जरा फूलो से सजा दो गोकुल को मेरा लल्ला आने वाला है लिरिक्स - Jara Phoolo Se Saja Do Gokul Ko Mera Lalla Ane Wala Hai Lyrics

जरा फूलो से सजा दो गोकुल को मेरा लल्ला आने वाला है लिरिक्स

जरा फूलो से सजा दो गोकुल को 
मेरा लल्ला आने वाला है

जरा फूलो से सजा दो गोकुल को 
मेरा लल्ला आने वाला है

कोई काजल की डिबिया ले आओ, 
कोई काला धागा ले आओ
कहीं नजर ना लग जाए कान्हा को
मेरा लल्ला आने वाला है

कोई सोने का पालना ले आओ 
कोई मखमल का चादर ले आओ
कोई झूला लगा दो आंगन में
मेरा लल्ला आने वाला है

कोई चांदी का लोटा ले आओ 
कोई सोने की थाली ले आओ
जरा चरण धुला दो लल्‍ला के
मेरा लल्ला आने वाला है

खोई माखन मिश्री ले आओ, 
कोई लड्डू पेड़े ले आओ
जरा भोग लगा दो लल्‍ला को, 
मेरा लल्ला आने वाला है

कोई ढोल नगाड़े बजाओ रे, 
कोई मंगल गाने गाओ रे
सब मिलके जय जयकार करो, 
मेरा लल्ला आने वाला है

Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Jara Phoolo Se Saja Do Gokul Ko Mera Lalla Ane Wala Hai 

 Singer:- Simran Rathore

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics