शिव शंकर औघड दानी बम भोला लिरिक्स - Shiv Shankar Aaughad Dani Bam Bhola lyrics
शिव शंकर औघड दानी बम भोला लिरिक्स
मस्त मस्त मस्त मस्त मौला
मस्त मस्त मस्त मस्त मौला
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला
शिव शंकर औघड दानी बम भोला
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला
हो रास आती नही इनको तो संग पलंग
रहते भस्मी रमाये हर क्षण अंग अंग
धारण करते वाघम्बर ओढ लेते मृगछाला
शम्भु देवो के देव बड़े मतवाला
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला
शिव शंकर औघड दानी बम भोला
बम बम भोले बम भोले बम बम भोले
इनको भाता कभी भी नही खोवा मलाई
इनकी चाहत ना होती कभी हाईफाई
देते सबको भंडारे इनकी महिमा है न्यारी
इनके नामो की दुनिया जपती है माला
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला
शिव शंकर औघड दानी बम भोला
स्वर--डिम्पल
भूमि
गीत--सुनील पाठक
तबला- रामध्यान
गुप्ता
संयोजक- अरुण
कुमार
शिव शंकर औघड दानी बम भोला भोलेनाथ का नया भजन को डिम्पल भूमि ने गाया है शिव जी यह भजन सुनील पाठक द्वारा लिखा गया है इस भजन में रामध्यान गुप्ता ने बहुत की शानदार तबला वादन किया है |
Shiv Shankar Aaughad Dani Bam Bhola Shiv Ji New Bhajan Lyrics in Hindi
शिव शंकर औघड दानी बम भोला भोलेनाथ का नया भजन को डिम्पल भूमि ने गाया है शिव जी यह भजन सुनील पाठक द्वारा लिखा गया है इस भजन में रामध्यान गुप्ता ने बहुत की शानदार तबला वादन किया है |
Shiv Shankar Aaughad Dani Bam Bhola Shiv Ji New Bhajan Lyrics in Hindi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें