कृपा कर दो दया कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स - Kripa Kar Do Daya Kar Do Ladali Shri Radhe Lyrics

कृपा कर दो दया कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स

जय राधे जय राधे,
राधे राधे श्री राधे,
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे,
अखिल अराधिनी श्री राधे,,
जगत स्वामिनी श्री राधे,
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे।

लजाती सी, लुभाती सी,
मधुर मनमोहिनी राधे,
रसिक रस रागिनी राधे,
चमकती चाँदनी राधे,
हर विपदा मेरी हर लो,
लाडली श्री राधे।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे।

लताओं सी, छटाओं सी,
दमकती दामिनी राधे,
मगन मनभाविनी राधे,
सिंधु भव तारिणी राधे,
जीवन को सफल कर दो
लाडली श्री राधे।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे।

कविता वेद ग्रंथों सी,
कंवल सी शोभिनी राधे,
लहर (लहरी) की श्री राधे,
सफल सुविचारिणी राधे,
मुझपर भी नजर कर दो,
लाडली श्री राधे।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे।


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Ladali Shri Radhe

 Singer:-  Uma Lahari

 Lyrics  :- 


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics