जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा लिरिक्स - Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Karati Hai Basera Lyrics

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा लिरिक्स

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, 
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।

जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जय भारती जय भारती

यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला ।
हरी ओम, हरो ओम, हरो ओम, हरी ओम
जहाँ हर बालक इक मोहन है, और राधा इक इक बाला ।
जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये ।
जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये ।
कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले ।
कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले ।
जहाँ राग रंग और हसी ख़ुशी का चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जहां आसमान से बाते करते मंदिर और शिवालये ।
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले ।
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Karati Hai Basera Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Karati Hai Basera

 Singer:-   मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)

 Lyrics  :- राजिन्दर क्रृष्ण-(Rajinder Krishan)

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List