Posts

Showing posts with the label साईं बाबा भजन

साईं बाबा को दिल में बसाऊ लिरिक्स - Sai Baba Ko Dil Me Basau Lyrics

Image
साईं बाबा को दिल में बसाऊ लिरिक्स होटो पे सबके है मेरे  साईं का तराना  चौखट पे साईं बाबा के  झुकता है जमाना  ब्रम्हांड नायक सद्गुरु  मेरे साईं बाबा का  कोई बना है भक्त और  है कोई दीवाना  साई बाबा को दिल में बसाऊ माला साई की मै जपती जाऊ  उनके चरणों में सर को झुकाऊ माला साई की मै जपती जाऊ  साई बाबा का फ़रमान है  सब का मालिक निगेहबान है  साई से मेरी पहचान है  मुझपे साईं का अहसान है  साईं बाबा को चादर चधाऊ  माला साई की मै जपती जाऊ  उनके चरणों में सर को झुकाऊ माला साई की मै जपती जाऊ  मै तो साईं की दीवानी हु  वो है  शम्मा मै परवानी हु  कहती है दुनिया पागल मुझे  मै तो साई की मस्तानी हु साईं बाबा की धुनी रमाऊ  माला साई की मै जपती जाऊ  उनके चरणों में सर को झुकाऊ माला साई की मै जपती जाऊ  साईं तू ही है दाता मेरा  मै लगाता हु दर का फेरा  हम पर कर दो आज करम  नाम लेता है बस ये तेरा  तेरा गुणगान जग को सुनाऊ माला साई की मै जपती जाऊ  उनके चरणों में सर को झुकाऊ माला साई की मै जपती जाऊ  Sai Baba Special Bhakti Bhajan Song    Song  :- Sai Baba Ko Dil Me Basau   Singer:- Pooja Golhani   Lyrics  :- Hemant su

साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है लिरिक्स - Sai Teri Shirdi Mujhe Roj Bulati Hai Lyrics

Image
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है लिरिक्स साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है, मुझे रोज लाती है तेरा दर्श कराती है, जब शिरडी आता हु इस का हो जाता हु, जब घर को जाता हु सपनो में आती है, साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है, जब चावड़ी आता हु तुम्हे भजन सुनाता हु, तुम्हे भजन सुनाने से मुझे शक्ति आती है, साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है, तेरी द्वारका माई जी कितनी मन भावन है, याहा जलती हुई धुनि सारे कष्ट मिटा ती है, साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है, तेरे समाधि मंदिर का अब क्या मैं भाखन करू, तेरी बोली मूरत तो ममता बरसाती है, साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Sai Teri Shirdi Mujhe Roj Bulati Hai   Singer:- Vishnu Tiwari   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

बिगड़ी बनाने वाले शिरडी के साईंबाबा लिरिक्स - Bigadi Banane Wale Shirdi Ke Saibaba Lyrics

बिगड़ी बनाने वाले शिरडी के साईंबाबा लिरिक्स बिगड़ी बनाने वाले  अपना मुझे बनाले  शिरडी के साईंबाबा  भवबंधन से पार करो हे  साईनाथ हमारे  तेरे सिवा ना कोई मेरा  तुम ही हो रखवाले श्रद्धा मेरी है पूजा  कोई नहीं है दूजा  शिरडी के साईंबाबा... बिगड़ी बनाने वाले  अपना मुझे बनाले  शिरडी के साईंबाबा  दिन दया और प्रेम का सागर  कितने रूप तुम्हारे  हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इसाई  सब के तुम हो प्यारे सांसो की बाजे सरगम तेरा नाम गाऊ हरदम शिरडी के साईंबाबा... बिगड़ी बनाने वाले  अपना मुझे बनाले  शिरडी के साईंबाबा  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Bigadi Banane Wale Shirdi Ke Saibaba   Singer:-   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

जमला जथा दरबारी तुझ्या जमला जथा लिरिक्स - Jamla Jath Darbari Tujhya Jamla Jatha Lyrics

Image
जमला जथा दरबारी तुझ्या जमला जथा लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज -  अल्हा अल्हा तारीफ तेरी अल्हा आ... आ ... जमला जथा जमला जथा दरबारी तुझ्या जमला जथा मि येईल वेड़ो वेडी तुझ्या नामाची मज गोड़ी  गाण्यातून गायिल माझा  तुझी ही कथा  जमला जथा.... श्रद्धा ही आहे माझी तुझ्यावरी  छाया असु दे तुझी माझ्या वरी जपतो तुला मि माझ्या हृद्यांतरी  मन माझे हर्षित झाले आ.. भक्त आनंदित झाले  सुख मिडेल जीवनी माझ्या तुझीया पथा जमला जथा.... दर्शना तुझ्या भक्त हे झुरती  तुझ्या नावाचा बाबा जप करती  साँझ सकाडी होई तुजी आरती  तपस्वी तुझ सम नाहीं आ.. माझ्या मनात तूच राही  तूझी च गाणी गाऊ आम्ही सारे भक्त जमला जथा.... Jamla Jath Darbari Tujhya Jamla Jatha Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Jamla Jath Darbari Tujhya Jamla Jatha   Singer:-  GAWAI CREATION   Lyrics  :- GAWAI CREATION ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन

साई के दरबार में अज़ब चमत्कार लिरिक्स- Sai Ke Darbar Me Ajab Chamatkar Lyrics

साई के दरबार में अज़ब चमत्कार लिरिक्स साई के दरबार में अज़ब चमत्कार साई के दरबार में अज़ब चमत्कार हमने देखा है यार, देते किसी ने न देखा झोली भरी देखि आज, कोई मांगे शोहरत कोई मांगे दौलत, करदे हा मुरदे पूरी देके मुहोबत, खाली करते है साई व्यपार, उनका साँचा दरबार, देते किसी ने न देखा झोली भरी देखि आज, भेद भावना ना जाने रहते सब के साथ में, भाव के है भूखे साई दान लेते हाथ में, करते है भगतो के संग प्रेम व्यहार उनका साँचा दरबार, देते किसी ने न देखा झोली भरी देखि आज, साई के दरबार में अज़ब चमत्कार लिरिक्स- Sai Ke Darbar Me Ajab Chamatkar Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Sai Ke Darbar Me Ajab Chamatkar   Singer:-     Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे लिरिक्स - Shirdi Ki Galiyo Me Dhum Machayenge Lyrics

शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे लिरिक्स ॐ साईं राम जय जय   ॐ साईं राम जय जय   फ़िल्मी तर्ज - दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है   साईं की महफिल में झूम के गायेंगे  शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे  है ये  पावन दिन गुरुपूर्णिमा का  प्यार से मिल के ये पर्व मनाएंगे  शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे पालखी साईं की कांधे पे उठा लेंगे  शान से झांकी शहंशा की निकालेंगे  धुल श्री चरणों की माथे से लगा लेंगे  साईं बाबा का सभी आशीष पा लेंगे है ये  पावन दिन गुरुपूर्णिमा का  ढोल नगाड़े ताशे  झांझ बजायेंगे   शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे बांध के घुंगरू चले साईं के दीवाने  अब ना ठहरेंगे जोगी ये मस्ताने प्रेम की शम्मा पे कुर्बान परवाने  वो चला आया बुलाया जिसको साईं ने  है ये  पावन दिन गुरुपूर्णिमा का  दौड़े चले आयेंगे जब ये बुलाएँगे  शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे लिरिक्स - Shirdi Ki Galiyo Me Dhum Machayenge Lyrics  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Shirdi Ki Galiyo Me Dhum Machayenge   Singer:-     Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते

एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे लिरिक्स - Ek Fakira Aaya Shirdi Gao Me Lyrics

एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे लिरिक्स एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे -२ आ बैठा एक नीम की ठंडी छाव मे-२ कभी अल्लाह अल्लाह बोले कभी राम नाम गुण गाये कोई कहे संत लगता है कोई पीर फ़क़ीर बताये कभी अल्लाह अल्लाह बोले कभी राम नाम गुण गाये कोई कहे संत लगता है कोई पीर फ़क़ीर बताये जाने किस से बाते करे हवाओ मे आ बैठाएक नीम की ठंडी छाव मे एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे आ बैठाएक नीम की ठंडी छाव मे है कौन कोई ना जाने कोई उसको ना पहचाने चोल फ़क़ीर का पहना देखो जग के दाता ने है कौन कोई ना जाने कोई उसको ना पहचाने चोल फ़क़ीर का पहना देखो जग के दाता ने देखो सबकी मांगे खैर दुआओ मे आ बैठाएक नीम की ठंडी छाव मे एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे आ बैठाएक नीम की ठंडी छाव मे वो जिसको हाथ लगे उसका सब दुःख मिट जाए वो दे दे जिसे विभूति हर ख़ुशी उससे मिल जाए कांटे चुग कर फूल बिछाये रह मे आ बैठाएक नीम की ठंडी छाव मे एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे आ बैठाएक नीम की ठंडी छाव मे एक फकीरा आया शिर्डी गाँव मे लिरिक्स -  Ek Fakira Aaya Shirdi Gao Me Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Ek Fakira Aaya Shi

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more