संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है लिरिक्स - Wo Naseebo Se Jyada De Raha Hai Lyrics

चित्र
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है लिरिक्स बिन पानी के नाव खे रहा है,  वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है..... मेरा छोटा सा घर महलो का राजा है वो, मेरी औक़ात क्या महाराजा है वो, फिर भी साथ मेरे रह रहा है, वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है.. भूखे उठते है पर भूखे सोते नहीं, दुःख आते है हम पर तो रोते नहीं, दिन रात खबर ले रहा है, वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है.. बनवारी दीवाने बड़े से बड़े, इनके चरणों में कंकर के जैसे पड़े, फिर भी अर्ज़ी मेरी सुन रहा है, वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है.. भोले मेरी लाज रखना लिरिक्स  महाकाल तेरी बस्ती मे कृपा बरसती  लिरिक्स दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में लिरिक्स है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले लिरिक्स नंदी पे है चले है शंकर लिरिक्स न जाने वो डमरू वाला लिरिक्स काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा लिरिक्स आँख से आँसू  झलक रहे है लिरिक्स तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा लिरिक्स चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर लिरिक्स लाज मेरी पथ रखियो सदा भोलेनाथ लिरिक्स शिव आराधना सत्यम शिवम सुंदरम लिरिक्स मेरी आस तुम हो मेरे भोलेशंकर लिरिक्स हे शंभू ...

ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ आओ राम जी लिरिक्स - Ye Diwali Mere Sath Hi Manao Aao Ram Ji Lyrics

चित्र
ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ आओ राम जी लिरिक्स मेरे राम जी मेरे राम जी  मेरे राम जी मेरे राम जी  ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी  आओ राम जी  संग सिया को लखन को भी लाओ राम जी  आओ राम जी  मेरी झोपड़ी के भाग भी जगाओ राम जी  आओ राम जी  राम राम जय राम राम जय राम  राम राम जय राम राम जय राम  ये रंगोली बड़े प्रेम से बनाई है  लिखा राम कही लिखा रघुराई है  छुके चरणों से इसे चमकाओ राम जी  आओ राम जी  ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी  आओ राम जी  मेरे मन भी शबारी सा प्यार है  प्रभु मुझे भी तुम्हारा इंतजार है  भोग मेरे पास बैठे के लगाओ राम जी  ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी  आओ राम जी  ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी  आओ राम जी  रामा आप भी तो जानते तो बात है  बाबा बजरंगी ही तो  भोलेनाथ है  मुझे दर्शन उनके कराओ राम जी  आओ राम जी  ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी  आओ राम जी  मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने लिरिक्...

बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स - Batenge To Katenge Lyrics

चित्र
बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स हमारी एकता को हीं देश की ढाल बनाना है हमें याद रखना है अगर हम बटेंगे तो बाँटने वाले महफ़िल सजायेंगे... जाग जाओ सारे हिन्दुओ सोने का कोई काम नहीं वो बंदा किस काम का है भई जिसके मन मे राम नहीं वीर शिवाजी के हम हैँ वंशज मन मे निर्णय कर लेंगे इतनी बात समझ लेंगे भई बट जायेंगे तो कट जायेंगे जग जाओ सारे हिन्दुओ उसकी बात सुनेंगे भई जो बात सनातन की किया करे शेर के जिगरे वाला बंदा किसी के आगे भी ना डरे सौ सौ मोहम्मद गौरी मारे पृथ्वीराज चौहान बने चाये बेचने वाला मोदी हिन्दुओ की पहनचान बने काशी के ज्ञानवपी मे अब भी नंदी रोते हैँ मथुरा के कारावास मे क्यों कन्हैया सोते हैँ बांग्लादेश के तख्तापलट मे हिन्दू हीं क्यों मरते हैँ भाईचारे की आड़ लेके भाई क्यों ऐसा करते हैँ जग जाओ सारे हिन्दुओ देश को जिसने लूट खाया उनको किताबों मे पढ़ते गए ताजमहल जिनसे बनवाया उनके हाथ क्यों कटे गए एक रहोगे नेक रहोगे बात ये मन मे ठान लो संतो का यही है कहना (काटेंगे तो बटेंगे ) मान सको तो मान लो.... जाग जाओ सारे हिन्दुओ. जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे लिरिक्स जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक...

क्या क्या जलवा भरा हुआ है लिरिक्स - Kya Kya Jalwa Bhara Hua Hai Lyrics

क्या क्या जलवा भरा हुआ है लिरिक्स क्या क्या जलवा भरा हुआ है  दादाजी तुम्हारी आँखों मे  देखी मैंने सारी दुनियाँ  दिदार तुम्हारी आँखो मे  तुम मार भी सकते हो पल मे  तुम तार भी सकते हो पल मे  भरा हुआ है  विष-अमृत का  भंडार तुम्हारी आँखो में देखी मैंने सारी दुनियाँ  दिदार तुम्हारी आँखो मे  यह रचना अवघड घाट की है  क्या मुरत रूप विराट की है  मेरे इस भाव मे तुम ही तुम हो दादाजी तुम्हारी भजनों मे देखी मैंने सारी दुनियाँ  दिदार तुम्हारी आँखो मे  क्षण भर मे विश्व रचावत हो  पल भर मे उसे मिटावत हो  कोटी कोटी ब्रह्माण्ड भरा  है  घनश्याम तुम्हारी आंखो में देखी मैंने सारी दुनियाँ  दिदार तुम्हारी आँखो मे  है व्यापक विश्व चराचर मे  जीव जन्तु नारी और नर मे  अब दादाजी तुम भी आओ  दादाजी हमारी आंखो मे देखी मैंने सारी दुनियाँ  दिदार तुम्हारी आँखो मे  दादा भोंले है अवघड दानी हो गई दुनिया दादा की दीवानी लिरिक्स दादाजी ने धुनि रमाई है  लिरिक्स ओ आजा तुमको भक्तों ने पुकारा धुनिर...

जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स - Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Saware Lyrics

चित्र
जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स  नंदलाल तेरी मेरी बाते, एक तू जाने या मैं जानू, आएँगी मिलन की वो राते, एक तू जाने या मैं जानू, तेरे प्रेम की अश्को की बरसाते, एक तू जाने या मैं जानू, वो रूप के रंग के नजतो पे, एक तू जाने या मैं जानू। जहा तूम हो वहा चांदनी कौन पूछेगा, तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा, फरिस्तो को न बतलाना तुम राहे गुजर अपनी, वर्ना गुनाहगारो को इस दर पर कौन पूछेगा। तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सांवरे, जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे, मिल गई हर खुशी, मिट गए सारे गम, बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे, तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे, जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे.... दो जहा का तू मालिक दयावान हैं, अपने भक्तो पे तू तो मेहरबान हैं, तू ही साहिल तू ही कश्ती मेरी सांवरे जी रहा हु कृपा पे मेरे सांवरे, तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे, जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे.... नंदलाल गोपाल दया कर दे, रख चाकर अपने घर मुझे, धन दौलत की चाह नहीं, प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे, तेरे प्यार में इतना खो जाऊ, पागल समझे संसार मुझे, जब दिल अपने में झाकू मैं, ...

एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये लिरिक्स - Ek Baar Humse Saware Najare Milayiye Lyrics

चित्र
एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये लिरिक्स एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये, नजरे मिलके श्याम जरा मुस्कुराइए।। नजरे हमारी आपकी चौखट पे है अड़ी, फिर भी निहारे राह बिचारी खड़ी खड़ी, नजरो पर कर रहम इन्हे अब ना सताइये।। दिल को तो हमने आपके चरणों में रख दिया, दुनिया हमारी आप है इतना समझ लिया, अब आप अपने हाथ से इसको सजाइये ।। प्रहलाद सा बनूँ प्रभु हनुमत सी शक्ति हो, गाउँ भजन मैं झूम के मीरा सी मस्ती हो, ‘नन्दू’ गले से अपने मुझको लगाइये।। एक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये, नजरे मिलके श्याम जरा मुस्कुराइए।। हरे कृष्ण हरे कृष्ण | कृष्ण कृष्ण हरे हरे | हरे राम हरे राम | राम राम हरे हरे || Radha Rani ji  Ke bhakti Bhajan Song Details   Song  :-    Ek Baar Humse Saware Najare Milayiye   Singer:-    Shyam Bihari Das (Shivam Chaurasia) , Jay Shree Devi Dasi (Yashi Parihar)   Lyrics  :-  ओह कान्हा रे मेरी नईया तू ही पार लगाना रे लिरिक्स मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है लिरिक्स एक तरफ सावले से कान्हा दूजी राधिका गोरी लिरक्स तेरी मुरली की धुन सुनके लिरिक्स हरी श...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन52 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 भजन लिस्ट36 आरती35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन15 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं