संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी लिरिक्स - Devo Ke Dev Mahan Hai Mere Bhole Bhandari Lyrics

देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  लिरिक्स ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय  ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  भोले भंडारी हैं हितकारी  भोले भंडारी परम हितकारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  गले में जिनके सर्पों की माला  आसान जिनकर है मृगशाला  नंदीगण जिनका दास है  मेरे भोले भंडारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  जटा में जिनके गंगा विराजे  मस्तक जिनके चन्द्रमा साजे  त्रिनेत्र धारी भगवान् है  मेरे भोले भंडारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  गौरा मैया जिनकी अर्धांगिनी हैं  कार्तिक गणेश जिनके बालक कहलाये  विष्णु के आराध्य हैं  माधव जिनके दास है  मेरे भोले भंडारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Devo Ke Dev Mahan Hai Mere Bhole Bhandari   Singer:-  Sai Gokul Udasi   Lyrics  :-  Sai Gokul Udasi ऐसे ही सुन्दर...

महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है लिरिक्स - Mahakal Ki Kripa Se Sansar Chal Raha Hai Lyrics

चित्र
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है लिरिक्स दोहा महाकाल की मोहब्बत का, असर देख रहा हूँ, जन्नत ये तेरा लगता है शहर, देख रहा हूँ, मेरे महाकाल बाबा, हम सब आए तेरे द्वार पर, सब पर तेरी रहमत की नज़र, देख रहा हूँ। महाकाल की कृपा से, संसार चल रहा है, किस्मत में जो नहीं था, किस्मत में जो नहीं था, वो भी हमें मिला है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। उज्जैन के हो राजा, रखते हो लाज सबकी, आओ ऐ भक्तो आओ, आओ ऐ भक्तो आओ, बाबा का दर खुला है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। तेरे दर के हम भिखारी, तुम हो हमारे दाता, इक आस लेके मन में, इक आस लेके मन में, द्वारे तेरे खड़े है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है, किस्मत में जो नहीं था, किस्मत में जो नहीं था, वो भी हमें मिला है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Mahakal Ki Kripa Se Sansar Chal Raha Hai    Singer:-  Kishan Bhagat   Lyrics  :-  Kishan Bhagat ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी...

चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स - Chanda Jhanke Tere Hi shish Se Lyrics

चित्र
चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स हर हर महादेव शिवा  चंदा झांके तेरे ही सीश से  सारा जग जगमगाए  ॐ नमः शिवाय  गंगा बहती तेरी जटाओं से  सारे जग को नहलाए  ॐ नमः शिवाय  हो विश का प्याला जो पिया तूने  तब से तू नीलकंठ है  जग को संभाला तूने हर युग में  कब से तू आदि अंत है  धरती अम्बर क्या है तुझी में ही  तीनों लोक समाए  ॐ नमः शिवाय  हर हर महादेव शिवा  हर हर महादेव शिवा  जन्म जनम के पाप धुल जाएं  ऐसी शक्ति है तेरी  किस्मत के ताले खुल जाएं  करता भक्ति जो तेरी  नंदी पे होके सवार तू  आ कर दे सबका उद्धार तू  हर ले सारी बलाएं  काल आ के फिर लौट जाए रे  मृत्युंजय जो भी गाए  ॐ नमः शिवाय  देवो के देव हो तुम त्रिदेव में  जो महादेव कहलाये  ॐ नमः शिवाय  हो विश का प्याला जो पिया तूने  तब से तू नीलकंठ है  जग को संभाला तूने हर युग में  कब से तू आदि अंत है  चंदा झांके तेरे ही सीश से  सारा जग जगमगाए  ॐ नमः शिवाय  ॐ शंकराय नमः  ॐ...

मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स - Mere Baba Bhole Baba Lyrics

चित्र
मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश जब जब तुझे पुकारा बाबा तू था मेरे पास तेरे बल से मैं बलवान बाबा तू मेरा भगवान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरी चिंता में यूं जागे फिर ना सोये तेरे नैना मुझसे पहले मेरे दुःख में बाबा रोये तेरे नैना गाऊँ क्या तेरा गुणगान बाबा तू मेरी मुस्कान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा जब तक सर पे तेरा हाथ दिन से उजली मेरी रात मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा मुझपे तेरा आशीर्वाद तू धन है मैं धनवान बाबा तू मेरा अभिमान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा तेरे बल से मैं बलवान बाबा तू मेरा भगवान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा Bhakti Bhajan Song Details   Song  :...

महाकाल नाम जपिए झूठा झमेला लिरिक्स - Mahakal Naam Japiye Jhutha Jhamela Lyrics

चित्र
महाकाल नाम जपिए झूठा झमेला लिरिक्स तेरी मंजिल तो यही थी   जिंदगी गुजर गयी आते आते  पर क्या पाया तूने इस ज़माने में  तेरे अपनों ने ही आग लगा दी तुझे जाते जाते  इस काया का है भाग भाग  बिन पाया नही जाता  कर्म बिना नसीब  तोड़ फल खाया नही जाता  महाकाल नाम जपिए  झूठा झमेला झूठा झमेला  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  तु क्या लेके आया जगत में क्या लेके जायेगा  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  दुःख में सुमिरन सब करे  और सुख में करे ना कोई  जो सुमिरन सुख में करे तो  दुःख काहे का होए  महाकाल नाम जपिए  झूठा झमेला झूठा झमेला  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  तु क्या लेके आया जगत में क्या लेके जायेगा  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  इस जगत सराए में मुसाफिर रहना दो दिन का  क्यों बिना करे गुमान  मुरख इस धन और दौलत का  ना ही भरोसा रे पल का युही मर जायेगा  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  तु क्या लेके आया जगत में क्या लेके जायेगा  दो दिन...

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स - Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rhi Hai Lyrics

चित्र
महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स उनकी ही कृपा से  एकदम मस्त जिंदगी है  और गुजरा हु जिधर से  मुझे इज्जत ही मिली है  महाकाल की गुलामी  मेरे काम आ रही है  भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा  इसमें  तो मिले बस फायदा ही फायदा  मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम कि  बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम कि  महाकाल की गुलामी  मेरे काम आ रही है  महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे मेरी मंजिल है अलग  मेरा मकसद है अलग  मै हु तेरा ही दीवाना दीवाना दीवाना  मुझे छेड़े ना जमाना  मै हु भोले का दीवाना  महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे मेरी फूलो कि दुकान  मेरा बन गया मकान  तेरी कि कृपा मुझे मिला ये मुकान  मेर उज्जैन के  महाकाल  मेर उज्जैन के  महाकाल मेरे भोले कि सवारी आई  शिव जी कि सवारी आयी आई उज्जैन नगरिया  शिव जी कि सवारी आयी सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ  हर हर महादेव नारा लगाओ  देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया  देखो मोहनी मुरतिया शिव जी...

मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स - Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara Lyrics

चित्र
मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है झोली तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया, तुझको मनाने भोलेनाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। बहती गंगा से लाया भर के कमंडल, तुझको नहलाने भोलेनाथ, गंगा की धार से पूछा किधर केदारा, रहता कहां है मेरा नाथ, नीलकंठ के दर्शन करके केदारा, पहुंचा हूं सुन ले भोले नाथ, ऊंचे पहाड़ों वाले पैरों में पड़ गए छाले, आया मनाने तुझको नाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। दिन भर मैं भोले तेरी भांग रगडुंगा डमरु बजाऊं तेरे साथ, मेरी ये दुनिया सारी दुनिया को दे दे, मुझको मिले बस तेरा साथ, स्वर्ग से प्यारा लागे मुझको केदारा, चरणों में रख ले भोले नाथ, सिर पर चंदा चमकारा उस पर गंगा की धारा, तुझसा ना कोई प्यारा नाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है जोली तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया, त...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 गौळण42 दादाजी धुनिवाले भजन40 साईं बाबा भजन40 आरती35 भजन लिस्ट35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति24 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं