जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम भजन लिरिक्स - Jinda Rahne Ke Liye Teri Kasam Bhajan Lyrics
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम भजन लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम साँस आती है साँस जाती है सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा आंसुओ की घटाए पि पि के अब तो कहता है यही प्यार मेरा जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरुरी है मोहन तेरी चाहतो ने ये क्या गम दिया तेरी भक्ति में यु दिवाना हुआ ज़माने ने मुझको बेगाना किया दीवाना तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है एक मुलाकात जरुरी है मोहन जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम.... मेरे साथ में रो रहा आसमान मेरा श्याम खोया है जाने कहा उसे ढूंडता मै यहाँ से वहा दर्शन की मुझे प्यास है जीवन कि यही आस है मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है एक मुलाकात जरुरी है मोहन जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम... मेरी आँखों में जले तेरे चाहत के दिए कितना बेचैन हु मै श्याम से मिलने के लिए मेरे बिछड़े दिलबर तू जो एक बार मिले चैन आ जाये मुझे ...