झूम के गाओ भक्तों लिरिक्स - Jhoom Ke Gaao Bhakto Lyrics
झूम के गाओ भक्तों लिरिक्स झूम के गाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना झूम के गाओ भक्तों ................. पूरे बारह महीने रहते इंतज़ार में ऐसा है असर मेरे सांवरे के प्यार में के प्यार दिखाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना झूम के गाओ भक्तों ................. थोड़े दिन बाद फिर चंग ना सुहायेगा बजेंगे मंजीरे तो आनंद नहीं आएगा तो आज बजाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना झूम के गाओ भक्तों ........ आज रंग जाओ सब सांवरे के रंग में जमके धमाल गाओ आज मेरे संग में के रंग उड़ाओ भक्तों ये फागण रोज़ रोज़ नहीं आना रोज़ रोज़ नहीं आना फागण रोज़ रोज़ नहीं आना झूम के गाओ भक्तों ......... Bhakti Bhajan Song Details Song :- Jhoom Ke Gaao Bhakto Singer:- Priyanka Chandak Lyrics :- Sanju Sharma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुद...