रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से लिरिक्स - Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics

रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से लिरिक्स

तेरी रहमत का है बोझ इतना 
जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँ
मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ 
तेरी चौखट पे आने के काबिल नहीं हूँ

रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से
ये सृष्टि पल रही है बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है 

तेरे हुकुम से बाबा सूरज निकल रहा है
तेरे हुकुम से खाटूवाले सूरज निकल रहा है
हर शाम ढल रही है बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है 

तुमसे ही चाँद तारे तुमसे गगन सितारे
तुमसे ही चाँद तारे सारे तुमसे गगन सितारे
ये हवाएं बह रही हैं बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है 

दरिया दया का तुम हो खुशियों का तुम चमन हो
करुणा निकल रही है, बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है 

ब्राह्मण का है ये कहना बस इतना ध्यान देना
ब्राह्मण का है ये कहना बाबा बस इतना ध्यान देना
मेरी नाव चल रही है बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se

 Singer:- Akhilesh Dadhich

 Lyrics  :-Govinday Namo Namah

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics