संदेश

हंसराज रघुवंशी के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पार्वती भोले शंकर से लिरिक्स - Parvati Bhole Shankar Se Lyrics

चित्र
पार्वती भोले शंकर से लिरिक्स   पार्वती भोले शंकर से एक दिन पूछन लागी  भूल तो ना जाओगे हमको  तुम हो प्रभु बैरागी  जैसे अमृत बाट दिया था  जैसे लंका त्यागी  भूल तो ना जाओगे हमको  तुम हो प्रभु बैरागी  कहते वेद पुराण सभी है  शिव और शक्ति तभी पूर्ण है रहेगा हर पल साथ मे  रखना भोले नाथ हमारा  हाथ हमेशा हाथ मे  शिव और शक्ति तभी पूर्ण है रहेगा हर पल साथ मे  बरसों व्रत रक्खे मैंने  लाखों शिव लिंग है बनाए  मेरी भाग्य रेखा मे है महादेवा   कब तुम थे आए  मेरी हर एक साँस शिवाय  मंत्र यही दोहराए  बोले ॐ नमः शिवाय नमः  ॐ नमः शिवाय  वाघमबर त्रिपुरारी  होती है बस बात तुम्हारी  मेरी हर एक बात मे  रखना भोले नाथ हमारा  हाथ हमेशा हाथ मे  जनम जनम का  साथ हमारा  भोले भूल ना जाना  वचन दिए जो लेकर फेरे  सातों वचन निभाना  धूप छाव वाले सब मौसम  मेरे साथ बिताना  सदा सदा जो बरसाया है  वही प्रेम बरसाना  हर युंग मे बस मेरे होना  ही शंकर महाराज भिगोना  करुणा की बरसात मे  रखना भोले नाथ हमारा  हाथ हमेशा हाथ मे  तुम शिव की शांति हो  शिव तुम बिन सदा अधूरे  साथ तुम्हारा पाकर  गौरी शंकर हुए है पूरे  अजर अमर है प्रेम हमारा  स

मंदिर जहाँ था फिर वही मंदिर बनाएंगे लिरिक्स - Mandir Jaha Tha Fir Vahi Mandir Banayenge Lyrics

चित्र
मंदिर जहाँ था फिर वही मंदिर बनाएंगे लिरिक्स है विश्वनाथ बाबा, सबसे बड़ा प्रतापी, उसका ही बनारस है, उसका ही ज्ञानवापी, हम उसका क़र्ज़ सांस ये, दे कर चुकाएंगे, मंदिर जहाँ था, फिर वही मंदिर बनाएंगे, मंदिर जहाँ था, फिर वही मंदिर बनाएंगे, मंदिर जहाँ था, फिर वही मंदिर बनाएंगे, हम भोले के भक्त हैं, फक्कड़ मिज़ाज़ वाले, मस्ती में हैं मगन हम, दुनिया से है निराले, हम काशी विश्वनाथ से, वादा निभाएंगे बाबा, मंदिर जहाँ था, फिर वही मंदिर बनाएंगे, आई भगवे की लहर है, मंदिर है सजने वाला, कैलाशी आये काशी, डमरू है बजने वाला, बस उसके सामने ही  अपना सर झुकाएंगे भोले, मंदिर जहाँ था, फिर वही मंदिर बनाएंगे, Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-  Mandir Jaha Tha Fir Vahi Mandir Banayenge   Singer:-  Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :- Shekhar Astitwa ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन

आए अवध मे रघुराई लिरिक्स - Aaye Avadh Me Raghurai Lyrics

चित्र
आए अवध मे रघुराई  लिरिक्स मंगल भवन अमंगल हारी  द्रवहु सूदशरथ अजर बिहारी  राम राम बोलो राम राम राम राम बोलो राम राम बड़ी शुभ ये खबर आयी  बाजे घर घर शहनाई  पापियों का वध करके  आए अवध मे  रघुराई  सोने का रथ होगा  भगवा भारत होगा  राम का अयोध्या मे  ऐसा स्वागत होगा  राम राम बोलो राम राम  राम राम बोलो राम राम  घड़ीया अभिनंदन की  राघव के वंदन की  सरयू के मीठे जल मे  खुशबू है चंदन की  राम राज संभालेंगे  सिया ताज संभालेंगे  दूर थे कल जिनसे  उन्हे आज संभालेंगे  हम दीप जलाएंगे  दिवाली मनाएंगे  अब कभी राम मेरे  वनवास ना जाएंगे  दिन दुख के बित गए  आ सबके मीत आ गए  हार गए बैरी  रघुवंशी जीत गए  सनातन धर्म सनातन धाम यहीं पे यहीं रहेंगे राम बाकी सब किस्से झूठे सत्य है रघुनंदन का नाम ये धरती योगी संतों की यहाँ पर राज करेंगे राम यहाँ पर राज करेंगे राम Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Aaye Avadh Me Raghurai    Singer:-  Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :- Ravi Chopra ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी श

श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया लिरिक्स - Shyam Dar Tere Jab se Aana Jana Ho Gaya Lyrics

चित्र
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया लिरिक्स हर तकलिफ तुम जानते हो बस बाबा तुम ही हो अपने खुली आँखों से तुम दिखते हो बन्द आँखों में भी तेरे सपने ओ राहो में जो मैं भटक जाऊं तो बस तेरा नाम ही याद आये क्या लेना दुनिया से उसको जिसे प्यार श्याम बाबा से हो जाये हो कब-कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया आँसूओं का ठिकाना अब रवाना हो गया मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा कृष्ण के सुदर्शन ने सबको था मारा तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा कृष्ण के सुदर्शन ने सबको था मारा देवी हड़ीम्बा से लिया तुम ज्ञान पाँच पांडवों का तोड़ा अभिमान देखा ना मैने कभी कही तुम जैसा कोई बलशाली एहशान कैसे चुकाऊं तुम्हारा जो जिन्दगी मेरी संभाली हो कब-कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया आँसूओं का ठिकाना अब रवाना हो गया मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आन

कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी सन्यासी लिरिक्स - Koi Kahe Kailasho Ke Tum Ho Wasi Sanyasi Lyrics

चित्र
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी सन्यासी लिरिक्स कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।। हिमाचल की बेटी गौरा तेरी साखी, रहते हो कहाँ सन्यासी, कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।। चन्दन चढ़े तोहे धतूरा चढ़े तोहे, चढ़े बेलपत्र दूध की धारा, ओ देवा, एक हाथ शूल तेरे एक हाथ डमरू तेरे, जटाओं से बहे गंगा धारा, हो देवा, कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।। खुद तूने विष पिया औरों को अमृत बाँट के, नील कंठ तब से तू कहलाया, ओ भोले, धरती अम्बर पाताल सब है तेरे महाकाल, रघुवंशी करे तेरी पूजा, हो देवा, कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी, कोई कहे तुम रहते हो काशी।।   Bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Koi Kahe Kailasho Ke Tum Ho Wasi Sanyasi   Singer:- Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :- Hansraj Raghuwanshi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़

सोहणा सजा है दरबार मां शेरां वाली जगदम्बा लिरिक्स - Sohna Saja Hai Darbaar Maa Shera Wali Jagadamba Lyrics

चित्र
सोहणा सजा है तेरा द्वारा मां शेरां वाली जगदम्बा लिरिक्स सोहणा सजा है तेरा द्वारा, गूंज रहा तेरा जयकारा, हो रही जय जयकार, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा, और किसे मैं अपने, आंसू दिखाऊं, किसको अपने, मन का दर्द दिखाऊं, मतलब का है संसार, मां शेरां वाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा… दिल से जहां भी, जिसने तुझको पुकारा, तूने दिया है मैया, सबको सहारा, नैया है मेरी मझदार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा...... भक्ति ना जानू मैं तो, पूजा ना जानू, तेरे सिवा मैं कोई, दूजा ना जानू, सांचा है तेरा दरबार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा.... तेरी शरण में आया, झोली पसारे, खाली ना जाऊंगा मैं, दर से तुम्हारे, तुम हो दया का भंडार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार,

ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा लिरिक्स - O Ankhiya Khol Re Shiv Bhole Main Hu Teri Gaura Lyrics

चित्र
ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा लिरिक्स ओ शिव ध्यानी औघड़ दानी   ध्यान को छोड़ के मुझ पे  कभी तो तू ध्यान दे  बरसो से बैठी चरणों में तेरे  संग बैठने का मुझको जग में तू मान दे  जब जब कष्ट है आया तीनो लोक में तूने हरा उसे ओ नाथ रे मेरे भी कष्ट को हरले तू भोले मुझको देदे सौगात रे तेरे बिन दिन कितने बीते अब ना लागे जी मोरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा और गौरा मैया कहती है शिव से की मैं शक्ति हूँ मैं ही तेरी सती हूँ जरा मुझको तो जान एक बार आखे खोल भोले और अपनी गौरा को पहचान सखियाँ छेड़े मुझको के शिव है अघोरी पर वो क्या जाने रे की शिव ने थामी मेरी डोरी दुख तू हरले गले तो लगाले कबसे हूं रूठी है मुझको मनाले जब तू अविनाशी तू क्यों है संन्यासी तू करता किसका ध्यान रे मैं तेरे प्रेम की प्यासी तू कैलाश का वासी भोले तू गौरा की जान रे तेरे बिन दिन कितने बीते अब ना लागे जी मोरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा हे… आ…. या तो मुझको इंकार कर दो या फिर मुझको स्वीकार कर लो तेरे प्यार में

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं