मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स - Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara Lyrics

मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स

मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा,
तेरे नाम की है झोली तेरे नाम का गुजारा,
रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा,
निकला हूं आज मेरा भोला मनाने,
तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया,
तुझको मनाने भोलेनाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।

बहती गंगा से लाया भर के कमंडल,
तुझको नहलाने भोलेनाथ,
गंगा की धार से पूछा किधर केदारा,
रहता कहां है मेरा नाथ,
नीलकंठ के दर्शन करके केदारा,
पहुंचा हूं सुन ले भोले नाथ,
ऊंचे पहाड़ों वाले पैरों में पड़ गए छाले,
आया मनाने तुझको नाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।

दिन भर मैं भोले तेरी भांग रगडुंगा डमरु बजाऊं तेरे साथ,
मेरी ये दुनिया सारी दुनिया को दे दे,
मुझको मिले बस तेरा साथ,
स्वर्ग से प्यारा लागे मुझको केदारा,
चरणों में रख ले भोले नाथ,
सिर पर चंदा चमकारा उस पर गंगा की धारा,
तुझसा ना कोई प्यारा नाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।

मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा,
तेरे नाम की है जोली तेरे नाम का गुजारा,
रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा,
निकला हूं आज मेरा भोला मनाने,
तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया,
तुझको मनाने भोलेनाथ,
मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara 

 Singer:-  Chotu Singh Rawna

 Lyrics  :-  Chotu Singh Rawna

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics