संदेश

मेरी मां के बराबर कोई नही लिरिक्स - Meri Maa Ke Barabar Koi Nahi Lyrics

चित्र
मेरी मां के बराबर कोई नही लिरिक्स उँचा है भवन उँचा मंदिर उँची है शान मैया तेरी चर्नो में झुके बादल भी तेरे पर्वत पे लगे शैया तेरी हे कालरात्रि हे कल्याणी तेरा जोड़ धारा पर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही तेरी ममता से जो गहरा हो ऐसा तो सागर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही जैसे धारा और नदियाँ जैसे फूल और बगिया मेरे इतने ज़्यादा पास है तू जब ना होगा तेरा आँचल नैना मेरे होंगे जल-तल जाएँगे कहाँ फिर मेरे आँसू दुख डोर हुआ मेरा सारा आँधियारों में चमका तारा नाम तेरा जब भी पुकारा सूरज भी यहाँ है चंदा भी तेरे जैसा उजागर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही हे कालरात्रि हे कल्याणी तेरा जोड़ धारा पर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही मेरी मां के बराबर कोई नही तेरे मंदिरों में मांई मैने जोत क्या जलाई हो गया मेरे घर में उजाला क्या बतौन तेरी मांया जब कभी मैं लड़खदाया तूने 10 भुजाओं से संभाला खिल्ल जाती है सुखी डाली भर जाती है झोली खाली तेरी ही मेहर है मेहरावाली ममता से तेरी बढ़के मैया मेरी तो धरोहर कोई नही मेरी मां के बराबर ...

मनवा खेती करो हरी नाम की लिरिक्स- Manva Kheti Karo Hari Naam ki Lyrics

चित्र
मनवा खेती करो हरी नाम की लिरिक्स मनवा खेती करो हरी नाम की पैसा ना लागे रुपया ना लागे  ना लागे कवडी दमड़ी  बोलो राम राम राम  बोलो श्याम श्याम श्याम  मनवा खेती करो हरी नाम की मन के बैल गुरु दिशा भटके  रस्सी लगाओ गुरु ज्ञान की  बोलो राम राम राम  बोलो श्याम श्याम श्याम  मनवा खेती करो हरी नाम की कहत कबीरा सुन भाई साधू  भक्ति करो हरी हर की  बोलो राम राम राम  बोलो श्याम श्याम श्याम  मनवा खेती करो हरी नाम की मनवा खेती करो हरी नाम की लिरिक्स- Manva Kheti Karo Hari Naam ki Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Manva Kheti Karo Hari Naam ki Lyrics   Singer:- पंडित रघुनाथ खंडाळकर    Lyric  :-   ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्र...

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स - Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics

चित्र
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे हरी आ जाओ हरी आ जाओ  मेरी नैया लगा दो पार  हरी आ जाओ एक बार  तेरे बिन मेरा है कौन यहाँ,  प्रभु तुम्हें छोड़ मैं जाऊँ कहाँ, मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, मैंने जनम लिया ज़ग मे आया,  तेरी कृपा से ये नर तन पाया, तूने किए उपकार घनेरे,  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, मेरे नयना कब से तरस रहें,  सावन भादों हैं बरस रहे अब छाये घनघोर अंधेरे,  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, प्रभु आ जाओ प्रभु आजाओं,  अब और न मुझको तरसाओं, काटो जनम मरण के फेरे,   घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,  नन्दलाल सांवरिया मेरे, जिस दिन से दुनियाँ में आया,  मैंने पल भर चैन नहीं पाया, सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,  घनश्याम  साँवरिया मेरे मेरा कोई न सहारा बिन ते...

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स - Itani kirpa Saware banaye Rakhana Lyrics

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, मैं तेरा तू मेरा कान्हा, तू राजी मैं राजी, तेरे नाम पे लिख दी मैंने, इस जीवन की बाजी, लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना, भूल कभी ना जाना, तेरे दर पे बना रहे बस, मेरा आना जाना, दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... तेरे प्रेमियों में मन लगता, और कही ना लागे, फीका फीका ये जग सारा, भजन भाव के आगे, भजनों की इस भूख को जगाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... जनम जनम तक तेरा मेरा, साथ कभी ना छूटे, टूट जाए साँसों की लड़िया, तार कभी ना टूटे, गोदी में इस  दास को बिठाए रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे.... इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स - Itani kirpa Saware banaye Rakhana Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Itani kirpa Saware banaye Ra...

शिरडी वाले साईं बाबा लिरिक्स - Shirdi Wale Sai Baba Lyrics

चित्र
शिरडी वाले साईं बाबा लिरिक्स शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, लब के दुआएँ आँखों में आँसू, दिल में उम्मींदें पर झोली खाली, शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, ओ मेरे साईँ देवा, तेरे सब नाम लेवा, जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे, सूने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी, बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा अमीरों का सहारा, ग़रीबों का गुज़ारा, तेरी रहमत का क़िस्सा, बयाँ अकबर करे क्या, दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन सब फूल बाँटे, तू सबका माली शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश क़िस्मत है थोड़े, ये हर राही की मंज़िल, ये हर कश्ती का साहिल, जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला, जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला, तू बिछड़ों को मिला दे बुझे दीपक जला दे, ये ग़म की रातें, रातें ये काली, इनको बना दे ईद और दीवाली, शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, लब के दुआएँ, आँखों में आँसू, दिल में उम्मींदें, पर झोली खाली, शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली, शिरडी वाले साईं बाबा लिरिक्स - Shirdi Wale Sai Baba Lyrics Bhakti Bhajan Son...

साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स - Sainath Tere Hazaro Haath Lyrics

चित्र
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स तू ही फकीर तू ही है राजा तू ही है साईं तू ही है बाबा साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ जिस जिस ने तेरा नाम लिया तू हो लिया उसके साथ साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ जिस जिस ने तेरा नाम लिया जिस जिस ने तेरा नाम लिया तू हो लिया उसके साथ इत देखूं तो तू लागे कन्हैया उत देखूं तो दुर्गा मैया इत देखूं तो… नानक की मुस्कान है मुख पर शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर साईनाथ, साईनाथ साई नाथ तेरे हज़ारों हाथ साई नाथ तेरे हज़ारों हाथ राम नाम की है तू माला गौतम वाला तुझ में उजाला नीम तेरे की मीठी छाया बदले हर चोले की काया बदले हर चोले की काया साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ तेरा दर है दया का सागर सब मजहब भरते हैं गागर पावन पारस तेरी आग तेरा पत्थर कण कण राग तेरा पत्थर कण कण राग साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ तेरा मंदिर सब का मदीना जो भी आये सीखे जीना तू चाहे तो टल जाये घात तू ही भोला तू ही नाथ तू ही भोला तू ही नाथ साईनाथ, साईनाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ...

नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स - Namo Namo Jai Namah Shivay Lyrics

चित्र
नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स नमो नमो जय नमः शिवाय कितने भोले मेरे शिव है करते है कमाल शंकर  नमो नमो..... चला था शंकर कथा सुनाने अमरनाथ का  राज बताने पंचरतन को त्याग अपने पार्वती  को भेद  बताने कथा को सुनकर अमर हो गया इक जोड़ा कबूतर का आज भी उड़ते अमरनाथ में रूप है गौरी शंकर का  नमो नमो जय नमः शिवाय विस्तार कर दिया जो  लेख शिवा ने  अमरनाथ की हवा पहाड़ी  और गुफा ने  दिव्य लोक की दिव्य दिशाए  जपती रहती नमः शिवाय  नित धरती पर आके शिवा ने  कल्याण कर दिया हम सब का  नमो नमो जय नमः शिवाय नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स - Namo Namo Jai Namah Shivay Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Namo Namo Jai Namah Shivay   Singer:-  Hansraj Raghuwanshi   Lyric  :-  Kabeer Shukla ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं