मेरे या शंकरा हो मौन में बैठा है तु लिरिक्स - Mere ya Shankara Ho Maun Me Baitha Hai Tu Lyrics

मेरे या शंकरा हो मौन में बैठा है तु लिरिक्स

शंभू महादेवा
जय जय शंकरा
शंभू महादेव
जय जय शंकरा
शंभू ...

ओ मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तु 
हो तेरे दर्शन को
तरसे मेरी रुह
मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तु 

हो बैठा कैलाश में तू
अनंत आकाश में  तू
हो पग पग मै चलेया 
मिलने कि आस में हु 
मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तु 

हो तू है तो मै हु 
तुझ बिन मै क्या हु 
हो मन बैरागी हुआ
तेरी लगान में हु 
मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तु 

हो मेरी डोर बंधी
मै  तुझमे समा रहा हूँ 
हो सांसो की माला में 
तेरा ही नाम जपु
मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तु 

हो मतलाब दे रिश्ते 
तेरी दुनिया में कैसे रहू 
हो आऊँ जब मिलने
शरण में लेना तू
मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तु 

जग को तारने वाला हो
मेरा भोला भंडारी
कष्ट मिटाने वाला हो
मेरा भोला भंडारी


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Mere ya Shankara Ho Maun Me Baitha Hai

 Singer:-  Hansraj Raghuwanshi

 Lyrics  :- Suman Thakur

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List