संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई लिरिक्स - Bansi Baji Jab Teri Mai Teri Ho Gayi Lyrics

चित्र
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई लिरिक्स मैं राधा तेरी धुन में कृष्णा ऐसे खो गई बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई हो जब आपने पकड़े हाथ तो दुनिया मेरी हो गई आपने पकड़े हाथ तो दुनिया मेरी हो गई बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे हो मिट्टी में जाके डूब गई कश्ती मेरी हाय कब से जल रही थी बस्ती मेरी हाय मिटने वाली ही थी हस्ती मेरी हाय कब से जल रही थी बस्ती मेरी कृष्णा जी आये बचाए मुझे ओह मायावी माया दिखाए मुझे कहे का डर है कृष्णा के होते फिर चाहे लोग जलाए मुझे तन पर वस्त्र ना खाने को रोटी ना चांदी ना सोना ना हीरे ना मोती कोई माने या ना माने मैं तो ये मानूँ के कृष्णा ना होते यह दुनिया ना होती हो जब आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धो गई आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धो गई बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई हो तुझसे कर सकती हूँ सौ सदियों तक बातें मैं हाय तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं हाय तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं यह सूरज भी तेरा तेरे कहने से छुपता है हाय आसमान य

तेरे चरणों में मेरा जीवन है तू माँ है मेरी लिरिक्स - Tere Charano Me Mera Jiwan Hai Tu Maa Hai Meri Lyrics

चित्र
तेरे चरणों में मेरा जीवन है तू माँ है मेरी  लिरिक्स तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जय जय हो जय जय हो  मैया की जय जय हो  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ  बस किरपा है तेरी  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जय जय हो जय जय हो  मैया की जय जय हो  दुर्गे माँ भवानी अम्बे मातारानी  जो दिया तूने दिया  मेरा क्या अपना है  तू जो ना साथ दे तो  हर ख़ुशी सपना है  तूने ही दिया है मुझको  अपने पावों की  धुल ये धुल बन गई  मेरे तक़दीर का सुन्दर फुल   ये फुल खिला तेरा प्यार मिला  तू माँ है मेरी मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ  बस किरपा है तेरी  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जो किया तूने किया  मै क्या कर पाई हु  तेरे आशीष से ही  यहाँ तक आई हु  मैंने तेरा ध्यान किया जब  हर बिगड़ा बना है काम  मेरी नस नस में बस गया है  बस एक तेरा ही नाम  बोले तनमन बोले धड़कन  तू माँ है मेरी मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ  बस किरपा है तेरी  तेरे चरणों में मेरा जीवन है  तू माँ है मेरी जय जय हो जय जय हो  मैया की जय जय हो Sai Baba ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-  Tere Ch

साई राम साई श्याम दुःख भंजन तेरो नाम लिरिक्स - Sai Ram Sai Shyam Dukha Bhanjan Tero Naam Lyrics

चित्र
साई राम साई श्याम दुःख भंजन तेरो नाम लिरिक्स  ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ  आदि ऩा अंत तुम्हारा  तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा धरती पर रहकर प्रभु तुमने,  तन अंबर तक विस्तारा । ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ  आदि ऩा अंत तुम्हारा  तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा साई राम साई श्याम,  दुःख भंजन तेरौ नाम । हे साई नाथ तेरे आने से हुआ , धन्य ये धरती धाम धाम । ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ  आदि ऩा अंत तुम्हारा  तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ईश्वरीय आलोक लिए,  प्रभु मानव रूप धरे हो । चमत्कार ही चमत्कार से,  तुम संपूर्ण भरे हो । सौभाग्य जुड़े तब दर्शन का  सौभाग्य मीले सुखकारा ॥ ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ ,  आदि ऩा अंत तुम्हारा,  तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा । धरती पर रहकर प्रभु तुमने  तन अंबर तक विस्तारा  ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ  आदि ऩा अंत तुम्हारा  तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा । हम तो तुमसे जुड़कर बैठे,  नाते दुनिया वाले । रूप विराट दिखाकर तुमने  मन अचरज मै ड़ाले । साईं नाथ हमे फिर लोटा दो,  वही सहज रूप मनहारा ॥ ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ  आदि ऩा अंत तुम्हारा  तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा । धरती पर रहकर प्रभु तुमने  तन अंबर तक विस्तारा ।

शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो लिरिक्स - Shambhu Sharne Padi Mangu Ghadi Re Ghadi Dukh Kato Lyrics

चित्र
शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी दुख काटो लिरिक्स शंभू शरणे पड़ी मांगू  घड़ी रे घड़ी दुख काटो, दया करीने ने दर्शन आपो  तेरी सेवा में जल ले आई,  उसे मछली भी जूठा कराई  जल कैसे चढ़ाऊँ… भोले कैसे रिझाउ… महादेवा !! भोले कैसे करू तेरी सेवा। शंभू शरणे पड़ी…… तेरी सेवा में दूध ले आई,  उसे बछड़ा भी जूठा कराई दूध कैसे चढ़ाऊँ… भोले कैसे रिझाउ… महादेवा !! भोले कैसे करू तेरी सेवा। शंभू शरणे पड़ी…… तेरी सेवा में फूल ले आई,  उसे भवरा भी जूठा कराई  फूल कैसे चढ़ाऊँ… भोले कैसे रिझाउ… महादेवा !! भोले कैसे करू तेरी सेवा। शंभू शरणे पड़ी… प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Shambhu Sharne Padi Mangu Ghadi Re Ghadi Dukh Kato   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :-  Pradeep Mishra ji प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स बड़ा है दयालु

कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी सन्यासी लिरिक्स - Koi Kahe Kailasho Ke Tum Ho Wasi Sanyasi Lyrics

चित्र
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी सन्यासी लिरिक्स कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।। हिमाचल की बेटी गौरा तेरी साखी, रहते हो कहाँ सन्यासी, कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।। चन्दन चढ़े तोहे धतूरा चढ़े तोहे, चढ़े बेलपत्र दूध की धारा, ओ देवा, एक हाथ शूल तेरे एक हाथ डमरू तेरे, जटाओं से बहे गंगा धारा, हो देवा, कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।। खुद तूने विष पिया औरों को अमृत बाँट के, नील कंठ तब से तू कहलाया, ओ भोले, धरती अम्बर पाताल सब है तेरे महाकाल, रघुवंशी करे तेरी पूजा, हो देवा, कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।।   Bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Koi Kahe Kailasho Ke Tum Ho Wasi Sanyasi   Singer:- Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :- Hansraj Raghuwanshi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं