फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना लिरिक्स - Fariyad Meri Sunkar Bholenath Chale Aana lyrics
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना लिरिक्स
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना
तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हु
तेरे दरपर आकर मै नित धुनी रमाता हु
क्यों भूल गये भगवन मुझे समझ के बेगाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
मेरी नाव भवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो
जग के रखवाले तुम तुम ही तो कन्हैया हो
कर नंदी सवारी तुम भवपार लगा जाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नही तडपाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नैनो में भरे आँसू क्यों तरस न खाते हो
क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो
अब मैहर करो बाबा सुन के मेरा अफसाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
- हे भोळ्या शंकरा
- हे शम्भु बाबामेरे भोलेनाथ तीनो लोक में तू ही तू शिव भजन
- ये तेरा करम है भोले क़व्वाली भजन
- सजा दो घर कोगुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है
- नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
- शिवजी तेरे द्वारहम भी आयेंगे फ़िल्मी तर्ज भजन
- सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
- डम डम डमरू बजानाहोगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा
- सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा
- भोलेनाथ का चेला
- भोले चेला बना ले
Fariyad Meri Sunkar Bholenath Chale Aana Shiv Bhajan lyrics
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Very good song
जवाब देंहटाएंOutstanding
जवाब देंहटाएं