हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो मे लिरिक्स - He Gurudev Pranam Aapke Charano Me Lyrics
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो मे लिरिक्स
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो मेंहे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी,
कंठ शारदा माता है
जो भी मुख से वचन कहें,
जो भी मुख से वचन कहें,
वो वचन सिद्ध हो जाता है
हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु,
हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु,
हैं शंकर भगवान आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
जनम के दाता मात पिता हैं,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
जनम के दाता मात पिता हैं,
आप करम के दाता हैं
आप मिलाते हैं ईश्वर से,
आप मिलाते हैं ईश्वर से,
आप ही भाग्य विधाता हैं
दुखिया मन को रोगी तन को,
दुखिया मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
निर्बल को बलवान बना दो,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
निर्बल को बलवान बना दो,
मूर्ख को गुणवान प्रभु
‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी
‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी
ज्ञान का दो वरदान गुरु
Bhakti Bhajan Song Details
Good 👍
जवाब देंहटाएंVery good 👍
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंDileep
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंVery nice song 💗
जवाब देंहटाएं