Posts

Showing posts with the label पूनम दीदी के भजन

पूनम दीदी के भजन - Poonam Didi Bhajan lyrics

 पूनम दीदी के भजन मुझे अपने ही रंग में रंगले लिरिक्स मै जहा भी रहू बरसाना मिले लिरिक्स मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का लिरिक्स छाये काली घटाए तो क्या लिरिक्स हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो मे लिरिक्स ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना लिरिक्स

ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना लिरिक्स - Yeve Rusiya Na Kar Meri Jaan Sajna Lyrics

Image
ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना लिरिक्स ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना,  इक दिन छड्ड जाणा ए जहांन सजणा, कोई अपणा होवें ते दुःख सुख वंडदा, किसी गैर ते की करिये एतबार सजणा, तुम जान अयोग्य बिसारों मुझे, पर मैं तुम्हें ना बिसराया करूँ, मेरी इसमें ख़ुशी तुम रूठा करो, मैं अकेले में तुमको मनाया करूँ, मेरे रोने पर जो तुमको आये हँसी, तेरे चरणों की धूलि को चन्दन समझ, मैं तो माथे पे अपने सजाया करूँ, इक दूजे दा कद्दी ना दिल तोड़िये, ना तोड़िये, इक दूजे दा कद्दी ना दिल तोड़िये, ना तोड़िये, मुख सजणा तों कद्दी ना मोड़िये, ना मोड़िये, बैके वेखि ईश्क दी वेडी अस्सा पार लंगणा, बैके वेखि ईश्क दी वेडी अस्सा पार लंगणा, अल्लाह बादशाह है साड्डा निगेहबान सजणा, हुई तेरे वाज्जो दुनिया वीरानसजणाँ ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना, इक दिन छड्ड जाणा ए जहांन सजणा, अग्ग अपने इश्क वाली सेकिए, आजा सेकिये, पीछा मुड़ के ना किसे वेळे वेखीये, मुख दिसणा नईयो दिन चढ्दा, तेरे दम नाळ जान विच जान सजना, कख रह कर ना कर परेशान सजना, इक दिन छड्ड जाणा ए जहांन सजणा, ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना, इक दिन छड्ड जाण

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो मे लिरिक्स - He Gurudev Pranam Aapke Charano Me Lyrics

Image
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो मे लिरिक्स सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी,  कंठ शारदा माता है जो भी मुख से वचन कहें,  वो वचन सिद्ध हो जाता है हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु,  हैं शंकर भगवान आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में जनम के दाता मात पिता हैं,  आप करम के दाता हैं आप मिलाते हैं ईश्वर से,  आप ही भाग्य विधाता हैं दुखिया मन को रोगी तन को,  मिलता है आराम आपके चरणो में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में निर्बल को बलवान बना दो,  मूर्ख को गुणवान प्रभु ‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी  ज्ञान का दो वरदान गुरु Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  He Gurudev Pranam Aapke Charano Me   Singer:-   Poonam Didi   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

छाये काली घटाए तो क्या लिरिक्स - Chhaye Kali Ghataye To Kya Lyrics

Image
छाये काली घटाए तो क्या लिरिक्स छायें काली घटाए तो क्या ,  तेरे आँचल के नीचे हूँ मैं आगे आगे वो चलती मेरे ,  अपनी श्यामा के पीछे हूँ मैं , उसने पकड़ा मेरा हाथ है ,  फिर डरने की क्या बात है, श्यामा प्यारी मेरे साथ हैं..... इनके रहते कोई कुछ कहे  बोलो किस की ये औकात है उनकी करुना का वर्णन करूँ ,  मेरी वाणी में वो दम नहीं , जबसे तेरा सहारा मिला,  फिर सताए कोई ग़म नहीं , करती ममता की बरसात है,  मेरी लड़ो की क्या बात है , श्यामा प्यारी मेरे साथ हैं..... इनके रहते कोई कुछ कहे  बोलो किस की ये औकात है क्यों तू भटके यहाँ से वहां ,  इनके चरणों में आ बैठ न , छोड़ दुनिया के नाते सभी,  श्यामा प्यारी से नाता बना , ये कराती मुलाक़ात है ,  मेरी श्यामा की क्या बात है , श्यामा प्यारी मेरे साथ हैं..... इनके रहते कोई कुछ कहे  बोलो किस की ये औकात है गर हो जाये करुना नज़र ,  बरसाना बुलाती हैं ये, दिल क्यों न दीवाना बने,  हिरदये से लगाती है ये , प्यार करने में विख्यात है, मेरी लाडो की क्या बात है , श्यामा प्यारी मेरे साथ हैं..... इनके रहते कोई कुछ कहे  बोलो किस की ये औकात है Bhakti Bhaja

मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का लिरिक्स - Mujhe Ye To Bata Pyare Karan Ruswayi Ka Lyrics

Image
मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का लिरिक्स मुश्किल है सहन करना यह दर्द जुदाई का मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का मुश्किल है सहन करना यह दर्द जुदाई का मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का झुटे तेरे वादों पे ऐतबार किया हमने , तेरी कृपा को सुनकर ही अरे प्यार किया हमने कन्हैया , कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी, तो सुन्ही ही रहती अदालत तुम्हारी ना हम होते मुलजिम ना तुम होते हकीम ना घर घर में इबादत तुम्हारी । गरीबों की दुनिया है आबाद तुमसे , गरीबों से है बादशाहत तुम्हारी । तुम्हारी ही उल्फत के दृगबिंदू है ये, तुम्हे सोपते है अमानत तुम्हारी झुटे तेरे वादों पे ऐतबार किया हमने , तेरी कृपा को सुनकर ही अरे प्यार किया हमने। क्या यही सिला मिलता इस प्रीत लगाई का, क्या यही सिला मिलता इस प्रीत लगाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का । अगर नज़र में अवगुण थे तो क्यों अपनाया था, यह प्रीत ना निभ सकती पहले न बताया था । ए कन्हैया , सब कुछ लेके परीक्षा है लेते, अब कोनसी राह चले संसारी, अरे ऐसा मोहक जाल बिछाए , भैया थक कर रह गई बुद्धि बेचारी। सोच समझ के सौदा कीजिए, यह नन्द का लाल बड़ा व्यापारी

मै जहा भी रहू बरसाना मिले लिरिक्स - Mai Jaha Bhi Rahu Barsana Mile Lyrics

Image
मै जहा भी रहू बरसाना मिले लिरिक्स तेरे रंग में रंगा ज़माना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है बदकिस्मत है वो जो तुझसे दूर है तेरे नाम का हर मस्ताना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले तेरी रहमत के गीत गाने आया हु में कई गुनाहो की सौगात लाया हु में कर दो करुणा जगत का सताया हु में दर पर आया हु में , आजा आया हु में कर दो करुणा जगत का सताया हु में रहमत का इशारा नजराना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले तेरी पायल बंसी उनकी बजती रहे जोड़ी प्रीतम प्यारे की सजती रहे तेरे रसिकों पे छायी ये मस्ती रहे तेरी मस्ती रहे हां तेरी मस्ती रहे तेरे चरणों की रज में ठिकाना मिले में जहाँ भी रहु बरसाना मिले तेरा बरसाना राधे मेरी जान है मेरे अरमानो की आन है शान है तेरी गलियों पर जाकर ये कुर्बान हाँ ये मेरी जान है मेरी जान है तेरी गलियों पर जाकर ये कुर्बान गाउ जब भी तेरा अफसाना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी बरसाना पहले ये सदा है मेरी तेरे चरणों में रहना सजा है मेरी

मुझे अपने ही रंग में रंगले लिरिक्स - Mujhe Apne Hi Rang Me Rangle Lyrics

Image
मुझे अपने ही रंग में रंगले लिरिक्स मुझे अपने ही रंग में रंगले  मेरे यार सांवरे मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया  उतरे ना जनम जनम तक नाम तू अपना लिख दे कन्हैया  मेरे सारे बदन पर मुझे अपना बना के देखो  इक बार सांवरे मेरे यार सांवरे.. श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,  बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी बीत जाए चाहे सारी उमरिया लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ,  अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे  धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो  ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी  श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया मेरे जीवन की नैया लगा जा उस पास सांवरे भव सागर में ऐ मनमोहन माझी बन कर आना, ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे धन धन उसके भाग जो तू मांगे रंग की रंगाई तो मेरा जोबन गिरवी रख ले पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले तेरे रंग तेरी आशकी जर्रोर रंग लाएगी मुझे मार डालेगी य

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more