बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स - Batenge To Katenge Lyrics
बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स हमारी एकता को हीं देश की ढाल बनाना है हमें याद रखना है अगर हम बटेंगे तो बाँटने वाले महफ़िल सजायेंगे... जाग जाओ सारे हिन्दुओ सोने का कोई काम नहीं वो बंदा किस काम का है भई जिसके मन मे राम नहीं वीर शिवाजी के हम हैँ वंशज मन मे निर्णय कर लेंगे इतनी बात समझ लेंगे भई बट जायेंगे तो कट जायेंगे जग जाओ सारे हिन्दुओ उसकी बात सुनेंगे भई जो बात सनातन की किया करे शेर के जिगरे वाला बंदा किसी के आगे भी ना डरे सौ सौ मोहम्मद गौरी मारे पृथ्वीराज चौहान बने चाये बेचने वाला मोदी हिन्दुओ की पहनचान बने काशी के ज्ञानवपी मे अब भी नंदी रोते हैँ मथुरा के कारावास मे क्यों कन्हैया सोते हैँ बांग्लादेश के तख्तापलट मे हिन्दू हीं क्यों मरते हैँ भाईचारे की आड़ लेके भाई क्यों ऐसा करते हैँ जग जाओ सारे हिन्दुओ देश को जिसने लूट खाया उनको किताबों मे पढ़ते गए ताजमहल जिनसे बनवाया उनके हाथ क्यों कटे गए एक रहोगे नेक रहोगे बात ये मन मे ठान लो संतो का यही है कहना (काटेंगे तो बटेंगे ) मान सको तो मान लो.... जाग जाओ सारे हिन्दुओ. जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे लिरिक्स जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक