जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स - Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Saware Lyrics

जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे लिरिक्स 

नंदलाल तेरी मेरी बाते,
एक तू जाने या मैं जानू,
आएँगी मिलन की वो राते,
एक तू जाने या मैं जानू,
तेरे प्रेम की अश्को की बरसाते,
एक तू जाने या मैं जानू,
वो रूप के रंग के नजतो पे,
एक तू जाने या मैं जानू।

जहा तूम हो वहा चांदनी कौन पूछेगा,
तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा,
फरिस्तो को न बतलाना तुम राहे गुजर अपनी,
वर्ना गुनाहगारो को इस दर पर कौन पूछेगा।


तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सांवरे,
जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे,

मिल गई हर खुशी,
मिट गए सारे गम,
बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे,

तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे....

दो जहा का तू मालिक दयावान हैं,
अपने भक्तो पे तू तो मेहरबान हैं,
तू ही साहिल तू ही कश्ती मेरी सांवरे
जी रहा हु कृपा पे मेरे सांवरे,
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे,
जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे....

नंदलाल गोपाल दया कर दे,
रख चाकर अपने घर मुझे,
धन दौलत की चाह नहीं,
प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे,
तेरे प्यार में इतना खो जाऊ,
पागल समझे संसार मुझे,
जब दिल अपने में झाकू मैं,
हो जाए तेरा दीदार मुझे....

तुमसे मिलने की चाहत इस दिल में लगी,
बताओ की परदे में कब तक छिपोगे,
तुम्हे रिख से पर्दा हटाना पड़ेगा,
मुबारक रहे तुमको मेरी मोह्हबत,
तुम्हे सामने मेरे आना पड़ेगा,
मुझे गम नहीं अपनी बरबादियो को,

मिटाना हैं तो शौख से तू मिटा दे,
मिटने से पहले मगर सोच लेना,
मिटाकर तुम्हियो को बनाना पड़ेगा,
तुमसे मिलने की चाहत इस दिल में जगी,
प्यास दर्शन की मेरे इस मन में लगी,
मान लो अब तो मेरी अर्जी मेरी सांवरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सांवरे....


  1. मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना लिरिक्स
  2. मेरी विनती यही है राधा रानी लिरिक्स
  3. कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी लिरिक्स
  4. हे करुणामयी राधे लिरिक्स
  5. हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा लिरिक्स
  6. जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे लिरिक्स
  7. मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को लिरिक्स
  8. दुनिया का बन कर देख लिया लिरिक्स
  9. ओ साँवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है लिरिक्स
  10. थे तो आरोगो नी मदन गोपाल लिरिक्स
  11. तू कर परिक्रमा गोवर्धन की लिरिक्स
  12. मोहे होरी में कर गयो तंग लिरिक्स
  13. वृन्दावन जाऊँगी सखी वृन्दावन जाऊँगी लिरिक्स
  14. मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया लिरिक्स
  15. मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल लिरिक्स
  16. बरसाना लगे मोहे प्यारा लिरिक्स
  17. दिल खो गया बांके बिहारी श्री वृन्दावन में लिरिक्स
  18. तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ लिरिक्स
Radha Rani ji  Ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-   Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Saware

 Singer:-  chitra vichitra ji maharaj

 Lyrics  :- chitra vichitra ji maharaj



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics