मेरे सिर पर हाथ रख दो राधारानी लिरिक्स - Mere Sir Par Hath Rakh Do Radharani Lyrics
मेरे सिर पर हाथ रख दो राधारानी लिरिक्स मेरे सिर पर हाथ रख दो राधारानी, चरण कमल में वास दे दो राधारानी, नीज चरणों में वास दे दो राधा रानी, मेरे सिर पर हाथ रख दो राधा रानी, ओ राधा रानी, राधा रानी ,राधा रानी, श्यामा प्यारी मेरी महारानी, महारानी, चरण कमल में वास दे दो राधा रानी।। दर्शन होवे आस यही है, मेरे मन की प्यास यही है, पूरी हो अभिलाषा मेरी राधा रानी, मेरे सिर पर हाथ रख दो राधा रानी, ओ वृंदावन का वास दे दो राधा रानी, गोवर्धन का वास दे दो राधा रानी, बरसाने का वास दे दो राधा रानी।। दर्शन दे के प्यास बुझाओ, मेरा सोया भाग जगाओ, आज हमारी बात मान लो राधा रानी, मेरे सिर पर हाथ रख दो राधा रानी, वृंदावन का वास दे दो राधा रानी।। बड़ी दूर से चलकर आई, पहल- पहल की आस मै लाई, नीज चरणों के पास रख लो राधा रानी, चरण कमल में वास दे दो राधा रानी, मेरे सिर पर हाथ रख दो राधा रानी।। असुवन मोती हार पिरोया, श्रद्धा प्रेम के सूत्र पिरोया, मेरी यह सौगात रख लो राधा रानी, मेरे सिर पर हाथ रख दो राधा रानी, वृंदावन का वास दे दो राधा रानी, चरण कमल के पास रख लो राधा रानी, मेरे सिर पर हाथ रख दो राधा रानी, राधा रानी क...