मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है लिरिक्स - Mera Aaj Bhi Tu Hai Mera Kal Bhi Tu Hai Lyrics

मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है लिरिक्स

मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है 
मेरी हर एक मुश्किल का हल भी तु है 
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

तु ही बिगाड़े तु ही सवाँरे 
तेरा खेल बड़ा है न्यारा
बन सहाय तु मेरा हर पल
जब जब मैंने दिल से पुकारा 
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

तेरे बिन मै कुछ भी नहीं हु 
तुझसे  ही सर मेरे जीवन का 
शिव तुझसे ही मेरी खुशियां है 
तुझसे ही नाता मेरे तन मन का 
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

जब जब मैंने अरज लगायी 
तेरी करुना तब तब पायी
बिन मांगे ही सब दे डाला
जग में है प्रभु तेरी प्रभुताई 
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

दूर ना करना अपनी शरण से 
लगा के रखना अपने चरण से 
ऐसी भक्ति देना भोले
मुक्ति पाऊ जनम मरण से 
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु 
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है 

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Mera Aaj Bhi Tu Hai Mera Kal Bhi Tu Hai

 Singer:- Pamela Jain

 Lyrics  :-Shardul Rathod


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics