कोई बिछुड़ गया मिल के लिरिक्स - Koi Bichud Gaya Mil Ke Lyrics
कोई बिछुड़ गया मिल के लिरिक्स कोई बिछुड़ गया मिल के सूंदर श्याम सलोना छोरा, तड़पा के तोडा दिल मोरा, किये टुकड़े मेरे दिल के, कोई विछुड़ गया मिल के, मोटे मोटे नैनो वाला, सूरत प्यारी रंग था काला, मेरा यादो में दिल बिलखे, कोई बिछुड़ गया मिल के नाम न पूछा उसका गांव न पूछा, घर नहीं पूछा मुकाम न पूछा, गुम राही रहे मंजिल के, कोई बिछुड़ गया मिल के पागल हुआ मेरा दिल कोई बताये न उसका ठिकाना, जख्मी दिल हुआ शील शील के, कोई बिछुड़ गया मिल के Bhakti Bhajan Song Details Song :- Koi Bichud Gaya Mil Ke Singer:- Pagal Ji Maharaj Lyrics :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह