संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलीयो के बलि बजरंग बलि भजन लिरिक्स - Baliyo ke Bali bali Bajarang Bali Bhajan Lyrics

बलीयो के बलि बजरंग बलि भजन लिरिक्स बलीयो के बलि बजरंग बलि, तूने लंका जलाई  किया सब से लड़ाई  हुई जग में बड़ाई  जय सिया राम, बलीयो के बलि बजरंग बलि, घर घर भगवा लहराएगा  कसम है हम ने पाई, हर हिन्दू बोलेगा  जय श्री राम मेरे भाई, राम राज ये आयेगा  हिन्दू जग में छाये गा, जो हमसे टकराएगा  मिटी में मिल जाएगा, नारे जम के लगाओ  जरा जोर से लगाओ  सब के मिल के गाओ  जय श्री राम, बलीयो के बलि बजरंग बलि, देश की शान बढ़ाएंगे  तिरंगा हम लहराएंगे , माथे पर हम अपने  लाल निशान लगाएंगे, हिन्दुस्तान की धरती पे  संतो का है डेरा , जामसावली में रहता  बजरंगी है मेरा, झंडे लेहराओ  जरा ताली बजाओ, सब मिल के गाओ  जय श्री राम, बलीयो के बलि बजरंग बलि,

तू खंडवा बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन लिरिक्स - Tu Khandwa Bulata Rahe Aur Mai Ata Rahu Bhajan Lyrics

तू खंडवा बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन लिरिक्स ओ दादा…इतनी कृपा मैं  तेरी पाता रहु, तू खंडवा बुलाता रहे ओ और मैं आता रहूं……. भाने लगी हैं  तेरे दर की गलियां, तुम्हारे दरश से  खिले मन की कलियाँ, ओ दादा… दीदार तेरा  यूँ ही पाता रहूं, तू खंडवा बुलाता रहे ओ और मैं आता रहूं……. जबसे तेरी चौखट पे  सर ये झुका है, तबसे मेरा कोई  काम ना रुका है, ओ दादा… सर तेरे दर पे   यूं झुकाता रहूं, तू खंडवा बुलाता रहे ओ और मैं आता रहूं……. जब से तेरा दर है मिला  मेरा तन मन है खिला 

तू साथ रहे जो शंभू भजन लिरिक्स - Tu Sath Rahe Jo Shambhu Bhajan Lyrics

चित्र
तू साथ रहे जो शंभू भजन लिरिक्स तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी तेरी कृपा से बने काम हैं,  तेरी वजह से मेरा नाम है सुख दुःख की साया मेरी,  कोई ना मेरा था, मुझको मिला तब,  सहारा तेरा शिवा, तू हाथ पकड़ ले शंभू मैं दूर नहीं रह पाऊँगी तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी चरणों में तेरे शंभू,  जीवन बिताऊं मैं, तेरी साधना में शिव,  ऐसे खो जाऊं मैं भक्ति में तेरी निशदिन, नाचूंगी गीत सुनाऊँगी तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी है ना सहारा कोई,  कुछ ना हमारा है, जितने करम है,  सब तेरा हीं छाया है, चरणों में तेरे भोले, हाथों से पुष्प चढ़ाउंगी- तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी- मेरे महादेव मेरे महादेव शिव शम्भू मेरे महादेव मेरे महादेव मेरे महादेव शिव शम्भू मेरे महादेव Shiv Ji ke Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tu Sath Rahe Jo Shambhu Bhajan   Singer:-   Aavya Dubey   Lyrics  :-  Ravi Chauhan ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी ...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं