संदेश

चित्र विचित्र के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ लिरिक्स - Teri Bansi Ki Dhun Sunane Mai Barsane Ko Aayi Hu Lyrics

चित्र
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ  लिरिक्स तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ । मैं वृन्दावन को आयी हूँ मैं बरसाने से आयी हूँ,  तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ । सुना है श्याम मनमोहन के  तुम माखन चुराते हो । तुम्हे माखन खिलाने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥ तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ.... सुना है श्याम मनमोहन, के तुम गैया चराते हो । तेरे गैया चराने को मैं लकुटी  साथ लायी हूँ ॥ तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ.... सुना है श्याम जी प्यारे ,के तुम नित रास रचाते हो  । तेरे नित रास रचाने को मै गोपी बन के  आई  हूँ ॥ तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने कोआयी हूँ.... सुना है श्याम मनमोहन, के तुम भजनों के रसिया हो । तुझे रसिया सुनाने को मै  तेरे द्वार आई हूँ॥ तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ.... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Teri Bansi Ki Dhun Sunane Mai Barsane Ko Aayi Hu   Singer:-Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj   Lyrics  :- Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है ग

चित्र विचित्र के भजन - Chitra Vichitra Bhajan Lyrics

चित्र विचित्र के भजन मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना लिरिक्स मेरी विनती यही है राधा रानी लिरिक्स कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी लिरिक्स हे करुणामयी राधे लिरिक्स हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा लिरिक्स जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे लिरिक्स मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को लिरिक्स दुनिया का बन कर देख लिया लिरिक्स ओ साँवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है लिरिक्स थे तो आरोगो नी मदन गोपाल लिरिक्स तू कर परिक्रमा गोवर्धन की लिरिक्स मोहे होरी में कर गयो तंग लिरिक्स वृन्दावन जाऊँगी सखी वृन्दावन जाऊँगी लिरिक्स मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया लिरिक्स मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल लिरिक्स बरसाना लगे मोहे प्यारा लिरिक्स दिल खो गया बांके बिहारी श्री वृन्दावन में लिरिक्स तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ लिरिक्स

दिल खो गया बांके बिहारी श्री वृन्दावन में लिरिक्स - Dil Kho Gaya Banke Bihari Shri Vrindawan Me Lyrics

चित्र
दिल खो गया बांके बिहारी श्री वृन्दावन में लिरिक्स  भवसागर में चलता फिरता  गिरता पड़ता थक हारा हु मै  भली भांति सभी फल चाख चुका प्रभु चाहता हु इससे छुटकारा मै  सब ओर होक निराश प्रभु  तकता अब तेरा सहारा हु मै  प्रभु मारो या तारो करो कुछ भी  सभी भांति सदैव तुम्हारा हु मै  दिल खो गया दिल खो गया बांके बिहारी श्री वृन्दावन में, हाय मेरा दिल खो गया, दिल खो गया दिल खो गया यहाँ यमुना किनारा है, श्री निधिवन प्यारा है, कण-कण में बिहारी जी, यहाँ तेरा नजारा है, दिल खो गया दिल खो गया, बाँके बिहारी श्री वृन्दावन में, हाय मेरा दिल खो गया। होता नित रास यहाँ, संतो का वास यहाँ, सदा भाव और भक्ति का, होता अहसास यहाँ, दिल खो गया दिल खो गया, बाँके बिहारी श्री वृन्दावन में, हाय मेरा दिल खो गया। देखा जब से तुमको, मैं हो गया दीवाना, नहीं होश रहा कोई, हुआ खुद से बेग़ाना, दिल खो गया दिल खो गया, बाँके बिहारी श्री वृन्दावन में, हाय मेरा दिल खो गया। कहे चित्र विचित्र प्यारे, कभी दिल से ना बिसराना, पागल बस तेरा है, हर जनम में अपनाना, दिल खो गया दिल खो गया, बाँके बिहारी श्री वृन्दावन में, हाय मेरा दिल खो गया। बांके बिहा

बरसाना लगे मोहे प्यारा लिरिक्स - Barsana Lage Mohe Pyara Lyrics

चित्र
बरसाना लगे मोहे प्यारा लिरिक्स बरसाना लगे मोहे प्यारा, किशोरी तेरो बरसाना, बरसाना, श्री राधे बरसाना हो, बरसाना, श्री राधे बरसाना हो, कैसा अद्भुत है जग स्यो न्यारा, किशोरी तेरो बरसाना, बरसाना लगे मोहे प्यारा, किशोरी तेरो बरसाना। करुणामयी राधे की कृपा यहाँ, सदा बरसती रहती है, सदा बरसती रहती है, दया की सागर श्री श्यामा, यहाँ प्रेम की नदियां बहती है, यहाँ बरसे प्रेम अपारा, किशोरी तेरो बरसाना, बरसाना लगे मोहे प्यारा, किशोरी तेरो बरसाना। श्यामा जू की महलन की पौड़ी, किस्मत वाले चढते हैं, किस्मत वाले चढते हैं, मिल जाए महलन की सेवा, देव तरसते रहते हैं, यहाँ मिलता नन्ददुलारा, किशोरी तेरो बरसाना, बरसाना लगे मोहे प्यारा, किशोरी तेरो बरसाना। गहवरवन और खोर सांकरी, दिव्य छँटा निराली है, दिव्य छटा निराली है, चित्र विचित्र की स्वामिनी, श्री राधा बरसाने वाली हैं, बेसहारों का एक है सहारा, किशोरी तेरो बरसाना, बरसाना लगे मोहे प्यारा, किशोरी तेरो बरसाना। मैंने तो ऐसा दरबार नहीं देखा, मैंने तो ऐसा, चमत्कार नहीं देखा, ऐसा दरबार तो मिलता है, ख़ुशनसीबों को, जो क़िस्मत से मिल गया है, हम गरीबों को। Bhakti Bhajan S

वृन्दावन जाऊँगी सखी वृन्दावन जाऊँगी लिरिक्स - Vrindavan Jaungi Sakhi Vrindavan Jaungi Lyrics

चित्र
वृन्दावन जाऊँगी सखी वृन्दावन जाऊँगी लिरिक्स वृन्दावन जाऊँगी सखी  वृन्दावन जाऊँगी  मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी बाजे मुरली यमुना तीर सखी वृन्दावन जाउंगी राधे राधे राधे राधे  राधे राधे राधे राधे राधे राधे  राधे राधे मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी वृन्दावन जाऊँगी  नहीं फिर लौट के आउंगी  मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी छोड़ दिया मैंने भोजन पानी श्याम की याद में मेरे नैनन बरसे नीर सखी वृन्दावन जाउंगी मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी   वृन्दावन जाऊँगी सखी  वृन्दावन जाऊँगी  बाजे मुरली यमुना तीर सखी वृन्दावन जाउंगी इस दुनिया के रिश्ते नाते सब ही तोड़ दिए तुझे कैसे दिखाऊं दिल चिर सखी वृन्दावन जाउंगी मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी   राधे राधे राधे राधे  राधे राधे राधे राधे राधे राधे  राधे राधे नैन लड़े गिरधर से मै तो  बावरी हो गई दुनिया से भयो अखिर  सखी वृन्दावन जाउंगी मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी     वृन्दावन जाऊँगी सखी  वृन्दावन जाऊँगी  बाजे मुरली यमुना तीर सखी वृन्दावन जाउंगी मेरे उठे विरह में पीर, सखी वृन्दावन जाउंगी Bhakti Bhaj

मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल लिरिक्स - Mai Hu Nahi Tere Pyar Ke Kabil Lyrics

चित्र
मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल लिरिक्स नन्दलाल गोपाल दया करके  रख चाकर अपने द्वार मुझे  धन और दौलत चाह नहीं  प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे  तेरे प्यार में इतना खो जाऊ  पागल समझे संसार मुझे  जब दिल अपने में झाँकू मै  हो जाये तेरा दिदार मुझे  गुनहग़ार हूँ, ख़तावार हूँ, मैं हूं नहीं मैं हूँ नहीं  तेरे प्यार के काबिल लिख दी मैंने कर दी मैंने  जिंदगी बिहारी जी के नाम मैं हूँ नहीं मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल, अवगुण भरा शरीर मेरा, मैं कैसे तुझे मिल पाऊँ, चुनरिया ये दाग दगीली, में कैसे दाग़ छुड़ाऊँ, ना भक्ति नहीं प्रेम रस, हाँ कैसे तुझे मिल पाऊँ, आन पड़ा अब द्वार तिहारे, अब किस द्वारे जाऊँ, उजड़ा हुआ गुलशन हूँ मैं, उजड़ा हुआ गुलशन हूँ मैं, ना बहार के काबिल, मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल। वो दृष्टि नहीं है पास मेरे जो, रूप तुम्हारा निहार सकूँ, वो तड़प नही है दिल अंदर, जिस तड़प से तुझको पुकार सकूँ, वो आग नहीं है आहो में जो, तन मन सारा पजार सकूँ, वो त्याग नहीं है अपने में, जो सर्वस्व तुम पर वार सकूँ, भुला हूँ में, वादाओ को, ना करार के काबिल, मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल। तुम ही करो मुझे प्यार

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया लिरिक्स - Mero Banke Bihari Anmol Rasiya Lyrics

चित्र
मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया लिरिक्स बांके बिहारी की बांकी अदा पे  मै बार बार बलि जाऊ  जनम जनम वृन्दावन राजा  तेरे चरणन की रज पाऊ मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया, मेरो कुञ्ज बिहारी अनमोल रसिया ओ रंग रसिया ओ रंग रसिया ओ मेरे मन बसिया जय जय श्री राधे  प्यारी प्यारी सलोनी तेरी सुरतिया, मेरे मन में बसी है तेरी मूरतिया, तू है मेरा, मैं हूँ तेरी, ओ मेरे सांवरिया, मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया, मेरो कुञ्ज बिहारी अनमोल रसिया। कैसी जादू भरी है तेरी बांसुरिया, मैंने जब से सुनी मैं हो गई बाँवरिया, मेरे मन में, मेरे तन में, बसे नट नागरियां, मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया, मेरो कुञ्ज बिहारी अनमोल रसिया। मोटी मोटी यह तेरी कजरारी अखियां, मीठी मीठी मधुर मंद मंद हसिया, मुकुट तिरछा नैन तिरछे, चरण में पैजनिया, मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया, मेरो कुञ्ज बिहारी अनमोल रसिया। मैं हूँ पागल तुम्हारी तुम हो मेरे पिया, तेरे दर्शन को तरसे है मेरा जिया, चित्र विचित्र ने जीवन, तुम्हारे नाम कर दिया, मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया, मेरो कुञ्ज बिहारी अनमोल रसिया। मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया, मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं