हे भोले शंकर पधारो लिरिक्स - He Bhole Shankar Padharo Lyrics

हे भोले शंकर पधारो लिरिक्स 

हे भोले शंकर पधारो बैठे छिप के कहाँ । 
गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ ॥
महा सती के पति मेरी सुनो वंदना ।
हे भोले शंकर पधारो बैठे छिप के कहाँ
आओ मुक्ति के दाता पड़ा संकट यहाँ ॥
महा सती के पति बोलो छिपे हो कहाँ 

भगीरथ को गंगा प्रभु तुमने दी थी,
सागर जी के पुत्रों को मुक्ति मिली थी ।
नील कंठ महादेव हमें है भरोसा है,
इच्छा तुम्हारी बिन कुछ भी नहीं होता ॥
हे भोले शम्भू पधारो किस ने रोके वहां,
आओ भसम रमयिया सब को तज के यहाँ ॥

मेरी तपस्या का फल चाहे लेलो,
गंगा जल अब अपने भक्तो को दे दो ।
प्राण पखेरू कहीं प्यासा उड़ जाए ना,
कोई तेरी करुना पे उंगली उठाए ना ॥
भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की,
इच्छा करो पूरी गंगा सनान की ॥
अब ना देर करो, आ के कष्ट हरो,
मेरी बात रख लो, मेरी लाज रख लो ॥
हे भोले गंगधार पधारो, डोरी टूट जाए ना,
मेरा जग में नहीं कोई तुम्हारे बिना ॥

नंदी की सौगंध तुमे, वास्ता कैलाश का,
बुझ न देना दीया मेरे विशवास का ।
पूरी यदि आज ना हुई मनोकामना,
फिर दीनबंधू होगा तेरा नाम ना ।
भोले नाथ पधारो, तुमने तारा जहां,
आओ महा सन्यासी अब तो आ जाओ ना ॥

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- He Bhole Shankar Padharo

 Singer:-  Hariharan 

 Lyrics  :- 

भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है 
  1. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
  2. हे भोळ्या शंकरा
  3. ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन
  4. फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चले आना भजन
  5. सजा दो घर कोगुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है
  6. नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
  7. शिवजी तेरे द्वारहम भी आयेंगे फ़िल्मी तर्ज भजन
  8. सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
  9. डम डम डमरू बजानाहोगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा
  10. सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा
  11. भोलेनाथ का चेला
  12. भोले चेला बना ले
  13. ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics