Posts

बचपन का प्यार भोले भूल नहीं जाना रे लिरिक्स - Bachpan Ka Pyar Bhole Bhul Nahi Jana Re Lyrics

Image
बचपन का प्यार भोले भूल नहीं जाना रे लिरिक्स  भोलेनाथ भोलेनाथ  सर पे रख दो मेरे हाथ  बचपन का प्यार भोले  भूल नहीं जाना रे  दर्शन दे दो भोलेनाथ  सुन लो बाबा मेरी बात  भोलेनाथ भोलेनाथ  सर पे रख दो मेरे हाथ  बचपन का प्यार भोले  भूल नहीं जाना रे  कैलाश मैंने देखा नही  कैसे आऊ पता नहीं  पास मेरे आओ ना  दर्शन भोला देदो ना  बचपन कि सेवा मेरी  भूल नहीं जाना रे  बचपन का प्यार भोले  भूल नहीं जाना रे  रुपया ना मांगू बंगला ना मांगू  मै तो भोले नाथ बस शरण तेरा मांगू नमः शिवाय बोलूँगा  मम्मी ने सिखाया है  ओ मेरे नाथ हमें  भूल नहीं जाना रे  बचपन का प्यार भोले  भूल नहीं जाना रे  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Bachpan Ka Pyar Bhole Bhul Nahi Jana Re   Singer:- Veer Barot   Lyrics  :-Kamlesh Barot ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चाली

महादेव नमन चरणों में स्वीकार कीजिये लिरिक्स - Mahadev Naman Charno Me Swikar Kijiye Lyrics

महादेव नमन चरणों में स्वीकार कीजिये लिरिक्स जिसपे करुणा तेरी, महादेव गर हो जाती है, पल में हर एक तमन्ना, उसकी पूरी हो जाती है। जुबा खुलने से पहले ही, इतना मिल जाता है, सारी खुशियां भोले का, गुणगान गाती है। महादेव नमन चरणों में, स्वीकार कीजिये, सबका किया है मेरा भी, उद्धार कीजिये, महादेव नमन चरणो में, स्वीकार कीजिये।। मिलता है सुख अनोखा शिव, जपते ही तेरा नाम, चरणों में तेरे गुजरे अब, जीवन की सुबहो शाम, हो जाए पूरी कामना, हो जाए पूरी कामना, ये उपकार कीजिये, सबका किया है मेरा भी, उद्धार कीजिये, महादेव नमन चरणो में, स्वीकार कीजिये।। भक्ति है तेरी वरदाई, सब देव ये कहे, भक्तो से तेरे हे भोले, दुःख दूर ही रहे, बाधाओं में फसे है हम, बाधाओं में फसे है हम, हमें पार कीजिए, सबका किया है मेरा भी, उद्धार कीजिये, महादेव नमन चरणो में, स्वीकार कीजिये।। चरणों में तेरे बाबा जी, पावन है चारो धाम, तेरी देव करते वंदना, तुझे पूजते है राम, दीनो पे अपनी किरपा शिव, दीनो पे अपनी किरपा शिव, हर बार कीजिये, सबका किया है मेरा भी, उद्धार कीजिये, महादेव नमन चरणो में, स्वीक

महादेव आ जाते मेरे सामने लिरिक्स - Mahadev Aa Jate Mere Samane Lyrics

Image
महादेव आ जाते मेरे सामने लिरिक्स ना जाने किस भेष में आकर,  काम मेरा कर जाते हैं, मैं जो भी माँगू मेरे महादेव  चुपके से दे जाते हैं, मैं जब भी उनका ध्यान धरूँ,  मन ही मन शिव का नाम जपूँ, महादेव आ जाते मेरे सामने,  महादेव आ जाते मेरे सामने बड़े कृपालु बड़े दयालु,  मेरा भोला भंडारी, भक्तोँ की हर खबर है रखते,  जाने कैसे त्रिपुरारी, मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ,  मन ही मन शिव का नाम जपूँ, मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ,  मन ही मन शिव का नाम जपूँ, ओ महादेव आ जाते, मेरे सामने,  महादेव आ जाते, मेरे सामने, धन दौलत वर पुत्र बाँटते,  फिरते महल अटारी , भस्म रमाये पर्वत मरघट,  घूमे बनके भिखारी, मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ,  मन ही मन शिव का नाम जपूँ, मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ,  मन ही मन शिव का नाम जपूँ, ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Mahadev aa jate Mere Samne   Singer:- Satyendra Pathak   Lyrics  :-Mukesh pandey ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन

मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है लिरिक्स - Mera Aaj Bhi Tu Hai Mera Kal Bhi Tu Hai Lyrics

Image
मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है लिरिक्स मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है  मेरी हर एक मुश्किल का हल भी तु है  मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु  मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है  ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु  मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है  तु ही बिगाड़े तु ही सवाँरे  तेरा खेल बड़ा है न्यारा बन सहाय तु मेरा हर पल जब जब मैंने दिल से पुकारा  मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु  मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है  ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु  मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है  तेरे बिन मै कुछ भी नहीं हु  तुझसे  ही सर मेरे जीवन का  शिव तुझसे ही मेरी खुशियां है  तुझसे ही नाता मेरे तन मन का  मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु  मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है  ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु  मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है  जब जब मैंने अरज लगायी  तेरी करुना तब तब पायी बिन मांगे ही सब दे डाला जग में है प्रभु तेरी प्रभुताई  मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति ह

इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी लिरिक्स - Itna Diya Bhole Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Lyrics

Image
इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी लिरिक्स इतना दिया महाकाल ने मुझको  जितनी मेरे औकात नहीं  ये तो करम है मेरे महाकाल का  मुझमे तो कोई बात नहीं  उज्जैन के राजा राजाओ के राजा  महाकाल बाबा महाकाल राजा  तेरी जय जय कार हो गयी इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी   दिवाना हु महाकाल मै उज्जैन के सरकार का भोले बाबा मेरे है मै बेटा हु महाकाल का  जब महाकाल तेरी नजर मुझ पे पड़ गयी  इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी   महाकाल महाकाल महाकाल महाकाल  ये मेरे महाकाल  दिवाने से नजर मिल जाने दो  दीवानगी कि हद तक गुजर जाने दो  और सहारा तुम्हारा है भोले  या तो संभालो या मर जाने दो  तेरी जय हो महाकाल  तेरी जय हो महाकाल  तेरी कृपा से भोले गाड़ी खरीद ली  दर्शन को भोले तेरे दरबार कि टिकट ली  होकर दिवाना मै तो आया तेरे द्वारा  तेरी जय हो महाकाल  तेरी जय हो महाकाल कर नहीं मै कुछ भी मेरा नाम हो गया है  महाकाल कि कृपा से मेरा नाम हो गया है  दरबार तेरे आ के मेरी जिंदगी बदल गयी इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी   Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Itna Diya Bhole Meri Jholi Chhoti Pad Gayi    Singer:- NITIN

तुम अगर द्वार भोले के आते रहो लिरिक्स - Tum Agar Dwar Bhole Ke Aate Raho Lyrics

Image
तुम अगर द्वार भोले के आते रहो लिरिक्स तुम अगर द्वार भोले के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे, बाबा शिव को पुकारा जो मन से कभी, जो खजाने है खाली वो भर जाएंगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। बाबा भोले की भक्ति है सबसे सरल, जो किसी देव देवी में पाई नहीं, कौन ऐसा अभागा है संसार है, जिसने शिवजी की महिमा को गाई नहीं, सोचने में समय तेरा जाता रहा, तो सुहाने ये पल भी गुजर जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। सोना चांदी तो बाबा नहीं मांगते, भाव से गंगा जल ही चढ़ा दीजिये, फुल फल भी चढाने से मजबूर हो, हाथ चरणों के आगे बढ़ा दीजिये, बाबा ऐसे दयालु है भक्तो सुनो, जो भी संकट तुम्हारे है टल जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। जिनके होंठों पे शिव शिव का उच्चार है, उनके जीवन में देखा चमत्कार है, उनके चरणों में जा अब तू देरी ना कर, वो ही दातार सच्चा मददगार है, सबकी बिगड़ी बनाते है भोले सदा, तेरी बिगड़ी को क्या वो मुकर जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, का

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more