संदेश

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी लिरिक्स - Teri Mand Mand Muskaniya Pe Balihar raghav ji Lyrics

चित्र
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी लिरिक्स  तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || तेरी मुस्कनिया पे तेरी मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || तेरे बाल बड़े घुंघराले बादल जो कारे कारे तेरे पांव की पैजनिया से बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी चाल अजब मतवाली लगती है प्यारी प्यारी तेरे पायल की झंकार पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरे संग में सिया सुकुमारी लगती है प्यारी प्यारी इस युगल जोड़ी पर जाऊं मैं बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरे नैन बड़े कजरारे लगते हैं प्यारे प्यारे तेरी मधुर मधुर मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || तेरी मुस्कनिया पे तेरी मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || ramji  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- T...

पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे लिरिक्स - Pakad Lo Bah Raghurayi Nahi To Doob Jayenge Lyrics

चित्र
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे लिरिक्स डगर ये अगम अनजानी, पथिक मै मूड अज्ञानी, संभालोगे नही राघव, तो कांटे चुभ जाएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई,नहीं तो डूब जाएँगे… नहीं बोहित मेरा नौका, नहीं तैराक मै पक्का, कृपा का सेतु बंधन हो, प्रभु हम खूब आएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे… नहीं है बुधि विधा बल, माया में डूबी मती चंचल, निहारेंगे मेरे अवगुण तो, प्रभु जी ऊब जाएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे… प्रतीक्षारत है ये आँगन, शरण ले लो सिया साजन, शिकारी चल जिधर प्रहलाद, जी भूल जाएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे, नहीं तो डूब जाएँगे, नहीं तो डूब जाएँगे… Ramji  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Pakad Lo Bah Raghurayi Nahi To Doob Jayenge   Singer:- PUJYA RAJAN   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी...

अटल छत्र मेरे दादाजी का सारे जहां मे मशहूर है लिरिक्स - Atal Chatra Mere Dadaji Ka sare Jaha Me Mashahur Hai Lyrics

अटल छत्र मेरे दादाजी का सारे जहां मे मशहूर है लिरिक्स अटल छत्र मेरे दादाजी का ,  सारे जहां मे मशहूर हे ,  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... द्वार देखे मैंने अखाड़े भी देखे  आश्रम देखे सारे गुरूद्वारे भी देखे  सच्चा है दरबार दादाजी का  सच्चा है दरबार दादाजी का  दादाजी  हुजुर है  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... भोले शम्भू दादा है दिनों के वाली  झोली भरे उनकी जिसकी भी देखे खाली  जो भी दुखियां इनको पुकारे  जो भी दुखियां इनको पुकारे सुनते ओ जरुर है  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... दिल में थके अरमान और कांधे पे निशान है  चलो चले खंडवा जहाँ दादाजी भगवान है  हो नशा चढ़ा है दादा नाम का  हो नशा चढ़ा है दादा नाम का मस्ती में सब चूर है  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... dadaji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Atal Chatra Mere Dadaji Ka sare Jaha Me Mashahur Hai   Singer:-...

रक्षा करो हमारी दादाजी धुनी वाले लिरिक्स - Raksha Karo Hamari Dadaji Dhuniwale Lyrics

चित्र
रक्षा करो हमारी  दादाजी धुनी वाले लिरिक्स रक्षा करो हमारी  दादाजी धुनी वाले  रक्षा करो हमारी  हरिहरजी भोले भाले  मंदिर में जाके देखा  मस्जिद भी ढूंड डाली  गिरजा बता ना पाया  शंकर कैलाश वाले  रक्षा करो हमारी  दादाजी धुनी वाले  कही रामजी कहाये कही मौन रूप धारा कही कृष्ण रूप धरकर  लिला दिखाने वाले  रक्षा करो हमारी  दादाजी धुनी वाले  नानक कही कहाये  कही बौद्ध जा कहाये  कबीरा कही कहाकर  साहेब कहाने वाले  रक्षा करो हमारी  दादाजी धुनी वाले  Dadaji  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Raksha Karo Hamari Dadaji Dhuniwale   Singer:-    Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं लिरिक्स - Hai Jindagi Kitani Khubsurat Jinhe Abhi Ye Pata Nahi Hai Lyrics

चित्र
है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं लिरिक्स है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं कोई बहुत प्यार करने वाला जिन्हें अभी मिला नही हैं ।। चले जो आंधी वो तिनका तिनका बिखर जाए आसिया गम नही हैं चले जो आंधी वो तिनका तिनका बिखर आसिया गम नही हैं जो तोड़ दे मेरे हौसलो को अभी तूफा उठा नहीं हैं है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं....।। हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे हमारे दिल मे तू ही तू है हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे हमारे दिल मे तू ही तू है तुमसे मोहब्बत तुमसे शिकायत और किसी से गिला नही हैं है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं....।। मेरी निगाओ से दूर मत जा सुकुनै दिल बंदिल में समाजा मेरी निगाओ से दूर मत जा सुकुनै दिल बंदिल में समाजा हे कह रही हैं हर एक धङकन तेरा बिना कुछ मजा नही हैं ।। है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं.... ।। है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं कोई बहुत प्यार करने वाला जिन्हें अभी मिला नही हैं ।। mahakal  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Hai Jindagi Kitani Khubsurat Jinhe Abhi Ye Pa...

सारी समस्या का हल एक लोटा जल लिरिक्स - Sari Samasya Ka Hal Ek Lota Jal Lyrics

चित्र
सारी समस्या का हल एक लोटा जल लिरिक्स कैसे कह दू मेरी हर एक दुआ  बे असर हो गयी और जब जब भी मैं रोया बाबा  तुझ को खबर हो गयी।। देख कर प्यार तेरा मेरा देख कर प्यार तेरा मेरा  इस दुनिया से किनारा हो गया और पता चला ही नहीं  कब तुझसे प्यार हो गया मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया।। मुझे प्यार हो गया मेरा दिल खो गया मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया।। भक्ति करके तेरी बाबा आया मुझमे बल जैसे तूने ढला बाबा मैं भी गया ढल सारी समस्या का हल बाबा एक लोटा जल मेरे शिव को चड़ाउ कोई एक लोटा जल इनको जल चढाने से चमत्कार हो गया मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया मुझे प्यार होगया मेरा दिल खो गया मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया।। सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय जो बोले ॐ नमः शिवये उसके दुःख मिट जाए सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय।। किसी का दिल न दुखाओ  ना किसी को तुम रुलाओ ना लो किसी की हाय सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय पागल पागल कहती मुझे दुनिया ये सारी मुझे तेरे नाम की हो गयी बिमारी लोग मुझे रात दिन मारते ये ताना है ये देखो ये ...

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे तेरा दरबार न छूटे लिरिक्स - Maa Tumhara Pyar Na Ruthe Tera Darbar Na Chhute Lyrics

चित्र
माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे तेरा दरबार न छूटे लिरिक्स इस धरती पर स्वर्ग से सूंदर है तेरा प्यार, हम पर रहे बरसता यु ही सदा तुम्हारा प्यार, तुम्हारा प्यार ना रूठे तेरा दरबार न छूटे, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, हम संतान तुम्हारी और तुम हो मात हमारी, हर उलझन में मइयां बनती हो ढाल हमारी, रहे झलकता हम बच्चो पर इतना प्यार दुलार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, दे ऐसा वरदान मुझे माँ करता रहु तेरी पूजा, तेरी लगन के आगे सूझे मोहे काम न दूजा, झुकता रहे चरणों में शीश ये बारम बार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, मात पिता तुम मेरे तुम ही हो पालनहारी, तुम से मिला है जीवन तुम हो लाज हमारी, इनकी सेवा कर न सके तो जीवन है बेकार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, जीत के घर पर मइया तेरी ज्योत जले दिन राती, योगी तुम्हे पुकारा बिन देर लगाए आती, शान पे है आशीष तुम्हारा नतमस्तक परिवार, तुम्हारा प्यार ना रूठे मेरा परिवार न टूटे, Matarani  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Maa Tumhara Pyar Na Ruthe Tera Darbar Na Chhute   Sing...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं