संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली लिरिक्स - He Naam Re Sabde Bada Tera Naam o Sherowali Lyrics

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली लिरिक्स  काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी, माँ जय माँ अष्ट भवानी हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरोवाली बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे ऐसा कठिन पल, ऐसे घडी है विपदा आन पड़ी है तू ही दिखा अब रस्ता ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है मेरा जीवन बना इक संग्राम शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए बुझती जोत जगाये जिसका नहीं है कोई जगत में तू उसकी बन जाए तीनो लोक करे तोहे प्रणाम शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली भजन लिरिक्स  He Naam Re Sabse Bada tera Naam o sherowali Bhajan Lyrics ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी

मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स - Mere Saware Salone Kanhaiya Tera Jalwa Kaha Par Nahi Hai Lyrics

मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स  मेरे सांवरे सलोने कन्हैया  तेरा जलवा कहाँ पर नही है तेरा जलवा कहाँ पर नही है,  तेरा जलवा कहाँ पर नही है कान वालो ने जाकर सुना है,  आँख वालो ने जाकर के देखा । उनकी आँखो मे परदा पड़ा है  जिसने जलवा ये देखा नही है ॥ मेरे सांवरे सलोने कन्हैया..... लोग पीते है पी पी के गिरते,  हम पीते है गिरते नही है । हम तो पीते है सत्संग का प्याला  ये अँगुरो की मदिरा नही है ॥ मेरे सांवरे सलोने कन्हैया..... मन्दिर जाऊँ मैं सांझ सवेरे,  अलख जगाऊ मैं नाम की तेरे । दुनिया वालो से अब क्या डरना,  हम को दुनिया की परवाह नही है ॥ मेरे सांवरे सलोने कन्हैया..... सुबह शाम है जिस ने पुकारा,  तेरे नाम का लेकर सहारा । सच्चे भाव से जिसने पुकारा,  तेरे आने मे देर नही है ॥ मेरे सांवरे सलोने कन्हैया..... मेरे सांवरे सलोने कन्हैया  तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स  mere saware salone kanhaiya tera jalwa kaha par nahi hai bhajan lyrics  ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन

श्री राधा बरसाने वाली लिरिक्स - Shree radha barsane wali lyrics

 श्री राधा बरसाने वाली लिरिक्स श्री राधा बरसाने वाली  तेरो पुजारी है गिरधारी, राधे तेरो पुजारी है गिरधारी, जा पद चरण करत नित सेवा  बिन दर्शन के न होये कलेवा तेरो ही है आगयाकरी  तेरो पुजारी है गिरधारी, श्री राधा बरसाने वाली  तेरो पुजारी है गिरधारी मानसरोवर जा के बैठी, कान्हा सो रिशहाये के बैठी, स्वामी हरिदास जवे बलहारी  तेरो पुजारी है गिरधारी श्री राधा बरसाने वाली  तेरो पुजारी है गिरधारी गेहवर वन में रास रचावे  रूठे राधा श्याम मनावे  पागल के मन में सुख बारी  तेरो पुजारी है गिरधारी श्री राधा बरसाने वाली  तेरो पुजारी है गिरधारी श्री राधा बरसाने वाली भजन लिरिक्स -  Shree Radha Barsane Wali Bhajan Lyrics स्वर -बाबा रसिका पागल श्रेणी - कृष्ण भजन ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

मेरे रामजी भगवान जी लिरिक्स - Mere Ramji Bhagwan Ji Lyrics

चित्र
मेरे रामजी भगवान जी लिरिक्स इस संसार के सब पापी का  तुम करदो संघार मेरे रामजी भगवान जी  हर पापी की नैया प्रभु जी  डूब जाये मजधार  मेरे रामजी भगवान जी  श्री राम जय राम जय जय राम  श्री राम जय राम जय जय राम  जो जीवन को छिनते  वही जहा में जीते है  धरम पे चलने वाले क्यों  खून के आंसू पीते है  लुटे जग में गरीब की  जगन्नाथ कहलाते है  जो कर्मो से नीच है  जग में पूजे जाते है  श्री राम जय राम जय जय राम  श्री राम जय राम जय जय राम  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Mere Ramji Bhagwan Ji   Singer:-   Kumar Sanu & Alka Yagnik   Lyrics  :- Prakash Mehra ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

रामजी की निकली सवारी लिरिक्स - Ramji Ki Nikali Sawari Lyrics

रामजी की निकली सवारी लिरिक्स सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला मुख पे उजाला हाथ धनुष गले में पुष्प माला हम दास इनके यह सबके स्वामी अंजान हम यह अंतरयामी शीश झूकाओ राम गुण गाओ बोलो जय विष्णु के अवतारी रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी , धीरे चला रथ ओ रथ वाले, तोहे खबर क्या ओ भोले भाले, एक बार देखे दिल ना भरेगा, सौ बार देखो फिर जी करेगा , व्याकुल बड़े हैं कबसे खड़े हैं , दर्शन के प्यासे सब नर और नारी, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला हैं न्यारी न्यारी , चौदह बरस का वनवास पाया, माता पिता का वचन निभाया , धोखे से हर ली रावण ने सीता, रावण को मारा लंका को जीता , तब तब यह आए तब तब यह आए , जब जब ये दुनिया इनको बुलाये, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला हैं , एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ , बीच में जगत के पालन, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला हैं न्यारी, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है, Bhakti Bhajan Song Details Song from Sargam (1979), a love story starring Rishi Kapoor, Jayaprada, Dheeraj kumar, Shashikala, Shakti Kapoor. Music: Laxmikant Pyarelal, Producer: N.N. Sippy, Director:

उड़ जायेगा एक दिन पंछी रहेगा पिंजरा खाली लिरिक्स - Ud jayega ek Din Panchi Rahega pijara khali Lyrics

चित्र
उड़ जायेगा एक दिन पंछी  रहेगा पिंजरा खाली लिरिक्स तू लाख इफाजत करले  तू लाख करे रखवाली  उड़ जायेगा एक दिन पंछी  रहेगा पिंजरा खाली  ना कोई शौहरत होगी  ना कोई गुमान होगा  जो दौलत आज है तेरी  ओ कल गैरो का धन होगा  तू लाख इफाजत करले  तू लाख करे रखवाली  उड़ जायेगा एक दिन पंछी  रहेगा पिंजरा खाली  जायेगा जब जान तेरी  रूह का बेजान तन होगा  जला देंगे तुझे आग में  बस जला बदन होगा  तू लाख इफाजत करले  तू लाख करे रखवाली  उड़ जायेगा एक दिन पंछी  रहेगा पिंजरा खाली  जिसको देखा मौत ने तो  फिर ओ बचता है कहा  कोई आगे कोई पीछे  सबको जाना है वहा तू लाख इफाजत करले  तू लाख करे रखवाली  उड़ जायेगा एक दिन पंछी  रहेगा पिंजरा खाली  ना काम आयेंगे तेरे  दुनिया के सब रिश्ते नाते  धरा रह जायेगा सब ठाठ तेरा  तू क्यों इतराए दीवाने तू लाख इफाजत करले  तू लाख करे रखवाली  उड़ जायेगा एक दिन पंछी  रहेगा पिंजरा खाली  ना कुछ अहसाह है  जस्बा  ना कोई करीना है  नहीं जीने का कुछ मकसद  तो फिर बेकार जीना है  जिओ इस तरह के  ये जिंदगी औरो के काम आये  जलाओ ऐसी शम्मा जो  रोशनी औरो के काम आये  यही नेकी भलाई जो कुछ है  तेरे साथ जायेगा  अलावा

बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा लिरिक्स - Bade Matwale Hai Mere Bholebaba Lyrics

चित्र
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा लिरिक्स बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा  जटा में जिसके बहे गंगा  भोले पीते है भंगा  बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा  जग से निराले है मेरे भोले बाबा  कर में त्रिशूल साजे  हाथो में कमण्डल विराजे  गले में सर्पो की माला  मस्तक पर चाँद है निराला  वाघम्बर ओढ़े भस्म रमाये  श्रिंगी बजाने वाले है  मेरे भोले बाबा... सागर का मंथन है किना  देवो ने तुमको पुकारा  चौदह रतन जब निकले  आपस में किया बटवारा  अमृत को देवो ने पिया  विष पिने वाले है  मेरे भोले बाबा... देवो में सबसे है न्यारे   सारे जग के हो तुम रखवारे  हाथ जोड़ कर भक्त पुकारे  आ जाओ देव हमारे  बम बम बम भोले जग से निराले है मेरे भोले बाबा  शिव जी का सुपरहिट भजन~बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा   Bhajan :- Bade Matwale Hai Bhole Baba   Singer :- Kanhaiya Ji  ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं