रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स - Racha Hai shrishti ko jis prabhu ne Lyrics
रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स
रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने,वही ये श्रष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।
इसी धरा से शरीर पाए,
इसी धरा में फिर सब समाए,
है सत्य नियम यही धरा का,
एक आ रहे है एक जा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।
जिन्होने भेजा जगत में जाना,
तय कर दिया लौट के फिर से आना,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
वही तो वापस बुला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।
बैठे है जो धान की बालियो में,
समाए मेहंदी की लालियो में,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
गुल रंग बिरंगे खिला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।
रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।
रचाए सृष्टि को जिस प्रभु ने वही ये सृष्टि चला रहे हैं लिरिक्स
Rachae shrishti ko jis prabhu ne wahi ye shrishti chala rahe hai Lyrics
singer -Dhiraj kant
Speechless to appreciate/ praise.
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएंGood morning sir
जवाब देंहटाएं