संदेश

कन्हैया मित्तल के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स - Batenge To Katenge Lyrics

चित्र
बटेंगे तो कटेंगे लिरिक्स हमारी एकता को हीं देश की ढाल बनाना है हमें याद रखना है अगर हम बटेंगे तो बाँटने वाले महफ़िल सजायेंगे... जाग जाओ सारे हिन्दुओ सोने का कोई काम नहीं वो बंदा किस काम का है भई जिसके मन मे राम नहीं वीर शिवाजी के हम हैँ वंशज मन मे निर्णय कर लेंगे इतनी बात समझ लेंगे भई बट जायेंगे तो कट जायेंगे जग जाओ सारे हिन्दुओ उसकी बात सुनेंगे भई जो बात सनातन की किया करे शेर के जिगरे वाला बंदा किसी के आगे भी ना डरे सौ सौ मोहम्मद गौरी मारे पृथ्वीराज चौहान बने चाये बेचने वाला मोदी हिन्दुओ की पहनचान बने काशी के ज्ञानवपी मे अब भी नंदी रोते हैँ मथुरा के कारावास मे क्यों कन्हैया सोते हैँ बांग्लादेश के तख्तापलट मे हिन्दू हीं क्यों मरते हैँ भाईचारे की आड़ लेके भाई क्यों ऐसा करते हैँ जग जाओ सारे हिन्दुओ देश को जिसने लूट खाया उनको किताबों मे पढ़ते गए ताजमहल जिनसे बनवाया उनके हाथ क्यों कटे गए एक रहोगे नेक रहोगे बात ये मन मे ठान लो संतो का यही है कहना (काटेंगे तो बटेंगे ) मान सको तो मान लो.... जाग जाओ सारे हिन्दुओ. जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे लिरिक्स जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक

भोले जी नाचे है सावन में लिरिक्स - Bhole Ji Nache Hai Sawan Me Lyrics

चित्र
भोले जी नाचे है सावन में  लिरिक्स भोले जी नाचे है सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  पार्वती भी संग में नाचे  शम्भू के संग श्रृष्टि नाचे  शंकर बसे नाम रावण में  भोले जी नाचे है सावन में  ब्रम्हा जी ब्रम्ह लोक से आये  विष्णु जी वैकुण्ठ छोड़ के आये  स्वर्ग पाताल नरक सारे ही  भोले जी कि महिमा गाये  बम बम भोले का नाद बजाकर  नंदी नाचे सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  कावड़ीयो के घाव देखकर  कावड़ का ये चाव देखकर  पक्षी पेड़ फुल भी देखो  झूम रहे है कावड देखकर  हर चेला मेरे भोले नाथ का  झूम रहा है सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  महाशिवरात्रि पावन है आई  होनि है भोले कि देखो  सगाई  गले नाग भी साथ में नाचे  भुत प्रेत पिशाच भी नाचे  धरती और अम्बर भी नाचे  नाचे दुनिया सावन में  भोले जी नाचे है सावन में  Shiv Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Bhole Ji Nache Hai Sawan Me   Singer:- Kanhiya Mittal   Lyrics  :-Kanhiya Mittal ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स - Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics

चित्र
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स  हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता , बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता, मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा, कैसे चलेगा समझ ना आता, तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं, मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, परिवार मेरा तेरे गुण है जाता, दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता, उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai   Singer:-Kanhaiya Mittal   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स - Lene Aaja Khatu Wale Ringas Ke Us Mod Pe Lyrics

चित्र
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। हार गया मैं इस दुनियां से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले, अपने पराए छोड़ गए सब, दिल मेरा ये तोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। तीन बाण के कलाधारी, कला मुझे भी दिखा दे तू, जैसे दर्शन सबको देता, वैसे मुझे करा दे तू, अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे, दोनों हाथ जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मैं ना जानूँ पूजा अर्चन, तुझको अपना मान लिया, तू ही दौलत तू ही शौहरत, इतना बाबा जान लिया, अपना बना ले इस मित्तल को, दिल को दिल से जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मुझको है विश्वास मुझे तू, इक दिन बाबा तारेगा, तुझ पे भरोसा करने वाला, जग में कभी ना हारेगा, जिनपे किया भरोसा मैंने, छोड़ गए वो रोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेके आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स - Gajab Mere Khatu Wale Gajab Thare Thath Nirale Lyrics

चित्र
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  लिरिक्स गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  सेठो के सेठ बाबा श्याम है खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है, सारी दुनिया में गूंजे इनका जैकारा है, श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है सब से पेहले बाबा तेरा काम बनायेगे काम बना कर खाटू में तुझको बुलावे गे खाटू में प्यारे तेरा जी सा लग जाएगा झूम झूम कर तू भी प्यारे ये ही गायेगा गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है जिस ने भी बाबा की पवन ज्योत जलाई है पल में उसने श्याम धनि से खुशिया पाई है होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा खुश हो कर श्याम धनी की महिमा गायेगा गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है कहे कन्हिया एक बार श्री राम बोल कर देख किस्मत के ताले को एक बार खोल कर देख जिसका कोई नही जगत में उसका बाबा श्याम श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है Bhak

मैं लाडला खाटु वाले का लिरिक्स - Mai Ladla Khatu Wale Ka Lyrics

चित्र
मैं लाडला खाटु वाले का लिरिक्स ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटु वाले का  भारत में राजस्थान है, अजी जयपुर जिसकी शान है, जयपुर के पास ही रिंगस है, रिंगस से उठता निशान है, भगतों के पालनहारे का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का  दुनिया में निराली शान है, कहलाता बाबा श्याम है, कोई फूल चढ़ा ले जाता है, कोई छपन भोग लगाता है, सब को खुश रखने वाले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का जो मैंने कभी ना सोचा था, जहाँ कोशिश से ना पहुँचा था, मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया, मुझे मंज़िल तक पहुंचा दिया, कन्हैयाँ मुरली वाले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का  ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-M

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं