संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोई बिछुड़ गया मिल के लिरिक्स - Koi Bichud Gaya Mil Ke Lyrics

चित्र
कोई बिछुड़ गया मिल के लिरिक्स कोई बिछुड़ गया मिल के सूंदर श्याम सलोना छोरा, तड़पा के तोडा दिल मोरा, किये टुकड़े मेरे दिल के, कोई विछुड़ गया मिल के, मोटे मोटे नैनो वाला, सूरत प्यारी रंग था काला, मेरा यादो में दिल बिलखे, कोई बिछुड़ गया मिल के नाम न पूछा उसका गांव न पूछा, घर नहीं पूछा मुकाम न पूछा, गुम राही रहे मंजिल के, कोई बिछुड़ गया मिल के पागल हुआ मेरा दिल कोई बताये न उसका ठिकाना, जख्मी दिल हुआ शील शील के, कोई बिछुड़ गया मिल के Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Koi Bichud Gaya Mil Ke   Singer:-  Pagal Ji Maharaj   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

मेरे या शंकरा हो मौन में बैठा है तु लिरिक्स - Mere ya Shankara Ho Maun Me Baitha Hai Tu Lyrics

चित्र
मेरे या शंकरा हो मौन में बैठा है तु लिरिक्स शंभू महादेवा जय जय शंकरा शंभू महादेव जय जय शंकरा शंभू ... ओ मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु  हो तेरे दर्शन को तरसे मेरी रुह मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु  हो बैठा कैलाश में तू अनंत आकाश में  तू हो पग पग मै चलेया  मिलने कि आस में हु  मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु  हो तू है तो मै हु  तुझ बिन मै क्या हु  हो मन बैरागी हुआ तेरी लगान में हु  मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु  हो मेरी डोर बंधी मै  तुझमे समा रहा हूँ  हो सांसो की माला में  तेरा ही नाम जपु मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु  हो मतलाब दे रिश्ते  तेरी दुनिया में कैसे रहू  हो आऊँ जब मिलने शरण में लेना तू मेरेया शंकरा हो मौन में बैठा है तु  जग को तारने वाला हो मेरा भोला भंडारी कष्ट मिटाने वाला हो मेरा भोला भंडारी Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Mere ya Shankara Ho Maun Me Baitha Hai   Singer:-   Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :- Suman Thakur ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी

मैं बन जाना फकीर लिरिक्स - Mai Ban Jana Fakir Lyrics

चित्र
मैं बन जाना फकीर लिरिक्स चल पेया झोला लेके प्यार दा प्यार ना मिले कहिं पैसा देके लाते हैं खुशियां नु पर यार ना मिले कहीं जिंदगी ये दो पल्लं दी हस्ते गांदे कट लैनी तेरी मेरी सेम कहानी ना कोई राजा ना रानी ये रंग बिरंगी दुनिया इसे माया का चड़ा है फितूर मैं आजाद परिंदा नी मैं उड़ जाना बड़ी दूर मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना नी मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना जीते ले जावे तकदीर ओथे मैं तुर जाना बान जाना फकीर यह कोन किसका हो पाया कुछ भी नहीं सच यहाँ सब फसे माया के जाल में कुछ को नशे ने दुबया अनोखा नजारा ये दुनिया का ना कोई अपना ना कोई बेगना जिस्को भी समझा था अपना कभी मैंने उसने हाय समझा बेगना ओह बड़ी कोठी नहीं चाहिदी इक झोपड़ी ही सही दिल दा है जे सुखून घर मिल जाए रे कहि मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना दुनिया है मेला यहाँ खेल सब ने खेला दुनिया है मेला यहाँ खेल सब ने खेला ना मदद की ढेले की पर ज्ञान सबी ने पेला मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना नी मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना जीते ले जावे तकदीर ओथे मैं तुर जाना बान जाना फकीर  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Mai Ban Jana F

जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा लिरिक्स - Jai Kara Mere Kedareshwaray Tera Jai Kara Lyrics

चित्र
जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा लिरिक्स ओम… ओम… ओम… कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि जय कारा बोलो जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा बोलो जय कारा बोलो जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा आरती की जय मेरे भोलेनाथ की मेरे भोलेनाथ की मेरे शंभुनाथ की चुन चुन कलियों से मैं हार बनाऊं हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊं अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ आजाओ भोले आजाओ हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ जय कारा बोलो जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा जय कारा जय कारा बोलो जय कारा भोलेनाथ का बोलो जय कारा एकानन चतुरानन पंचनान राजे हंसासन गरुड़ासन वीरसावन राजे श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा जय कारा बोलो जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा बोलो जय कारा बोलो जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा Bhakti Bhajan Song Details Song- Jai Kara Kedara Album- Bin Khidki Bin Darwaaje Sing

भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे लिरिक्स - Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge Lyrics

चित्र
भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे लिरिक्स है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे पिया है भंग बजी है बिट चढ़ी है मस्ती गायेंगे गीत छोड़ के सारी फिकरा खुशियाँ बाँटेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे दुल्हन बनी है गौर मैया नंदी पे हैं शंकर  शम्भो सखियाँ छेड़ रही गौरा को बाराती बड़े भयंकर मची है धूमरहे सर घूम रहे सर घूम मची है धूम अजी चाँद सितारे  आसमान से झांकेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे युगों युगों में बनती है शिव गौर सी जोड़ी एक बाभूति वाले बाबा गौर गोरी गोरी प्यार का खेल हुए हैं मेल प्यार का खेल जोगी संग राजकुमारी दुःख सुख बाँटेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे बगड़ बम ब बम ब बम बम बम बम भोले जगमग करती शहर की गलियां बटने लगी मिठाइयाँ रवि राज की और से सबको लख-लख होण बधाइयाँ हंसराज की और से सबको लख-लख होण बधाइयाँ हो शिव का नाम बनेंगे काम हो सुबह शाम लो शिव का नाम शिव कष्ट हमारे पल भर में काटेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंग

शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना लिरिक्स - Shambhu Re o Shambhu Re Tera Na Jana Lyrics

चित्र
शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना लिरिक्स शंभू रे ओ शंभू रे, तेरा भेद ना जाना, शंभू रे ओ शंभू रे, तेरा भेद ना जाना, वेदों की महिमा शंभू जाने, वेदों की महिमा शंभू जाने, शम्भू की महिमा वेद भी ना जाने, शंभू रे ओ शंभू रे, तेरा भेद ना जाना। लंका मे लंकेश बिठाया, खुद बैठा तू जोगी बनके, हो हो.. लंका मे लंकेश बिठाया, खुद बैठा तू जोगी बनके, सबको तूने राजा बनाया, खुद बैठा तू साधु बनके, साधु रे ओ साधु रे, तेरा भेद ना जाना, वेदों की महिमा साधु जाने, साधु की महिमा वेद भी ना जाने, शंभू रे ओ शंभू रे, तेरा भेद ना जाना। देव असुर को अमृत देकर, खुद पीवे तू विष का प्याला, हो हो.. देव असुर को अमृत देकर, खुद पीवे तू विष का प्याला, तुझ जैसा ना कोई भयंकर, ना कोई है भोला भाला, भोले रे ओ भोले रे, तेरा वेद ना जाना, भोले की महिमा भोला जाने, भोले की महिमा जाने ना कोई, शंभू रे ओ शंभू रे, तेरा भेद ना जाना। शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना लिरिक्स - Shambhu Re o Shambhu Re Tera Na Jana Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Shambhu Re o Shambhu Re Tera Na Jana   Singer:-  

शिव समा रहे मुझ में लिरिक्स - Shiv Sama Rahe Hai Mujh Me Lyrics

चित्र
शिव समा रहे मुझ में लिरिक्स शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो रहा हूँ। शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो रहा हूँ। क्रोध को लोभ को, क्रोध को, लोभ को, मैं भस्म कर रहा हूँ, शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो रहा हूँ। ॐ नमः शिवाय, शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो रहा हूँ। ॐ नमः शिवाय, ब्रह्ममुरारि सुरार्चित लिंगम् निर्मलभासित शोभित लिंगम्। जन्मज दुःख विनाशक लिंगम् तत् प्रणमामि सदाशिव लिंगम् ब्रह्ममुरारि सुरार्चित लिंगम् निर्मलभासित शोभित लिंगम्। जन्मज दुःख विनाशक लिंगम् तत् प्रणमामि सदाशिव लिंगम् शिव की बनाई दुनियाँ मैं, कोई शिव सा मिला नहीं, मैं तो भटका दर बदर, कोई किनारा मिला नहीं, जितना पास शिव को पाया, उतना खुद से दूर जा रहा हूँ, शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो रहा हूँ। ॐ नमः शिवाय, शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो रहा हूँ। ॐ नमः शिवाय, मैंने खुद को खुद ही बाँधा, अपनी खींची लकीरों में, मैं लिपट चूका था, इच्छा की जंजीरों में, अनंत की गहराइयों में, समय से दूर हो रहा हूँ, शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो रहा हूँ। ॐ नमः शिवाय, शिव समा रहे मुझ में, और मैं शून्य हो

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं