काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा लिरिक्स - Kaal Bhi Uska Kya Kare Jo Bhakt Ho Baba Tera Lyrics
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा लिरिक्स क्रिया चले ना तंत्र चले ना रहे ना दुखों का डेरा काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा तू है मेरा मै हु तेरा अरे टेंशन किस बात की जब कृपा भोलेनाथ की रहे घमंड किस बात का जब साथ भोले नाथ का चिंता ना कोई भय हो महादेव तुम्हारी जय हो ओ करते रहे सब भक्ति तेरी भला हो सब तेरे लाल का काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा तू है मेरा मै हु तेरा ना कोई मैसेग ना कोई कॉल अपने तो बस बाबा महाकाल ना कोई पीए ना कोई सीए अपन तो बस तेरी भक्ति मे जिए आलकी की पालकी जय बोलो महाकाल की साथ रहे जो तेरा डर ना माया और जंजाल का काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का तू है मेरा मै हु तेरा शिव से नाता जोड़ लो बाकी शिव पर छोड़ दो शिव ही सचचे संगी है बाकी रिश्ते तोड़ दो तू संग तो सारा संग तुझ बिन मै तो अकेला हु क्या लेना इस दुनिया से महादेव तेरा चेला हु काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का तू है मेरा मै हु तेरा Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song Song :- Kaal Bhi Uska Kya Kare Jo Bhakt Ho Baba Tera Singer:- Kishan Bhagat Lyr