Posts

Showing posts from June, 2021

श्री नर्मदाजी ( दादाजी ) की आरती लिरिक्स - Shree Narmdaji ( Dadaji ) Ki Aarti Lyrics

श्री नर्मदाजी ( दादाजी ) की आरती लिरिक्स जय जगतानंदी, हो मैया जगतानंदी, हो रेवा जगतानंदी ब्रम्हा हरिहर शंकर, रेवा, शिव हरिशंकर, रूद्री पालंती हरिओम् जय जगतानंदी.... देवी नारद शारद, तुम वरदायक, अभनभ पद्चंडी| हो मैया अभनभ पद्चंडी, हो रेवा अभनभ पद्चंडी सुरनर मुनि जन सेवत, सुरनर मुनि जन सेवत शारद पद्वंती, हरिओम् जय जगतानंदी देवी धूम्रक वाहन राजत वीणा वाजंती हो मैया वीणा वाजंती, हो रेवा वीणा वाजंती झुम्कत झुम्कत झुम्कत, झननन झननन झननन रमती राजंती, हरिओम् जय जगतानंदी देवी बाजत ताल मृदंगा सुर मंडल रमत हो मैया सुर मंडल रमती, हो रेवा सुर मंडल रमत तोड़ीताम् तोड़ीताम्, तुरड़ड़ तुरड़ड़ रमती सुरवंती हरिओम् जय जगतानंदी देवी सकल भुवन पर आप विराजत निसदिन आनंदी हो मैया सब युग आनंदी, हो रेवा युग युग आनंदी गावत गंगा शंकर, सेवत रेवा शंकर तुम भव् मेटन्ति हरिओम् जय जगतानंदी मैया जी की आरती जो नर पढ़ गावे हो मैया आनंद पढ़ गावे, हो रेवा युग युग पढ़ गावे भजत शिवानंद स्वामी, अहरी जपत हरिहर स्वामी  मन इच्छा फल पावे  हरिओम् जय जगतानंदी जय जगतानंदी, हो मैया जगतानंदी, हो रेवा जगतानंदी ब्रम्हा हरिहर शंकर, रेवा, शिव हरिशंकर,

अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा लिरिक्स - Ajab Hai Bhole Natha Ye Darbar Tumhara Lyrics

Image
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा  लिरिक्स अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा  दरबार तुम्हारा  भूत प्रेत नित करे चाकरी सबका यहा गुजारा  अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा  दरबार तुम्हारा  बाघ बैल को हरदम एक जगह पे आके   कभी ना एक दूजे को बुरी नज़र से ताके  कहीं और नहीं देखा हमने ऐसा गजब नज़रा अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा  दरबार तुम्हारा   गणपति राखे चूहा कभी सर्प नहीं छूआ  भोले सर्प लटकाये कार्तिक मोर नचाये आज का काम नहीं है तेरा अनुशाषित  है सारा   अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा  दरबार तुम्हारा  अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा  लिरिक्स  Ajab Hai Bhole Natha Ye Darbar Tumhara Lyrics Shiv Bhajan by Dhiraj kant ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

किस तरह से नमन मै करू आपका लिरिक्स - Kis Tarah Se Naman Mai karu aapka Lyrics

Image
किस तरह से नमन मै करू आपका लिरिक्स किस तरह से नमन मै करू आपका  स्वागतम स्वागतम स्वागतम आपका  आप आये बड़ी उम्र है आपकी  बस अभी नाम मै लिया आपका  किस तरह से नमन मै करू आपका  स्वागतम स्वागतम स्वागतम आपका  आपकी एक नजर कर गयी क्या असर  मेरा दिल था मेरा हो गया आपका किस तरह से नमन मै करू आपका  स्वागतम स्वागतम स्वागतम आपका  डर है मुझको ना बदनाम कर दे कही  इसतरह प्यार से देखना आपका  किस तरह से नमन मै करू आपका  स्वागतम स्वागतम स्वागतम आपका  Welcome song by Dhiraj Kant- स्वागत गीत  किस तरह से नमन मै करू आपका लिरिक्स - Kis Tarah Se Naman Mai karu aapka Lyrics Singer - Dhiraj Kant ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स - Racha Hai shrishti ko jis prabhu ne Lyrics

Image
रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये श्रष्टि चला रहे है, जो पेड़ हमने लगाया पहले, उसी का फल हम अब पा रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये श्रष्टि चला रहे है।। इसी धरा से शरीर पाए, इसी धरा में फिर सब समाए, है सत्य नियम यही धरा का, एक आ रहे है एक जा रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये श्रष्टि चला रहे है।। जिन्होने भेजा जगत में जाना, तय कर दिया लौट के फिर से आना, जो भेजने वाले है यहाँ पे, वही तो वापस बुला रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये श्रष्टि चला रहे है।। बैठे है जो धान की बालियो में, समाए मेहंदी की लालियो में, हर डाल हर पत्ते में समाकर, गुल रंग बिरंगे खिला रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये श्रष्टि चला रहे है।। रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये श्रष्टि चला रहे है, जो पेड़ हमने लगाया पहले, उसी का फल हम अब पा रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये श्रष्टि चला रहे है।। रचाए सृष्टि को जिस प्रभु ने वही ये सृष्टि चला रहे हैं लिरिक्स  Rachae shrishti ko jis prabhu ne wahi ye shrishti chala rahe ha

मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Re Radha Rani Lage Lyrics

Image
मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे लिरिक्स मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे, मने खारो खारो जमुनाजी रो पानी लागे | यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी | वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी | व्रज्धाम राधाजी की राजधानी लागे  मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे कान्हा नित मुरली मे टेरे सुमरे बारम्बार | कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊना पावे पार | रूप रंग की छबीली पटरानी लागे मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई | मारी जीभड़ीया ने भावे अब तो राधा नाम मलाई | वृषभानु की लाली तो गुड़धानी लागे  मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों याम | तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम | राधा नाम मे सफल जिंदगानी लागे  मीठे रस से भरियो रे राधा रानी लागे Bhajan -  Mithe Ras Se Bharyo Re Radha Rani Lage Singer - Jaya Kishori ji ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम

मुझे दास बना कर रख लेना लिरिक्स - Mujhe Das Banakar Rakh Lena Lyrics

Image
मुझे दास बना कर रख लेना लिरिक्स  मुझे दास बना कर रख लेना,  भगवान तु अपने चरणों में मै भला बुरा हु तेरा हुँ , तेरे द्वार पे डाला डेरा हुँ मुझे चाकर जान के रख लेना भगवान तु अपने चरणों में जब अघम से अघम को तारा है, उसमे ही नाम हमारा है मुझे भार समझ कर रख लेना भगवान तु अपने चरणों में मुझे दास बना कर रख लेना,  भगवान तु अपने चरणों में Mujhe Das Banakar Rakh Lena Bhagwan tu Apne Charano Me Lyrics Lyrics- Shree Fanibhushan Choudhary. Singer- Dhiraj Kant. ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता लिरिक्स -Mere Malik Ke Darbar me Sab Logo Ka Khata

Image
मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता लिरिक्स मेरे मालिक के दरबार में, सब लोगो का खाता जितना जिसके  भाग्य में होता , वो उतना ही पाता मेरे मालिक के दरबार में.... क्या साधू क्या संत गृहस्थी, क्या राजा क्या रानी, प्रभु की पुस्तक में लिखी है, सब की कर्म कहानी, वही सभी के जमा खरच का, सही हिसाब लगाता,  मेरे मालिक के दरबार में ...  बड़े कड़े कानून प्रभु के, बड़ी कड़ी मर्यादा, किसी को कौड़ी कम नही देता, किसी को दमड़ी ज्यादा इसलिए तो दुनिया में ये  जगत सेठ कहलाता,  मेरे मालिक के दरबार में ... करते हैं फ़ैसला सभी का  प्रभु आसन पर  डट के, इनका फैसला कभी ना बदले, लाख कोई सर पटके, समझदार तो चुप रहता हैं, मूरख़ शोर मचाता,  मेरे मालिक के दरबार में.... SINGER - ANIL NAGORI ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more