बार बार दिन ये आये लिरिक्स - Bar Bar Din Ye Aaye Lyrics
बार बार दिन ये आये लिरिक्स बार बार दिन ये आये, बार बार दिल ये गाये तू जिए हज़ारों साल, ये मेरी है आरज़ू हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू पंकज हैप्पी बर्थडे टू यू बेक़रार हो के दामन, थाम लूँ मैं किसका क्या मिसाल दूँ मैं तेरी, नाम लूँ मैं किसका नहीं, नहीं, ऐसा हसीं, कोई नहीं है जिस पे ये नज़र रुक जाये, बेमिसाल जो कहलाये तू जिये हज़ारों साल... औरों की तरह कुछ मैं भी, तोहफ़ा आज लाता मैं तेरी हसीं महफ़िल में, फूल ले के आता जी ने कहा, उसे क्या है, फूलों की ज़रूरत जो बहार खुद कहलाये, हर कली का दिल धड़काये तू जिये हज़ारों साल... फूलों ने चमन से तुझको, है सलाम भेजा तारों ने गगन से तुझको, ये पयाम भेजा दुआ है ये, खुदा करे, ऐ शोख तुझको चाँद की उमर लग जाए, आये तो क़यामत आये तू जिए हज़ारों साल... बार बार दिन ये आये लिरिक्स - Bar Bar Din Ye Aaye Lyrics (Birthday Song ) Bhakti Bhajan Song Details Song :- Bar Bar Din Ye Aaye Singer:- Lyrics :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळण