संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा एक बार लिरिक्स - Suna Hai Mera Ghar Dwar Bhole Ghar Mere Aaja Ek Bar Lyrics

चित्र
सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा एक बार लिरिक्स सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा,  एक बार तू सुना है मेरा घर द्वार, तुझको सुनानी तुझको बतानी मैंनेदिल की कहानी, रोते रोते सुख गया है बाबा आँखों से पानी, भर दे मेरे भी भंडार , भोले घर मेरे आजा एक बार तू, सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा तुझको भजु मैं शाम सवेरे बनके तेरा दीवाना, मुझको भी दे दे भोले बाबा खुशियों का खजाना, मिल जाए मुझको भी करार, भोले घर मेरे आजाएक बार तू, सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा राह में पलके मैंने बिछाई भोले बाबा तेरी, आ भी जा तू दूर ये कर दे रात अँधेरी, किस्मत को मेरी दे सवार भोले घर मेरे आजा एक बार तू, सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा तू जो ना आया हे शिव शंकर मैं ना जिन्दा रहूँगा, मर भी गया तो हे शिव शम्भु तुझसे मैं ये कहूँगा, माटी को ही ले तू निहार, मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू, सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Suna Hai Mera Ghar Dwar Bhole Ghar Mere Aaja Ek Bar    Singer:-  Ram Kuma...

जब कोई नहीं आता मेरे हनुमान आते है लिरिक्स - Jab Koi Nahi Aata Mere Hanuman Aate Hai Lyrics

चित्र
जब कोई नहीं आता मेरे हनुमान आते है लिरिक्स जब कोई नहीं आता  मेरे हनुमान आते है ।  मेरे दुःख के दिनों में वो  बड़े काम आते है ॥ मेरे नैया चलती है,  पतवार नहीं होती । किसी और की अब मुझको  दरकार नहीं होती ॥ मै डरता नहीं जग से,  प्रभु साथ आते है । मेरे दुःख के दिनों में वो  बड़े काम आते है ॥ कोई भक्ति करे उनकी,  वो उनका हो जाए ॥ कोई याद करे उनको  दुःख हल्का हो जाए । ये बिन बोले सब कुछ  पहचान जाते है । मेरे दुःख के दिनों में वो  बड़े काम आते है ॥ ये इतने बड़े होकर,  दीनो से प्यार करे । अपने भक्तो के दुःख को वो  पल में दूर करे ॥ सब भक्तो का कहना  बाबा मान जाते है । मेरे दुःख के दिनों में वो  बड़े काम आते है ॥ Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Jab Koi Nahi Aata Mere Hanuman Aate Hai   Singer:-    Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव क...

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स - Tere Ek Kadam Par Mai Sao Kadam Badhaunga Lyrics

चित्र
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगा तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा सुख दुःख तो जीवन मैं आएंगे जाएंगे कभी तुझे हंसाएंगे कभी तुझे रुलायेंगे तू चिंतन कर मेरा मैं चिंता मिटाऊंगा तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा दुनिया क्या कहती है इससे तू ना डरना बस नेक नियत से तू हर एक करम करना तू प्रेम बढ़ा मुझसे मैं प्रेम लुटाऊंगा तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा तू सौंप दे सब मुझको इतना सा कहना मान मेरी राह पे चलता चल हो जायेगा कल्याण भजनो से कर मोहित अनमोल बनाऊंगा तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Tere Ek Kadam Par Mai Sao Kadam Badhaunga   Singer:-  Babli Sharma (Bhatinda)   Lyrics  :- Alok Gupta "Mohit" ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी ...

आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स - Aaya Hu Bhole Mai Tere Dwar Lyrics

चित्र
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,  मुझको भी करदे भव से तू पार., तू तो बड़ा दानी है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतर यामी है  मेरे भोले शिवा, सुन अर्ज ये मेरी  शिव शंकर त्रिपुरारी, भक्ति भर दे मुझमे  झुके चरणों में ये दुनिया सारी, चरणों की धूल हु मैं  तू ही मेरा स्वामी है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतरयामी है  मेरे भोले शिवा, प्राणो का पपीहा  बस शिव जी का नाम पुकारे, कर न जरा जीवन  बाबा चरणों में अर्पण तुम्हारे, मुझ पर भी कर दे दिया, सब की तू माने है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतरयामी है  मेरे भोले शिवा, खाली झोली लेके  भोले मैं तेरे द्वारे पे आया, बाबा मुझपे कर दे  दोनों हाथो से किरपा की छाया, महिमा तेरी शिव शम्बू  जग में बखानी है  मेरे भोले शिवा, जग का अंतरयामी है  मेरे भोले शिवा, Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Aaya Hu Bhole Mai Tere Dwar    Singer:-  Ram Kumar Lakkha   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी स...

बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया लिरिक्स - Baba Tu Pariksha Mat Le Mai Thak Gaya Lyrics

चित्र
बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया लिरिक्स फिल्मी तर्ज - ओय राजू प्यार मत करियों  बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते आकर के भरोसा दे दे दे दे  डर कैसा मेरे रहते तू ही गर मुंह फेर ले तो  किस्से कहूं ये भी कह दे बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते मैंने सारा जीवन तेरा ही  गुणगान किया है आई मुसीबत तब भी मैंने  तेरा नाम लिया है पर अब ना मैं सेह पाऊंगा  आकर ये तू सुनले बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते जो सबको सुख देने वाला  मुझसे क्यों है रूठा या फिर कह दे तेरा मेरा  रिश्ता ही है झूठा गर मैंने की प्रीत है सच्ची  तो दुःख मेरे मेट दे बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते जितनी साँसे बची है मेरी  तेरे डर पे गुज़रे ये जीवन तो गया निखार है  पर भव भी तो सुधरे राजू ने बस प्रेम है माँगा  हाथ तेरा अब फेर दे बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले  मैं थक गया देते Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Baba Tu Pariksha Mat Le Mai Thak Gaya    Singer:-  Rajendra A...

सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा लिरिक्स - Sunle Baba Mere Sari Duniya Se Hara Lyrics

चित्र
सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा लिरिक्स सुनले बाबा मेरे  सारी दुनिया से हारा  आया दर पे तेरे,  बम बम भोले  मेहर करो ना  भोले मेहर करो ना तुझसे छुपा ना कुछ भी बाबा  तू तो अंतरयामी है, सब जाने तेरे खेल निराले  मैं सेवक तू स्वामी है, बाबा दुखड़े हरो  झोली सुख की भरो, यही फर्याद लाया हु मैं  चरणों में तेरे, बम बम भोले  मेहर करो ना  भोले मेहर करो ना  तुम हो ओघड़ दानी ऐसे  बिन माँगे ही दे देते, शरनागत के सिर पर बाबा  हाथ तुम्ही तो धर देते, तुम दयालु बड़े  हो किरपालु बड़े  सारी दुनिया में  गूंजे बाबा जयकारे तेरे, बम बम भोले  मेहर करो ना  भोले मेहर करो ना  हे कैलाशी वासी भोले  हे अभियंकर शिव शंकर, हे जोगी तप धारी अगोरी  इस निर्मल पर किरपा कर, अब तो आवो प्रभु  ना तरसावो प्रभु  तेरा अक्षय कमंडल में  भंडारे है भरे, बम बम भोले  मेहर करो ना  भोले मेहर करो ना  Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Sunle Baba Mere Sari Duniya S...

तेरे ही भरोसे थे तेरे ही भरोसे हैं लिरिक्स - Tere Hi Bharose The Tere Hi Bharose Hai Lyrics

चित्र
तेरे ही भरोसे थे लिरिक्स तेरे ही भरोसे थे  तेरे ही भरोसे हैं  तेरे ही भरोसे हम रहेंगे ओ मेरे भोले  ओ मेरे भोले  ॐ नमः शिवाय ॐ तेरे ही भरोसे थे  तेरे ही भरोसे हैं  तेरे ही भरोसे हम रहेंगे तेरे एहसानों को  हम ना भूल पाएंगे भक्ति में तेरी सदा  शीश हम नवाएंगे हर गम में साथ था बन के तू साया देखी है हरदम मैंने तेरी महामाया तेरे ही भरोसे थे  तेरे ही भरोसे हैं  तेरे ही भरोसे हम रहेंगे तू ही आस्था मेरी,  मेरा विश्वास है मेरे ह्रदय में भोले,  तेरा ही वास है तूने ही मुझको  अब तक संभाला हर एक मुश्किल से  तूने ही निकाला  तेरे ही भरोसे थे  तेरे ही भरोसे हैं  तेरे ही भरोसे हम रहेंगे Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Tere Hi Bharose The Tere Hi Bharose Hai   Singer:-  Nirupama Dey , Arvind Ojha   Lyrics  :- Kafia ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन मा...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण57 हंसराज रघुवंशी के भजन51 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 भजन लिस्ट36 आरती35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन15 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं