Posts

Showing posts with the label हंसराज रघुवंशी के भजन

सोहणा सजा है दरबार मां शेरां वाली जगदम्बा लिरिक्स - Sohna Saja Hai Darbaar Maa Shera Wali Jagadamba Lyrics

Image
सोहणा सजा है तेरा द्वारा मां शेरां वाली जगदम्बा लिरिक्स सोहणा सजा है तेरा द्वारा, गूंज रहा तेरा जयकारा, हो रही जय जयकार, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा, और किसे मैं अपने, आंसू दिखाऊं, किसको अपने, मन का दर्द दिखाऊं, मतलब का है संसार, मां शेरां वाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा… दिल से जहां भी, जिसने तुझको पुकारा, तूने दिया है मैया, सबको सहारा, नैया है मेरी मझदार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा...... भक्ति ना जानू मैं तो, पूजा ना जानू, तेरे सिवा मैं कोई, दूजा ना जानू, सांचा है तेरा दरबार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार, मां शेरां वाली तेरा मां, भक्तों की सुन लो पुकार, मां शेरां वाली जगदम्बा.... तेरी शरण में आया, झोली पसारे, खाली ना जाऊंगा मैं, दर से तुम्हारे, तुम हो दया का भंडार, मां शेरावाली जगदम्बा, सोहणा सजा है दरबार,

ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा लिरिक्स - O Ankhiya Khol Re Shiv Bhole Main Hu Teri Gaura Lyrics

Image
ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा लिरिक्स ओ शिव ध्यानी औघड़ दानी   ध्यान को छोड़ के मुझ पे  कभी तो तू ध्यान दे  बरसो से बैठी चरणों में तेरे  संग बैठने का मुझको जग में तू मान दे  जब जब कष्ट है आया तीनो लोक में तूने हरा उसे ओ नाथ रे मेरे भी कष्ट को हरले तू भोले मुझको देदे सौगात रे तेरे बिन दिन कितने बीते अब ना लागे जी मोरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा और गौरा मैया कहती है शिव से की मैं शक्ति हूँ मैं ही तेरी सती हूँ जरा मुझको तो जान एक बार आखे खोल भोले और अपनी गौरा को पहचान सखियाँ छेड़े मुझको के शिव है अघोरी पर वो क्या जाने रे की शिव ने थामी मेरी डोरी दुख तू हरले गले तो लगाले कबसे हूं रूठी है मुझको मनाले जब तू अविनाशी तू क्यों है संन्यासी तू करता किसका ध्यान रे मैं तेरे प्रेम की प्यासी तू कैलाश का वासी भोले तू गौरा की जान रे तेरे बिन दिन कितने बीते अब ना लागे जी मोरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा हे… आ…. या तो मुझको इंकार कर दो या फिर मुझको स्वीकार कर लो तेरे प्यार में

मेरा भोला नाथ भोला भंडारी मिलता है काशी में कैलाशी लिरिक्स - Mera Bhola Nath Bhola Bhandari Milta Hai Kashi Me Kailashi Lyrics

Image
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी मिलता है काशी में कैलाशी लिरिक्स  बम भोले बम भोले बम भोले बम भोले कैलाश का वासी बम भोले मिलता है जो काशी बम भोले डमरू पर नाचे झूम झूम कर दूर उदासी बम भोले मन का भोला मेरे भोले नाथ लगता सुंदर गौरा के साथ दुनिया के पालक हारी मेरा भोला नाथ भोला भंडारी करता है नंदी की सवारी जटा से निकले गंगा प्यारी भोला नाथ भोला भंडारी भोला नाथ भोला भंडारी जटा से निकले गंगा प्यारी पूजती है जिनको दुनिया ये सारी नाम पुकारे कहे त्रिपुरारी माथे पे चंदा है भस्म लगाये नागो की माला गले में है प्यारी करते हैं सबके मन में वास जितने अघोरी इनके दास मेरे नीलकंठ विषधारी मेरा भोला नाथ भोला भंडारी करता है नंदी की सवारी जटा से निकले गंगा प्यारी भोला नाथ भोला भंडारी हर हर महादेव हर हर महादेव   देवो के देवा अजब तेरी माया जटाधारी तू गंगा धारी कहलाया या भष्मासुर को भस्म तूने भोले उत्पात जो भयंकर जब उसने मचाया मेरे दिल में जगी तेरी प्यास प्यास गाये रघुवंशी हर सांस सांस हनुमान सुमिर पुजारी मेरा भोला नाथ भोला भंडारी करता है नंदि की सवारी जटा से निकले गंगा प्यारी भोला नाथ भोला बन्दरी ॐ नमः शिवाय ॐ नमः श

शम्भू मेरा तू ही तू लिरिक्स - Shambhoo Mera Tu Hi Tu Lyrics

Image
 शम्भू मेरा तू ही तू लिरिक्स शंभू की मस्ती में मन को डुबाया, शंभू की माया में दिल को लगाया, शंभू की छाया में खुद को बसाया, शंभू को अपना हाथ थमाया, शंभू रग रग में है तू ही तू, हर कण में तू ही तू, जहां भी देखूं हर दम, हर पल दिखता बस तू ही तू, शंभू मेरा तू ही तू, रग रग में है तू ही तू, शंभू बस तू ही तू, मेरा शंभू शंकर तू ही तू। सबकी दुआ को सुनता शंभू, हर दर्द का मरहम शंभू, बिखरे को जोड़े शंभू, सुख दुःख का साथी शंभू, है सारे जहां में शंभू, मेरे भीतर भी शंभू, तेरे भीतर भी शंभू, कहीं भी जाऊं, कहीं भी देखूं, मिलता बस तू ही तू, शंभू शंभू, शंभू मेरा तू ही तू, रग रग में है तू ही तू, शंभू बस तू ही तू, मेरा शंभू शंकर तू ही तू। भोले भोला बोले ये दुनिया, भोला बने ना कोई, भोले सा भोला बन तो सही, शायद भोला मिल जाए कहीं। हर हर महादेव, मैंने जबसे होश संभाला, मैं शंभू शंभू बोलूं, मेरे हाथ में शिव की माला, मेरे साथ है डमरू वाला, क्यूं ना शिव शंभू बोलूं, क्यूं ना शिव शंभू बोलूं, हैं चांद सितारे शंभू, हैं डमरू नगाड़े शंभू, है हवा वहां रे शंभू, नदियों किनारे शंभू, कुदरत का नज़ारा शंभू, है रूह का सहारा शंभू,

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स - Shyama Preet Main Tose Laga Baitha Hu Lyrics

Image
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हे बाबा श्याम जिंदगी तेरे नाम  दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू, दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू, दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू, दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू मुझको सताए जो आ के कभी दर्द, बस नाम है तेरा लेना, गम मेरे हर के तू आ मेरे बाबा, बस खुशिया मुझको तू देना, तेरा ही नाम ले कर मैं बाबा, रोज चलता रहता हूं। श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं। शीश जो मांगा हरि ने, एक बार में दे डाला, कलयुग में रूप हरि का  ले के संसार को पाला, हारे का तुम ही केवल, हो एक सहारा, जिसका ना कोई जगत में, श्याम हमारा तेरी बदौलत हर कष्ट रोज, हंसते हुए ही तो सहता हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसेलगा बैठा हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं। तीन बाण धारी हारे, युद्ध के सहाये शीश से बाबा तुम, शिरगुल कहलाये माता मोरब के हो राज दुलारे, कृष्ण कन्हैया के भी, हो अति प्यारे। एक तुम ही श्यामा मेरे हो, बाकी सबको पराया मैं कहता हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं

तेरे मंदिरों की शान निराली द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये लिरिक्स - Tere Madiro Ki Shan Nirali Dwar Tere Rang Barase Maharaniye Lyrics

Image
तेरे मंदिरों की शान निराली द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये लिरिक्स तेरे मंदिरों की शान निराली, द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये, शेरावालिये, ज्योतावालिये जय माँ, जय माँ मैया दिल की मुरादें पूरी करती  सबकी माँ भरे झोलियाँ महारानिये, शेरोवालिये, मेहरावालिये, जय माँ, जय माँ लाल चनरी चढाउ लाल चूड़ियां, मेहंदी लगाऊं हाथों पे शेरोवालिये शेरावालिये, ज्योतावालिये जय माँ, जय माँ बाजे ढोल नगाड़े शहनाइयां मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये शेरोवालिये, मेहरावालिये, जय माँ, जय माँ चाँद धरती सितारों में तू है, बास तेरा कण कण में अम्बे रानिये, अम्बे रानिये, ज्योता वालिये हम ने अर्जी लगाईं, हे माँ, मैया फ़रियाद सुनों जी, महारानिये, चरणों का प्यार दे दो, महारानिये, शेरोवालिये, मेहरावालिये, पहाडावालिये शेरावालिये, जय माँ, जय माँ। Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Tere Madiro Ki Shan Nirali Dwar Tere Rang Barase Maharaniye    Singer:-Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :-Hansraj Raghuwanshi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळ

मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव लिरिक्स - Mein Tera Tu Mera Sab Tera Mahadeva Lyrics

Image
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव लिरिक्स मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव चार दिशा भोले तेरी धरती अंबर ये जग तेरा चँदा सूरज भोले तेरे मैं तो बच्चा हूँ तेरा मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव फूलो की कलियों में तू शेहरों की गल्लियों में तू बस्ती और गॉंव की छाओं में तू उचे पर्बत में भी तू लंबी नदियों में भी तू सागर की गहराई से  गहरा भोले तू तेरे जैसा ना कोई देखा यहाँ सब देखा तू नही मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव भोले! भोले तेरी ये माया भोले तेरी ये माया कोई भी समझ ना पाया दुनिया ने तुमको जाना दुनिया ने है पहचाना बरसों से तुम्हे ढूंढता मैं तेरा दीवाना कैसे तुम दोगे दर्शन मुझको ये बात बताना भोले भोले शंभू शंभू शंभू मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव Ganesh ji Special Bhakti Bhajan Song    Song  :- Mein Tera Tu Mera Sab Tera Mahadeva   Singer:- Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :- Hansraj Raghuwanshi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठला

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more