साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में लिरिक्स - Sai Tere Gao Me Neem Ki Chhao Me Lyrics
साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में लिरिक्स साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी बाबा मेरे करना बस इतना करम पास हो तूँ मेरे जब निकले ये दम तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार न हो कम, सेवा करूँ तेरी यही, मेरा है धर्म संग रहूँ तेरे मिले जब भी जन्म साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी तूँ है मेरे साथ किस बात की फ़िक्र मुझे तूँ न रूठ जाए मेरे नाथ है यह डर मुझे जाना नहीं मांगने खैरात किसी दर मुझे जो भी मिले तुझसे उसी मे है सब्र मुझे मर्ज़ी है तेरी चाहे ख़ुशी दे या ग़म बाबा मेरे करना बस इतना करम पास हो तूँ मेरे जब निकले ये दम तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार न हो कम, सेवा करूँ तेरी यही, मेरा है धर्म संग रहूँ तेरे मिले जब भी जन्म साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी बाबा मेरी जिंदगी तुम्हारी है ग़ुलाम आती जाती साँसे कहे ॐ साईं राम वारूँ तेरे कदमों पे नेमते तमाम मेरे रोम रोम पे लिखा है तेरा नाम साईं, तेरे नाम के सहारे जिए हम साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी साईं तेरे रंग...