दर्द किसको दिखाऊ कन्हैया कोई हमदर्द तुमसा नहीं है लिरिक्स - Dard Kisko Dikhau Kanhaiya Koi Dard Hamdard Tumsa Nahi Hai Lyrics
दर्द किसको दिखाऊ कन्हैया कोई हमदर्द तुमसा नहीं है लिरिक्स दर्द किसको दिखाऊ कन्हैया कोई हमदर्द तुमसा नहीं है दर्द किसको दिखाऊ कन्हैया कोई हमदर्द तुमसा नहीं है दुनिया वाले नमक है छिडकते कोई मरहम लगाता नही है किसको बैरी कहू किसको अपना झूठे वादे है सारे ये सपना अब तो कहने में आती शरम है रिश्ते नाते ये सारे भरम है देख खुशिया मेरी जिंदगी की रास अपनों को आती नही है ठोकरों पे है ठोकर खाया जब भी दिल दुसरो से लगाया हर कदम पे है सबने गिराया सबने स्वार्थ का रिश्ता निभाया तुझसे नैना लडाना कन्हैया दुनिया वालो को भाता नही है ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह