जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा लिरिक्स - Jaha Le Chaloge Vahi Mai Chalunga Lyrics
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा लिरिक्स जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा, जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा । ये जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे, तुम्ही मेरे सर्वस्व, तुम्ही प्राण प्यारे, तुम्हे छोड़कर नाथ, किससे रहूँगा । जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा, जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥ दयानाथ दयानिधि, मेरी अवस्था, तेरे ही हाथो में, मेरी व्यवस्था, कहना होगा जो भी, तुमसे रहूँगा । जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा, जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥ ना कोई शिकायत, ना कोई अर्जी, कहलो करालो, जो तेरी मर्जी, सहाओगे जो भी, हंस के सहूँगा । जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा, जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥ जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा, जहाँ नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी लिरिक्स सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स हमने आँगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगे भगवान लिरिक्स Shri Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song Song :- Jaha Le Chaloge Vahi Mai Chalunga Singer:- Pujya Rajan Ji maharaj Lyrics :- ऐसे ...