संदेश

देश भक्ति लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा लिरिक्स - Ghar Ghar Tiranga Har Ghar Tiranga Lyrics

चित्र
घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा लिरिक्स भारत देश हमारा प्रणाम घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा प्रति घर तिरंगा घरो घरी तिरंगा प्रत्येक घरी तिरंगा आसमाँ को पाना है आसमाँ से आगे जाना है नये भारत की नयी कहानी अब आसमाँ को सुनाना है गर्व है इस तिरंगे पर सारे जहां को ये दिखाएँगे अमृत काल मनाएँगे घर घर तिरंगा लहराएँगे घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा हर घर तिरंगा इंडिया इंडिया इंडिया केशरिया रंग है क्या ये रंग मेरी शक्ति का है ये रंग मेरी ताक़त का है ये रंग देश के माथे पे सजा श्वेत है क्या रंग सत्य का ये श्वेत रंग शांति का है ये श्वेत रंग एकेका है ये रंग देश के दिल में है बसा रंग हरा तो ख़ुशहाली का है ये धरम चक्र विकास का इन्हीं उसूलों से बना है बना तिरंगा हमारा तिरंगा प्यारा घोरे घोरे तिरोंगा सोब घोरे तिरोंगा मेथे किरण तो प्रोती घोरे पोताका घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा Desh Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Ghar Ghar Tiranga Har Ghar Tiranga   Singer:-    Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृ

तेरा जलवा जलवा लिरिक्स - Tera Jalwa Jalwa Lyrics

तेरा जलवा जलवा लिरिक्स ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन ये समा ये बहार दिल फ़िदा जा निसार ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन ये समा ये बहार दिल फ़िदा जा निसार जलवा.. तेरा जलवा, तौबा मेरी तौबा मेरी निगाहें करती है मेरी निगाहें करती है तेरे कदमों पे सजदा सजदा जलवा तेरा जलवा जलवा हो तेरा जलवा जलवा जलवा तेरा जलवा जलवा हो तेरा जलवा जलवा जलवा.. तेरा जलवा, तौबा मेरी तौबा नच घुघिये नि तेनू पका देयागें नच घुघिये नि तेनू पका देयागें कच्चा नए तेनू पक्का देयागें रीझ दी दाल विच पका देयागें नच घुघिये नि तेनू पका देयागें दूध दी खिर नाल लिपा देयागें रोटी पूरी नए चप्पा देयागें गोल गोल गोल गोल चप्पा देयागें नच घुघिये नि तेनू पका देयागें हो ओ.. हो ओ… जिस्म तेरा सोने का, हीरे मोती लाल जड़े हैं अरे जिस्म तेरा सोने का, हीरे मोती लाल जड़े हैं तेरे दर पे हम सब तेरे, पहेरेदार खड़े हैं हम है तो क्या ग़म है प्यारे हम है तो क्या ग़म है प्यारे काहे का है खतरा जलवा तेरा जलवा जलवा हो तेरा जलवा जलवा जलवा तेरा जलवा जलवा हो तेरा जलवा जलवा चनवे की शौकन मेले दी शावां की शौकन मेले दी मैं ढोके झाझरा पौन्दी मैं हिलादी औंदी की की शौकन आहा की शौ

कर चले हम फ़िदा जान ओ तन साथियों लिरिक्स - Kar Chale Ham FidaJanoTan Sathiyo Lyrics

कर चले हम फ़िदा जान ओ तन साथियों लिरिक्स कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों  अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों हां हां… साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं सर हिमालय का हमने न झुकने दिया मरते मरते रहा बाँकापन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा… ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर जान देने की रुत रोज़ आती नहीं हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं आज धरती बनी है दुल्हन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा… राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले बांधलो अपने सर से कफ़न साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा… खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे छूने पाये न सीता का दामन कोई राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन सा

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की लिरिक्स - Aao Bachcho Tumhe Dikhaye Jhaki Hindustan Ki Lyrics

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की लिरिक्स  आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की  इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की वंदे मातरम... उत्तर में रखवाली करता पर्वतराज विराट है दक्षिण में चरणों को धोता सागर का सम्राट है जमुना जी के तट को देखो गंगा का ये घाट है बाट-बाट में हाट-हाट में यहाँ निराला ठाठ है देखो ये तस्वीरें अपने गौरव की अभिमान की इस मिट्टी से... ये है अपना राजपूताना नाज़ इसे तलवारों पे इसने सारा जीवन काटा बरछी तीर कटारों पे ये प्रताप का वतन पला है आज़ादी के नारों पे कूद पड़ी थी यहाँ हज़ारों पद्मिनियाँ अंगारों पे बोल रही है कण कण से कुरबानी राजस्थान की इस मिट्टी से... देखो मुल्क मराठों का ये यहाँ शिवाजी डोला था मुग़लों की ताकत को जिसने तलवारों पे तोला था हर पर्वत पे आग लगी थी हर पत्थर एक शोला था बोली हर-हर महादेव की बच्चा-बच्चा बोला था घेर शिवाजी ने रखी थी लाज हमारी शान की इस मिट्टी से... जलियाँवाला बाग ये देखो यहीं चली थी गोलियाँ ये मत पूछो किसने खेली यहाँ खून की होलियाँ एक तरफ़ बंदूकें दन दन, एक तरफ़ थी टोलियाँ मरनेवाले बोल र

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी लिरिक्स - Chhodo Kal Ki Bate Kal Ki Baat Purani Lyrics

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी लिरिक्स  छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी  नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नई कहानी हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी आज पुरानी ज़ंजीरों को तोड़ चुके हैं क्या देखें उस मंज़िल को जो छोड़ चुके हैं चांद के दर पर जा पहुंचा है आज ज़माना नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी हम हिन्दुस्तानी... हमको कितने ताजमहल हैं और बनाने कितने हैं अजंता हम को और सजाने अभी पलटना है रुख कितने दरियाओं का कितने पवर्त राहों से हैं आज हटाने नया खून है... आओ मेहनत को अपना ईमान बनाएं अपने हाथों से अपना भगवान बनाएं राम की इस धरती को गौतम की भूमि को सपनों से भी प्यारा हिंदुस्तान बनाएं नया खून है... दाग गुलामी का धोया है जान लुटा के दीप जलाए हैं ये कितने दीप बुझा के ली है आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचा के नया खून है... हर ज़र्रा है मोती आँख उठाकर देखो मिट्टी में सोना है हाथ बढ़ाकर देखो सोने की ये गंगा है चांदी की जमुना चाहो तो पत्थर पे धान उगाकर देखो नया खून है... छोड़ो कल की बातें कल की बात प

भारत हमको जान से प्यारा है लिरिक्स - Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai Lyrics

भारत हमको जान से प्यारा है लिरिक्स  भारत हमको जान से प्यारा है सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन गुमराह ना कर दे कोई, बरबाद ना कर दे कोई मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ मिलते रहें हम प्यार से, जागो हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम हिन्दुस्तानी नाम हमारा है आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक जाति कई, धुन एक है, भाषा कई, सुर एक है कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं आवाज़ दो हम एक हैं, जागो भारत हमको जान से प्यारा है लिरिक्स - Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai Lyrics Bhakti Bhajan Song Details    Song  :-  Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai   Singer:-  हरिहरन   Lyrics  :- पी.के.मिश्रा ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं लिरिक्स - Sandese Aate Hai Hame Tadpate Hai Lyrics

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं लिरिक्स  संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं,  जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है, के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे, के तुम बिन ये घर सूना सूना है, किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने, हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है, किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने, किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने, किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने, महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने, अकेली रातों में, अधूरी बातों ने, तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने, के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे, के तुम बिन ये दिल सूना सूना है, संदेसे आते हैं... मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने, हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है, हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने, पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने, खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने, बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने, लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने, चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने, के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे, के तुम बिन गाँव सूना सूना है, संदेसे आते हैं... कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की, जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है, मेरे दिन बचपन के

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं