संदेश

कन्हैया मित्तल के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मईया री मईया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे लिरिक्स - Maiya Ri Maiya Ek Khilona Chota Sa Dilwade Lyrics

चित्र
मईया री मईया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे लिरिक्स मईया री मईया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे, चाभी भर कर जब छोड़ू तो एक ही रटन लगावे, बोले श्याम श्याम श्याम सुन मइयां सुन मइयां मुझे एक खिलौना दिलवादे बोले श्याम श्याम श्याम ना मैं चाहू हाथी घोडा ना कोई बाजे वाला,. मुझको तो बस आज दिलादे मोहन मुरली वाला. बटन दबाते ही वो झट से मुरली मधुर बजादे, चाभी भर कर जब छोड़ू तो एक ही रटन लगावे, बोले श्याम श्याम श्याम ... मोर मुकट हो प्यारा प्यारा मेरे मन वस जाए, जो मुरली की धुन सुन ले वो मस्ती में खो जाये., पग में पायल छम छम बाजे सबको नाच चावे, चाभी भर कर जब छोड़ू तो एक ही रटन लगावे, बोले श्याम श्याम श्याम ... श्याम सूंदर मुरली वाले को अपना आज बना लू, मात्र दत्त यदि मिले खिलौना सोया भाग जगा दू, देर करो मत अब मेरी मइयां जल्दी से मिल व दे, चाभी भर कर जब छोड़ू तो एक ही रटन लगावे, बोले श्याम श्याम श्याम ... Khatu Shyam ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Maiya Ri Maiya Ek Khilona Chota Sa Dilwade   Singer:-  Kanhaiya Mittal   Lyrics  :- Kanhaiya Mittal ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी...

बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स - Batenge To Katenge Lyrics

चित्र
बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स हमारी एकता को हीं देश की ढाल बनाना है हमें याद रखना है अगर हम बटेंगे तो बाँटने वाले महफ़िल सजायेंगे... जाग जाओ सारे हिन्दुओ सोने का कोई काम नहीं वो बंदा किस काम का है भई जिसके मन मे राम नहीं वीर शिवाजी के हम हैँ वंशज मन मे निर्णय कर लेंगे इतनी बात समझ लेंगे भई बट जायेंगे तो कट जायेंगे जग जाओ सारे हिन्दुओ उसकी बात सुनेंगे भई जो बात सनातन की किया करे शेर के जिगरे वाला बंदा किसी के आगे भी ना डरे सौ सौ मोहम्मद गौरी मारे पृथ्वीराज चौहान बने चाये बेचने वाला मोदी हिन्दुओ की पहनचान बने काशी के ज्ञानवपी मे अब भी नंदी रोते हैँ मथुरा के कारावास मे क्यों कन्हैया सोते हैँ बांग्लादेश के तख्तापलट मे हिन्दू हीं क्यों मरते हैँ भाईचारे की आड़ लेके भाई क्यों ऐसा करते हैँ जग जाओ सारे हिन्दुओ देश को जिसने लूट खाया उनको किताबों मे पढ़ते गए ताजमहल जिनसे बनवाया उनके हाथ क्यों कटे गए एक रहोगे नेक रहोगे बात ये मन मे ठान लो संतो का यही है कहना (काटेंगे तो बटेंगे ) मान सको तो मान लो.... जाग जाओ सारे हिन्दुओ. जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे लिरिक्स जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक...

भोले जी नाचे है सावन में लिरिक्स - Bhole Ji Nache Hai Sawan Me Lyrics

चित्र
भोले जी नाचे है सावन में  लिरिक्स भोले जी नाचे है सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  पार्वती भी संग में नाचे  शम्भू के संग श्रृष्टि नाचे  शंकर बसे नाम रावण में  भोले जी नाचे है सावन में  ब्रम्हा जी ब्रम्ह लोक से आये  विष्णु जी वैकुण्ठ छोड़ के आये  स्वर्ग पाताल नरक सारे ही  भोले जी कि महिमा गाये  बम बम भोले का नाद बजाकर  नंदी नाचे सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  कावड़ीयो के घाव देखकर  कावड़ का ये चाव देखकर  पक्षी पेड़ फुल भी देखो  झूम रहे है कावड देखकर  हर चेला मेरे भोले नाथ का  झूम रहा है सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  महाशिवरात्रि पावन है आई  होनि है भोले कि देखो  सगाई  गले नाग भी साथ में नाचे  भुत प्रेत पिशाच भी नाचे  धरती और अम्बर भी नाचे  नाचे दुनिया सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  Shiv Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Bhole Ji Nache Hai Sawan Me   Singer:- Kanhiya Mittal   Lyrics  :-Kanhiya Mittal ऐसे...

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स - Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics

चित्र
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स  हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता , बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता, मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा, कैसे चलेगा समझ ना आता, तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं, मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, परिवार मेरा तेरे गुण है जाता, दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता, उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai   Singer:-Kanhaiya Mittal   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी क...

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स - Lene Aaja Khatu Wale Ringas Ke Us Mod Pe Lyrics

चित्र
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। हार गया मैं इस दुनियां से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले, अपने पराए छोड़ गए सब, दिल मेरा ये तोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। तीन बाण के कलाधारी, कला मुझे भी दिखा दे तू, जैसे दर्शन सबको देता, वैसे मुझे करा दे तू, अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे, दोनों हाथ जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मैं ना जानूँ पूजा अर्चन, तुझको अपना मान लिया, तू ही दौलत तू ही शौहरत, इतना बाबा जान लिया, अपना बना ले इस मित्तल को, दिल को दिल से जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मुझको है विश्वास मुझे तू, इक दिन बाबा तारेगा, तुझ पे भरोसा करने वाला, जग में कभी ना हारेगा, जिनपे किया भरोसा मैंने, छोड़ गए वो रोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेके आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस ...

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स - Gajab Mere Khatu Wale Gajab Thare Thath Nirale Lyrics

चित्र
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  लिरिक्स गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  सेठो के सेठ बाबा श्याम है खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है, सारी दुनिया में गूंजे इनका जैकारा है, श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है सब से पेहले बाबा तेरा काम बनायेगे काम बना कर खाटू में तुझको बुलावे गे खाटू में प्यारे तेरा जी सा लग जाएगा झूम झूम कर तू भी प्यारे ये ही गायेगा गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है जिस ने भी बाबा की पवन ज्योत जलाई है पल में उसने श्याम धनि से खुशिया पाई है होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा खुश हो कर श्याम धनी की महिमा गायेगा गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है कहे कन्हिया एक बार श्री राम बोल कर देख किस्मत के ताले को एक बार खोल कर देख जिसका कोई नही जगत में उसका बाबा श्याम श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्या...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन52 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 भजन लिस्ट36 आरती35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन15 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं