संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स - Aai Mere Shyam Laut Ke Aaja Bhajan Lyrics

ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स ऐ मेरे श्याम लौट के आजा, बिन तेरे जिन्दगी अधुरी, आके तो देख मेरी हालत को, बिन तेरे हर खुशी अधुरी है, अश्क आँखों में लब पे आहे है  दिल मे इक दर्द सा तुफानसा है, क्या करू मै इन बहारो का, दिल का गुलशन मेरा विरानसा है, लगे दुश्मन सी रुत ये सावन की, आग बरसाये चॉदनी राते , तडप उठती है याद आती है, तेरी यादे  तेरी मुलाकाते , दिल के बदले दिल दिया कान्हा, तुने समझी के दिल लगी की है, प्यार जितना किया है मेने तुझे, तेरे हाथो मे मेरी जिन्दगी है, बनके हमदर्द मेरा हम साया, तु मेरी जिन्दगी मे आया था, प्यार जितना किया है मेने तुझे, सारी दुनिया को भी भुलाया था, अब तो आये है आह दिल मे है, थम ना जाये ये मेरी सॉसे, जल ना जाऊ कई तरह से मे, बुझ ना जाये याद की यादे, ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स  Aai Mere Shyam Laut Ke Aaja Bhajan Lyrics singer - Poonam Devi ji ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भ

मंगलाष्टक मराठी लिरिक्स - Mangalashtak Lyrics In Marathi

मंगलाष्टक मराठी लिरिक्स स्वस्ति श्री गणनायकं गजमुखं, मोरेश्वरं सिद्धिदं  बल्लाळो मुरुडं विनायकमहं, चिन्तामणि स्थेवरं लेण्याद्रिं गिरिजात्मकं सुरवरदं, विघ्नेश्वरम् ओज़रम् ग्रामे रांजण संस्थितम् गणपतिः, कुर्यात् सदा मङ्गलं गंगा सिंधु सरस्वती च यमुना, गोदावरी नर्मदा कावेरी शरयू महेंद्रतनया शर्मण्वती वेदिका क्षिप्रा वेत्रवती महासुर नदी, ख्याता गया गंडकी पूर्णा पूर्ण जलैः समुद्र सरिता, कुर्यातसदा मंगलम राजा भीमक रुख्मिणीस नयनी, देखोनी चिंता करी ही कन्या सगुणा वरा नृपवरा, कवणासि म्यां देईजे आतां एक विचार कृष्ण नवरा, त्यासी समर्पू म्हणे रुख्मी पुत्र वडील त्यासि पुसणे, कुर्यात सदा मंगलम लाभो संतति संपदा बहु तुम्हां, लाभोतही सद्गुण साधोनि स्थिर कर्मयोग अपुल्या, व्हा बांधवां भूषण सारे राष्ट्र्धुरीण हेचि कथिती कीर्ती करा उज्ज्वल गा गार्हस्थाश्रम हा तुम्हां वधुवऱां देवो सदा मंगलम आली लग्नघडी समीप नवरा घेऊनि यावा घरा गृह्योत्के मधुपर्कपूजन करा अन्तःपटाते धारा दृष्टादृष्ट वधुवरा न करितां, दोघे करावी उभी वाजंत्रे बहु गलबला न करणे, लक्ष्मीपते मंगलम संकलक : उपेंद्र चिंचोरे मंगलाष्टके मराठी लिरिक्स - Ma

तेरी इक झलक के श्याम मुझे दीदार हो जाए लिरिक्स - Teri Ek Jhalak Ke Shyam Mujhe Didar Ho Jaye Lyrics

चित्र
तेरी इक झलक के श्याम मुझे दीदार हो जाए लिरिक्स  तेरी इक झलक के श्याम मुझे दीदार हो जाए, तेरी चोकठ पे दम निकले इतना बस प्यार मिल जाए, प्यार मिल जाए तेरा दीदार मिल जाए, तेरी चोकठ पे दम निकले इतना बस प्यार मिल जाए, तेरी किरपा जब से मुझपे हुई है मेरा अन दाता श्यामा इक बस तू ही है, तेरा साथ छुटा तो मैं मर जाऊगा, तेरा प्यार मिलता रहे हर साल आऊगा, तू करदे कर्म इतना जीवन साकार हो जाए, तेरी चोकठ पे दम निकले इतना बस प्यार मिल जाए, खाटू जैसे पावन धाम पे सब को बुलाता है उनका बेडा पार करे जो सचे मन से ध्याता है, मैं भी हु आया दर तेरे मुझको भी तारो, किस्मत सवारी सब की मेरी भी सवारो, करू मैं क्या जो विनती मेरी सवीकार हो जाए , तेरी चोकठ पे दम निकले इतना बस प्यार मिल जाए, तेरी प्यारी सूरत श्याम मन में समाई है मेरी बिगड़ी किस्मत बाबा तूने ही बनाई है मेरे जीवन में खुशियाँ आई तेरे दम से तेरा ही नाम ज्पुगा तन मन धन से, विक्की शर्मा को बस तेरा दीदार हो जाए तेरी चोकठ पे दम निकले इतना बस प्यार मिल जाए, तेरी इक झलक के श्याम मुझे दीदार हो जाए - Teri Ek Jhalak Ke Shyam Mujhe Didar Ho Jaye Bhajan Lyrics Song : S

बंगला चाहिए न मुझको गाडी चाहिए लिरिक्स - Bangla Chahiye Na Mujhe Gadi Chahiye Lyrics

चित्र
बंगला चाहिए न मुझको गाडी चाहिए लिरिक्स बंगला चाहिए न मुझको गाडी चाहिए मेंहंगा वाला सूट ना ही साडी चाहिए पूछो तो सही मुझको क्या चाहिए राधा संग श्याम छवि प्यारी चाहिए मुझको मेरे बांके बिहारी चाहिए बंगला चाहिए न मुझको गाडी चाहिए जमाने ने मुझको दिए गम हजार  रोता रहा पर न मिल पाया प्यार चोकठ पे तेरी मैं अब आ गया लगता है जैसे मुकाम आ गया दीन हु मैं बड़ा देर न लगाइए मुझको मेरे बांके बिहारी चाहिए बंगला चाहिए न मुझको गाडी चाहिए मुरली अधर काँधे कमली पड़ी राधा तुम्हारे है संग में खड़ी कंन कंन में ब्रिज के तेरा बास है दर्शन की दिल में जगी प्यास है जोशी है नादान इसको भी स्मजाईये मुझको मेरे बांके बिहारी चाहिए बंगला चाहिए न मुझको गाडी चाहिए बंगला चाहिए न मुझको गाडी चाहिए - Bangla Chahiye Na Mujhe Gadi Chahiye Bhajan Lyrics Title Song :- Mujhko Mere Banke Bihari Chahiye  Singer :- Rajiv Joshi Lyrics :- Rajeev Joshi ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन सा

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं