह माला, तुझे ए लंकापति बतलाऊं, मुझ में भी है तुझ में भी है, सब में है समझाऊं, ऐ लंका पति विभीषण ले देख मैं तुझ को आज दिखाऊं, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नगिनें में । मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए, राम के नाम का मुझ को रस चाहिए । सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में। अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करू, सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू। सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में। फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया, भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया । कोई मस्ती ना सागर मीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में। श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नगिनें में जय श्री राम Bhakti Bhaj

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं लिरिक्स - Sankat Ke Sathi ko Hanuman kahate Hai Lyrics

Image
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं लिरिक्स दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं,  संकट के साथी को हनुमान कहते हैं, जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाए, हनुमान तेरा साथ निभाए, हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा, पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं, संकट के साथी को हनुमान कहते हैं...... जो काम इसके वश में नहीं है, एक काम हमको ऐसा बता दो, हनुमान खुश हो जाएगा तुमसे, बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो, दुनिया के सारे इंसान कहते हैं, संकट के साथी को हनुमान कहते हैं........ दिल से जो इनकी भक्ति करेगा, हनुमान उसका साथी बनेगा, ‘बनवारी’ जो भी शरण में रहेगा, ये उसका बेड़ा पार करेगा, इनके बारे में श्रीराम कहते हैं संकट के साथी को हनुमान कहते हैं bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Sankat Ke Sathi ko Hanuman kahate Hai   Singer:- Jai Shankar Chaudhary   Lyrics  :- Jai Shankar Chaudhary ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश

मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है लिरिक्स - Mein Haq Se Kahati Hu Baba Mera Hai Lyrics

Image
मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है लिरिक्स मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो, देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है। कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं, तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं, जो कुछ है पास मेरे, वो सब तो तुम्हारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है। हारे हुए को हर कोई बहलाता है, केवल तू ही उनका साथ निभाता है, जो थाम लिया तूने , कभी ना वो हारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है। बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला, मुझको समझने वाला, कोई हक़दार मिला, मेरे इस जीवन को, तुम्ही ने सँवारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे

श्री राम का प्यारा हनुमान लिरिक्स - Shri Ram Ka Pyara Hanuman Lyrics

Image
श्री राम का प्यारा हनुमान लिरिक्स सिया वर रामचंद्र की जय महाबली हनुमान की जय राम लखना जानकी जय बोलो हनुमान की जय बोलो हनुमान की जय बोलो हनुमान की श्री राम की सेवा में रहे देखो आठों याम ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम रघुपति राघव राजा राम श्री राम का प्यारा है ये सीता का दुलारा इसने हर एक सांस पे सियाराम उच्चारा सेवक है ये अनोखा जो करता नहीं आराम ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम रघुपति राघव राजा राम सागर को लांघना हो या लंका को जलाना पर्वत को उठाना हो या लक्ष्मण को बचाना पल में मिटा दी मुश्किलें जितनी भी थी तमाम ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम रघुपति राघव राजा राम bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Shri Ram Ka Pyara Hanuman   Singer:- Reshmi Sharma   Lyrics  :- Gyan Pankaj ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

अंजनी का लाला रे भक्तो का रखवाला रे लिरिक्स - Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala Re Lyrics

Image
अंजनी का लाला रे भक्तो का रखवाला रे लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - गोरो की ना कालो की  जिसने लिया तेरा आसरा  उसके संकट को हर डाला रे  अंजनी का लाला रे  भक्तो का रखवाला रे  जिसने लिया तेरा आसरा  उसके संकट को हर डाला रे  संकट मोचन नाम तिहारा  शंकर के अवतारी  दुष्टों का दिल भय से कांपे  सुन तेरी ललकार हे दयालु  हे कृपालु  तेरी महिमा अपरम्पार  अंजनी का लाला रे  भक्तो का रखवाला रे  सियाराम के सेवक बनकर  किये हो अद्भुत काम  लाँघ समंदर लंका उजाड़ी  लाये सिया पैगाम  संजीवन तुम लाये  गया रावण तुम से हार अंजनी का लाला रे  भक्तो का रखवाला रे  ना जानू मै सेवा भक्ति  नहीं मुझे कोई ज्ञान  केवल हु मै शरण तुम्हारी  देदो मुझको ज्ञान  चरणों में रहू हर पल  दम निकले तो तेरे द्वार  अंजनी का लाला रे  भक्तो का रखवाला रे  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Anjani Ka Lala Re   Singer:-  Mayank Aggarwal   Lyrics  :-  Saral Kavi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले

नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स - Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics

Image
नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स  नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। जय बजरंगी, भक्तो के संगी, जय हो वीर हनुमान, तुमको ही पूजूँ, तुमको ही ध्याऊँ, तुम ही मेरे भगवान। नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। मेरे जीवन की माला में, तेरे ही नाम के मोती, भक्ति से तेरी ही हनुमंत, हर भोर मेरी है होती, तेरी ही दिन रात साधना, मेरा यही है काम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। पाया है हनुमान तुम्हें, स्वयं को मैंने खोकर, झूठे लगे संसार के रिश्ते, देखा तुम्हारा हो कर, जोड़ लिया जब नाता तुमसे, फिर जग से क्या काम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam   Singer:-  Tripti Shakya   Lyrics  :-  Kishan Paliwal ऐसे ही सु

आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में लिरिक्स - Aana Pawan Kumar Hamare Hari Kirtan Me Lyrics

Image
आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में लिरिक्स आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में, आना अंजनी के लाल हमारे हरी कीर्तन में, आप भी आना संग में रामजी लाना, लाना जनक दुलार हमारे हरी कीर्तन में, आना अंजनी के लाल...... भरत जी को लाना लक्ष्मण जी को लाना, लाना सब परिवार हमारे हरी कीर्तन में, आना अंजनी के लाल...... कृष्ण जी को लाना और राधा जी को लाना, लाना लखदातार हमारे हरी कीर्तन में, आना अंजनी के लाल..... शिव जी को लाना मैया जी को लाना, लाना मदन मुरार हमारे हरी कीर्तन में, आना अंजनी के लाल...... सुमति को लाना कुमति को हटाना, करना बेड़ा पार हमारे हरी कीर्तन में, आना अंजनी के लाल...... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Aana Pawan Kumar Hamare Hari Kirtan Me   Singer:-  Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति स

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more