जिसकी रक्षा करे बजरंग बली लिरिक्स - Jinaki Raksha Kare Bajarang Bali Lyrics
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली लिरिक्स
क्या बिगाड़ेगा उसका काल और कलि,जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
जिसके मुंह में सूरज समाया,
जिसके मुंह में सूरज समाया,
उसकी शक्ति का क्या पार पाए
पूंछ की आग से कैसे देखो,
पूंछ की आग से कैसे देखो,
पल में सोने की लंका जलाए
ऐसे महावीर की शरण भली,
ऐसे महावीर की शरण भली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
भरोसा जिसे है हनुमान का,
भरोसा जिसे है हनुमान का,
उसका बाल भी बांका न होगा
रुख हवाओं का बदलेंगे ऐसे,
रुख हवाओं का बदलेंगे ऐसे,
दुश्मनों ने भी आंका न होगा
देख के भागे उनको दुष्ट खली,
देख के भागे उनको दुष्ट खली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें