आज दर पर भवानी के कितने भक्त दर्शन को आए हुए है लिरिक्स - Aaj Dar Par Bhawani ke Kitne Bhakt Darshan Ko Aaye Huye Hai Lyrics
आज दर पर भवानी के कितने भक्त दर्शन को आए हुए है लिरिक्स आज दर पर भवानी के कितने भक्त दर्शन को आए हुए है बस यही आस मन मे लगाए हम भी पलके बिछाए हुए है या रही ओ माता भवानी करके सिंह के ऊपर सवारी अपने हाथों नमे देखो भवानी कैसे खंजर उठाए हुए है आज दर पर भवानी के कितने भक्त दर्शन को आए हुए है माईया जैसा नहीं कोई दूजा सारा संसार करता है पूजा ब्रम्हा विष्णु और शंकर भी उनको अपने मन मे बसाये हुए है आज दर पर भवानी के कितने भक्त दर्शन को आए हुए है आस हो जाए पूरी हमारी देखलु माँ मैं मूरत तुम्हारी तेरे मंदिर के चौखट पे हम भी अपनी पलके बिछाए हुए है आज दर पर भवानी के कितने भक्त दर्शन को आए हुए है Mata Rani Ke Bhakti Bhajan Song Song :- Aaj Dar Par Bhawani ke Kitne Bhakt Darshan Ko Aaye Huye Hai Singer:- Lyrics :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष...