संदेश

हरिहरन के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरिहरन के भजन - Hariharan Bhajan Lyrics

 हरिहरन के भजन सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स हे भोले शंकर पधारो लिरिक्स चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स महादेव शंकर हैं जग से निराले लिरिक्स शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स

शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स - Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics

चित्र
शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स हर हर गंगे,  महादेव शिव शंकर की जय बोलो, शिव शंकर बेड़ा पार करो,  हम भक्तों का उद्धार करो,   सब कष्ट कलेश मिटे मन के,  भोले बाबा उपकार करो, कृपा कर दो, हे शिव शंकर, दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर, हम सब पापी हैं शिवशंकर,  हम सब पापी संसारी है, पर दाता तेरे पुजारी है, जय आदिदेव, जय महादेव, जय शिव शंकर जय कैलाशी, हे महादेव, हे उमापति,  हे गंगाधर, हे नटराजन, हम पर भी दया दृष्टि कर दो,  हो सफल हमारा भी जीवन, हम को अपने दर्शन दे कर,  मन के सपने साकार करो, है नील गगन में, तू ही तू, वन में उपवन, में तू ही तू, कण में कण में तेरा, डेरा है,  तेरा तो बसेरा है, हर हर गंगे,  महादेव शिव शंकर की जय बोलो, हे वैरागी, हे सन्यासी,  हे नागेश्वर, हे भंडारी, हम भक्त जनों के, जीवन पर,  उपकार करो, हे उपकारी, मन पुष्पः चढ़ाने आये हैं,  ये भेट प्रभु स्वीकार करो, है जग में पावन, नाम तेरा है सब की जुबाँ पर, नाम तेरा, जब तक इस तन में प्राण रहे, तब तक तेरे चरणों में ध्यान रहे, सारे संसार में हे भगवन, तुमसा वरदानी कोई नहीं, मुझसे कोई दींन नहीं जग में,  और तुमसा दानी

महादेव शंकर हैं जग से निराले लिरिक्स - Mahadev Shankar Hai Jag Se Nirale Lyrics

चित्र
महादेव शंकर हैं जग से निराले लिरिक्स महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले मेरे मन के मंदिर मे रहते हैं शिवजी ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय महादेव शंकर हैं.. बना लो इन्हे अपने जीवन की आशा सदा दूर तुमसे रहेगी निराशा बिना मांगे वरदान तुमको मिलेगा समझते हैं वो तो हर एक मन की भाषा वो उनके हैं जो उनको अपना बना लें महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले जिधर देखो शिव की है महिमा निराली ये दाता हैं और सारी दुनिया सवाली जो इस द्धार पे अपनाविश्वाश करले  तो पलभर में भर जाएगी झोली खाली उन्हीं के अँधेरे उन्हीं के उजाले महादेव शंकर हैं जग से निराले बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले मेरे मन के मंदिर मे रहते हैं शिवजी ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय महादेव शंकर हैं.. Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Mahadev Shankar Hai Jag Se Nirale   Singer:-   Hariharan    Lyrics  :- Gauhar Kanpuri ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रा

चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स - Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics

चित्र
चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा भोले बाबा चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर करने को वो शिकार शिव चौदस की पावन वह रात थी अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान बोले मांगो वरदान दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान हो आया वैराग्य ज्ञान करबद्ध कर वो बोला हरी ओम, हरी ओम हरी ओम, हरी ओम हरी ओम, हरी ओम करबद्ध कर वो बोला दो मुझे भक्ति वरदान दो मुझे भक्ति वरदान बने बाबा उसके सहारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे पापचार के कारण कष्ट सहे कन्या स्वामिनी ने भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे फेका शिवलिंग पे पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने ऐसे पाया उसने महिमा से शिव की हरी ओम, हरी ओम हरी ओम, हरी ओम हरी ओम, हरी ओम महिमा से शिव की मोक्ष पाया उसने मोक्ष पाया उसने बने बाबा उसके सहारे सब दुःख कटेंगे तुम्ह

सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स - Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics

चित्र
सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय खुद को राख लपेटे फिरते औरों को देते धन धान देवो के हित विष पी डाला नीलकंठ को कोटि प्रणाम सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव आयेंगे तेरे काम सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शिव के चरणों में मिलते हैं सारी तीरथ चारो धाम करनी का सुख तेरे हाथों शिव के हाथों में परिणाम शिव के हाथों में परिणाम सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव आयेंगे तेरे काम सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शिव के रहते कैसी चिंता साथ रहे प्रभु आठों याम शिव को भजले सुख पायेगा मन को आएगा आराम मन को आएगा आराम सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव आयेंगे तेरे काम सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Subah Subah Le Shiv Ka Naam    Singer:-  Hariharan    Lyrics  :- Nand Lal Pathak  ऐसे ही सुन्द

हे भोले शंकर पधारो लिरिक्स - He Bhole Shankar Padharo Lyrics

चित्र
हे भोले शंकर पधारो लिरिक्स  हे भोले शंकर पधारो बैठे छिप के कहाँ ।  गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ ॥ महा सती के पति मेरी सुनो वंदना । हे भोले शंकर पधारो बैठे छिप के कहाँ आओ मुक्ति के दाता पड़ा संकट यहाँ ॥ महा सती के पति बोलो छिपे हो कहाँ  भगीरथ को गंगा प्रभु तुमने दी थी, सागर जी के पुत्रों को मुक्ति मिली थी । नील कंठ महादेव हमें है भरोसा है, इच्छा तुम्हारी बिन कुछ भी नहीं होता ॥ हे भोले शम्भू पधारो किस ने रोके वहां, आओ भसम रमयिया सब को तज के यहाँ ॥ मेरी तपस्या का फल चाहे लेलो, गंगा जल अब अपने भक्तो को दे दो । प्राण पखेरू कहीं प्यासा उड़ जाए ना, कोई तेरी करुना पे उंगली उठाए ना ॥ भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की, इच्छा करो पूरी गंगा सनान की ॥ अब ना देर करो, आ के कष्ट हरो, मेरी बात रख लो, मेरी लाज रख लो ॥ हे भोले गंगधार पधारो, डोरी टूट जाए ना, मेरा जग में नहीं कोई तुम्हारे बिना ॥ नंदी की सौगंध तुमे, वास्ता कैलाश का, बुझ न देना दीया मेरे विशवास का । पूरी यदि आज ना हुई मनोकामना, फिर दीनबंधू होगा तेरा नाम ना । भोले नाथ पधारो, तुमने तारा जहां, आओ महा सन्यासी अब

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं