Maa Tujhe Salaam Desh Bhakti Geet Lyrics - माँ तुझे सलाम देश भक्ति गीत लिरिक्स ( वंदे मातरम - ए. आर. रहमान )
माँ तुझे सलाम देश भक्ति गीत लिरिक्स
वंदे मातरम, वंदे मातरम,वंदे मातरम वंदे मातरम,
वंदे मातरम, वंदे मातरम
यहाँ-वहाँ सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं सौ दिन दुनिया घूमा हूँ
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं है
मैं गया जहाँ भी बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी मुझ को तड़पाती-रुलाती
सब से प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही
माँ तुझे सलाम,
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
वंदे मातरम, वंदे मातरम,
वंदे मातरम वंदे मातरम,
वंदे मातरम, वंदे मातरम
तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाँहें खोल दे
जोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे
माँ माँ माँ
तू ही ज़िंदगी है तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल तू जाँ माँ
माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
वंदे मातरम, वंदे मातरम,
वंदे मातरम वंदे मातरम,
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम,
वंदे मातरम वंदे मातरम,
वंदे मातरम, वंदे मातरम
ऐसे ही सुन्दर देश भक्ति गीत
- दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए लिरिक्स
- जहाँ पाँव में पायल हाथ में कंगन लिरिक्स
- जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा लिरिक्स
- माँ तुझे सलाम देश भक्ति गीत लिरिक्स ( वंदे मातरम - ए. आर. रहमान )
- ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा लिरिक्स
- संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं लिरिक्स
- मेरा रंग दे बसंती चोला लिरिक्स
- चन्दन है इस देश की माटी लिरिक्स
- कर चले हम फ़िदा जान ओ तन साथियों लिरिक्स
- मेरी जान जाये वतन के लिए लिरिक्स
- कर चले हम फ़िदा जान ओ तन साथियों लिरिक्स
- छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी लिरिक्स
- ये देश है वीर जवानों का लिरिक्स
- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की लिरिक्स
- मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन लिरिक्स
- अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे लिरिक्स
Desh bhakti geet ( Bhajan Song ) Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें