Posts

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स - Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics

Image
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे हरी आ जाओ हरी आ जाओ  मेरी नैया लगा दो पार  हरी आ जाओ एक बार  तेरे बिन मेरा है कौन यहाँ,  प्रभु तुम्हें छोड़ मैं जाऊँ कहाँ, मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, मैंने जनम लिया ज़ग मे आया,  तेरी कृपा से ये नर तन पाया, तूने किए उपकार घनेरे,  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, मेरे नयना कब से तरस रहें,  सावन भादों हैं बरस रहे अब छाये घनघोर अंधेरे,  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, प्रभु आ जाओ प्रभु आजाओं,  अब और न मुझको तरसाओं, काटो जनम मरण के फेरे,   घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, जिस दिन से दुनियाँ में आया,  मैंने पल भर चैन नहीं पाया, सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, मेरा सच्चा मारग छूट गया,  मुझें पाँच लुटेरों ने लूट लिया मैंने ज़तन किए बहुतेरे,  घनश्याम  स

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स - Itani kirpa Saware banaye Rakhana Lyrics

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, मैं तेरा तू मेरा कान्हा, तू राजी मैं राजी, तेरे नाम पे लिख दी मैंने, इस जीवन की बाजी, लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना, भूल कभी ना जाना, तेरे दर पे बना रहे बस, मेरा आना जाना, दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... तेरे प्रेमियों में मन लगता, और कही ना लागे, फीका फीका ये जग सारा, भजन भाव के आगे, भजनों की इस भूख को जगाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... जनम जनम तक तेरा मेरा, साथ कभी ना छूटे, टूट जाए साँसों की लड़िया, तार कभी ना टूटे, गोदी में इस  दास को बिठाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स - Itani kirpa Saware banaye Rakhana Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Itani kirpa Saware banaye Rakhana   Singer

शिरडी वाले साईं बाबा लिरिक्स - Shirdi Wale Sai Baba Lyrics

Image
शिरडी वाले साईं बाबा लिरिक्स शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, लब के दुआएँ आँखों में आँसू, दिल में उम्मींदें पर झोली खाली, शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, ओ मेरे साईँ देवा, तेरे सब नाम लेवा, जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे, सूने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी, बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा अमीरों का सहारा, ग़रीबों का गुज़ारा, तेरी रहमत का क़िस्सा, बयाँ अकबर करे क्या, दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन सब फूल बाँटे, तू सबका माली शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश क़िस्मत है थोड़े, ये हर राही की मंज़िल, ये हर कश्ती का साहिल, जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला, जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला, तू बिछड़ों को मिला दे बुझे दीपक जला दे, ये ग़म की रातें, रातें ये काली, इनको बना दे ईद और दीवाली, शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, लब के दुआएँ, आँखों में आँसू, दिल में उम्मींदें, पर झोली खाली, शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, शिरडी वाले साईं बाबा लिरिक्स - Shirdi Wale Sai Baba Lyrics Bhakti Bhajan Son

साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स - Sainath Tere Hazaro Haath Lyrics

Image
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स तू ही फकीर तू ही है राजा तू ही है साईं तू ही है बाबा साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ जिस जिस ने तेरा नाम लिया तू हो लिया उसके साथ साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ जिस जिस ने तेरा नाम लिया जिस जिस ने तेरा नाम लिया तू हो लिया उसके साथ इत देखूं तो तू लागे कन्हैया उत देखूं तो दुर्गा मैया इत देखूं तो… नानक की मुस्कान है मुख पर शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर साईनाथ, साईनाथ साई नाथ तेरे हज़ारों हाथ साई नाथ तेरे हज़ारों हाथ राम नाम की है तू माला गौतम वाला तुझ में उजाला नीम तेरे की मीठी छाया बदले हर चोले की काया बदले हर चोले की काया साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ तेरा दर है दया का सागर सब मजहब भरते हैं गागर पावन पारस तेरी आग तेरा पत्थर कण कण राग तेरा पत्थर कण कण राग साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ तेरा मंदिर सब का मदीना जो भी आये सीखे जीना तू चाहे तो टल जाये घात तू ही भोला तू ही नाथ तू ही भोला तू ही नाथ साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स - Namo Namo Jai Namah Shivay Lyrics

Image
नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स नमो नमो जय नमः शिवाय कितने भोले मेरे शिव है करते है कमाल शंकर  नमो नमो..... चला था शंकर कथा सुनाने अमरनाथ का  राज बताने पंचरतन को त्याग अपने पार्वती  को भेद  बताने कथा को सुनकर अमर हो गया इक जोड़ा कबूतर का आज भी उड़ते अमरनाथ में रूप है गौरी शंकर का  नमो नमो जय नमः शिवाय विस्तार कर दिया जो  लेख शिवा ने  अमरनाथ की हवा पहाड़ी  और गुफा ने  दिव्य लोक की दिव्य दिशाए  जपती रहती नमः शिवाय  नित धरती पर आके शिवा ने  कल्याण कर दिया हम सब का  नमो नमो जय नमः शिवाय नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स - Namo Namo Jai Namah Shivay Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Namo Namo Jai Namah Shivay   Singer:-  Hansraj Raghuwanshi   Lyric  :-  Kabeer Shukla ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

चल चला चल ओ भगता चल चला चल लिरिक्स - Chal Chala Chal O Bhagta Chal Chala Chal Lyrics

Image
चल चला चल ओ भगता चल चला चल लिरिक्स रखके मन में विश्वास,  नाम मैया का ले ले  तेरे काम आएगा राम, टूटे ना आस चल चला चल  ओ भगता चल चला चल, युग युग से माँ शेरावाली  तार रही है दुनिया को, जाओ अपनी बिगड़ी बना लो  सवार रही है दुनिया को, माँ का बन जा तू दास  नाम मैया का ले ले ……… तन मन कर दे माँ को अर्पण  मैल दिलो के धोती माँ, भर देती है घर खुशियो से  जिसपे खुश होती है माँ, रहने दे ना उदास  नाम मैया का ले ले………. जिसके घर में सच्चें मन से  माँ का पूजन होता है, वो घर घर ना समझो भैया  वो एक मंदिर होता है, रहता एक दम उल्लास  नाम मैया का ले ले…….. चल चला चल ओ भगता चल चला चल लिरिक्स  Chal Chala Chal O Bhagta Chal Chala Chal Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Chal Chala Chal O Bhagta Chal Chala Chal   Singer:- Lakhbir Singh Lakkha   Lyric  :-   ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्म

तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स - Tere Dar ko Mai Chhod Kaha Jau Lyrics

Image
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स  तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ माँ दूजा कोई द्वार न दिखे, अपना दुखडा मै किसको सुनाओ ॥ माँ दूजा कोई द्वार न दिखे तेरे दर को मै छोड कहा जाओ, माँ दूजा कोई द्वार न दिखे, इक आस मुझे तुमसे है मैया ॥ टूटे कही न विश्वास मेरा मैया ॥ तेरे सिवा कहा झोली फैलाऊ माँ दूजा कोई द्वार न दिखे तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ... तेरे आगे मैने दामन पसरा है॥ मुझको ये मैया तेरा ही सहारा है॥ कहा जाऊ जहा जाके कुछ पाउ माँ दूजा कोई द्वार न दिखे तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ... मै भी आया मैया बन के सवाली है॥ तेरे दर से गया न कोई ख़ाली है॥ कैसे आज में निराश होंके जाऊ , माँ दूजा कोई द्वार न दिखे तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ... तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स - Tere Dar ko Mai Chhod Kaha Jau Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tere Dar ko Mai Chhod Kaha Jau   Singer:- Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :-  Deep Mohamdabadi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more