संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्याम बाबा ने बुलाया है लिरिक्स - Shyam Baba Ne Bulaya Hai Lyrics

चित्र
श्याम बाबा ने बुलाया है लिरिक्स श्याम बाबा ने बुलाया है हमको तो जाना है हम पागल प्रेमियों का खाटू में ठिकाना है....... मेरे श्याम बुलाये जिसे वो लोग निराले हैं हम क्यूं ना इतरायें हम खाटू वाले हैं खाटू की धरती पे जीवन ये बिताना है....... दुनिया में ना जन्नत में जो नज़र खाटू का टीनो लोकों में बाजे डंका मेरे श्याम बाबा का खाटू कि राज में मुझे बन राज मिल जाना है....... कोई चिंता सताए ना डर श्यामा बाबा जी के प्रायों को श्याम करते हैं जिसकी फ़िकर ना लगती नज़र उसको विकास को चौखट पे जीना मर जाना है Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Shyam Baba Ne Bulaya Hai   Singer:- Mahamandleshwar Shri Vikas Das Ji Maharaj   Lyrics  :-Mahamandleshwar Shri Vikas Das Ji Maharaj ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधा...

जबसे सांवरे तुमको पाया है लिरिक्स - Jabse Saware Tumko Paya Hai Lyrics

चित्र
जबसे सांवरे तुमको पाया है लिरिक्स तर्ज – आने वाला पल जबसे सांवरे तुमको पाया है,  गम का अंधेरा दूर हुआ है,  सुख का सवेरा आया है,  जबसे साँवरे तुमको पाया है। मीरा सा प्रेम ना कर्मा सा भाव है,  फिर क्यूँ तेरा प्रभु मुझसे लगाव है,  सीने से लगा के प्यार लूटा के,  अपना मुझे बनाया है,  जबसे साँवरे तुमको पाया है। बदली है श्याम ने मेरी लकीर वो,  राजा बना दिया दर के फकीर को,  जग है छलावा श्याम के अलावा,  सबसे ही धोखा खाया है,  जबसे साँवरे तुमको पाया है । दुनिया की हर खुशी झोली में डाल दी,  ‘माधव’ ने मुझपे की किरपा कमाल की,  दुख की घड़ी में गम की झड़ी में, हँसना मुझे सिखाया है,  जबसे साँवरे तुमको पाया है। जबसे सांवरे तुमको पाया है,  गम का अंधेरा दूर हुआ है,  सुख का सवेरा आया है,  जबसे साँवरे तुमको पाया है। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Jabse Saware Tumko Paya Hai   Singer:-Ginny Kaur   Lyrics  :-Abhishek Sharma Madhav ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के...

जबसे मिला है तेरा द्वार लिरिक्स - Jabse Mila Hai Tera Dwar Lyrics

चित्र
जबसे मिला है तेरा द्वार लिरिक्स जबसे मिला है तेरा द्वार जीवन में अब खुशियां हैं आई रंग तेरी रीत का , रंग तेरी प्रीत का रंग तेरी जीत का है लाये रंग तेरी रीत का रंग तेरी पीरट का जीवन में अब खुशियां हैं आई तुझ बिन सूना था मेरा संसार दूर हुई मेरी तन्हाई जबसे मिला है तेरा द्वार जीवन में अब खुशियां हैं आई याद है मुझे वो दिनअपने ही गैर हुए थे तोड़े थे सारे सपने मैं संजोये हुए थे सांवरे सुनले मेरी डोर है तेरे हवाले सांवरे सांवरे अब आकाश की आँख भर आई अब मुझे देना है उन्हें जवाब तूने मेरी हिम्मत बढ़ाई जबसे मिला है तेरा द्वार जीवन में अब खुशियां हैं आई Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Jabse Mila Hai Tera Dwar   Singer:- Aakash Sharma   Lyrics  :-Aakash Sharma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग...

भावों के भूखे हैं भगवन बस भाव से ही आते हैं लिरिक्स - Bhav Ke Bhuke Hai Bhgwan Bas Bhav Se Hi Aate Hai Lyrics

चित्र
भावों के भूखे हैं भगवन बस भाव से ही आते हैं लिरिक्स श्री श्याम नाम की ज्योत जगा जो श्याम से लौ लगाते हैं खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं श्री श्याम...श्री श्याम.........श्री श्याम भावों के भूखे हैं भगवन बस भाव से ही आते हैं त्याग के मेवा दुर्योधन का साग विदुर घर खाते हैं ध्रुव प्रह्लाद या जामिल को ये पल में पार लगाते हैं खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं श्री श्याम नाम की ज्योत जगा .............. विश्वास नहीं है गर तुझको एक बार बुला कर देख ज़रा कर्मा मीरा और द्रोपदी नरसी ने बुलाया जिस तरह अपने भक्तों की आँखों में ये आंसू देख ना पाते हैं खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं श्री श्याम नाम की ज्योत जगा .............. होगी नहीं कभी हार तेरी ये हारे का सहारा है छोड़ सिंहासन दौड़ पड़ा जब सुदामा ने पुकारा है दिलबर पंकज और पार्थ कहे जो हर पल कृपा बरसाते हैं खाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं श्री श्याम नाम की ज्योत जगा Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Bhav Ke Bhuke Hai Bhgwan Bas Bhav Se Hi Aate Hai   Singer:- Pankaj Kumar Baid   Lyrics  :...

हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की लिरिक्स - Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics

चित्र
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की लिरिक्स हर वक़्त वजह ना पूछो मेरे मुस्काने की हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की मुस्कान प्यारी मैंने सांवरे से पाई यही तो है श्याम नाम की साँची कमाई कीमत तुम क्या जानो अनमोल ख़ज़ाने की हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की पतझड़ सा जीवन अब तो हरा और भरा है रवि की तरह लाखों का जीवन तरा है चढ़ी खुमारी इसको अब श्याम तराने की हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की श्याम सहारा भक्तों का प्यारा लीले की सवारियां दीनो का ये दास कन्हैया करता रखवारियाँ खाटू बुलाता प्यार लुटाताभक्तों पे करता मेहरबानियां दीनो की ये करता रखवारियाँ देखो तो जाके एक बार खाटू का मौसम कसम से कहोगे जीवन हो गया रोशन नहीं ज़रूरत मुझको ज़्यादा फरमाने की करो तैयारी तुम भी संग में खाटू जाने की हर वक़्त वजह ना पूछो Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki   Singer:- Aamir Ali (Khatu Dham), Ravi Sharma   Lyrics  :-Ravi Sharma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्ण...

रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से लिरिक्स - Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics

चित्र
रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से लिरिक्स तेरी रहमत का है बोझ इतना  जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँ मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ  तेरी चौखट पे आने के काबिल नहीं हूँ रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से ये सृष्टि पल रही है बाबा तेरी नज़र से रहमत बरस रही है  तेरे हुकुम से बाबा सूरज निकल रहा है तेरे हुकुम से खाटूवाले सूरज निकल रहा है हर शाम ढल रही है बाबा तेरी नज़र से रहमत बरस रही है  तुमसे ही चाँद तारे तुमसे गगन सितारे तुमसे ही चाँद तारे सारे तुमसे गगन सितारे ये हवाएं बह रही हैं बाबा तेरी नज़र से रहमत बरस रही है  दरिया दया का तुम हो खुशियों का तुम चमन हो करुणा निकल रही है, बाबा तेरी नज़र से रहमत बरस रही है  ब्राह्मण का है ये कहना बस इतना ध्यान देना ब्राह्मण का है ये कहना बाबा बस इतना ध्यान देना मेरी नाव चल रही है बाबा तेरी नज़र से रहमत बरस रही है Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se   Singer:- Akhilesh Dadhich   Lyrics  :-Govinday Namo Namah ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश ज...

मेरा खाटू से बुलावा आएगा लिरिक्स - Mera Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics

चित्र
मेरा खाटू से बुलावा आएगा लिरिक्स मेरा खाटू से बुलावा आएगा श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा सबको देखूं मैं खाटू जाते हुए जाकर के दुखड़े मिटाते हुए दुःख मेरा भी समझ प्रभु आएगा श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा मेरा खाटू से बुलावा आएगा श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा हार गया अब सम्भालो मुझे खाटू में अपने बुला लो मुझे हारे को सहारा मिल जायेगा श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा मेरा खाटू से बुलावा आएगा श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा अवगुण है हज़ारों ये जाने भरत बालक हम तेरे तू है मेरा जनक मेरी नैया को किनारा मिल जायेगा श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा मेरा खाटू से बुलावा आएगा श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Mera Khatu Se Bulawa Aayega   Singer:- Bharat Sharma   Lyrics  :-Bharat Sharma ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गी...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 साईं बाबा भजन40 दादाजी धुनिवाले भजन37 आरती35 भजन लिस्ट35 गौळण31 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति23 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन21 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं