साईं बाबा को दिल में बसाऊ लिरिक्स - Sai Baba Ko Dil Me Basau Lyrics
साईं बाबा को दिल में बसाऊ लिरिक्स
होटो पे सबके है मेरे
साईं का तराना
चौखट पे साईं बाबा के
झुकता है जमाना
ब्रम्हांड नायक सद्गुरु
मेरे साईं बाबा का
कोई बना है भक्त और
है कोई दीवाना
साई बाबा को दिल में बसाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
उनके चरणों में सर को झुकाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
साई बाबा का फ़रमान है
सब का मालिक निगेहबान है
साई से मेरी पहचान है
मुझपे साईं का अहसान है
साईं बाबा को चादर चधाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
उनके चरणों में सर को झुकाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
मै तो साईं की दीवानी हु
वो है शम्मा मै परवानी हु
कहती है दुनिया पागल मुझे
मै तो साई की मस्तानी हु
साईं बाबा की धुनी रमाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
उनके चरणों में सर को झुकाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
साईं तू ही है दाता मेरा
मै लगाता हु दर का फेरा
हम पर कर दो आज करम
नाम लेता है बस ये तेरा
तेरा गुणगान जग को सुनाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
उनके चरणों में सर को झुकाऊ
माला साई की मै जपती जाऊ
Sai Baba Special Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें